बगरू विधानसभा मे RLP की जबरदस्त लहर , गठबंधन के बाद विधानसभा मे बिगड़ रहा अन्य पार्टियों का समीकरण

जयपुर। बगरू विधानसभा सीट एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व है। इलाके के लोकप्रिय नेता तारांचद रैगर बीजेपी और कांग्रेस के चुनावी समीकरणों को बिगाड़ सकते हैं। जातीय समीकरणों की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में एससी और ओबीसी वोटर्स की संख्या काफी है। ऐसे में आरएलपी अगर ताराचंद रैगर को अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो यह सीट आरएलपी के पक्ष में जाने की संभावना काफी अधिक है।

जनरल वोटर्स में भी ताराचंद लोकप्रिय हैं। सूत्रों के अनुसार प्राप्त खबर की माने तो आरएलपी ने तारांचद को यहां से अपना प्रत्याशी बनाने की पूरी तरह से योजना बना ली है। उम्मीद है आज ही लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें राजस्थान के अन्य क्षेत्रों के साथ ही बगरू सीट के प्रत्याशी की घोषणा की जानी है। फिलहाल गंगा देवी वर्मा इस क्षेत्र से विधायक हैं। बीजेपी ने कैलाश वर्मा को मैदान में उतारा है

एससी के लिए रिजर्व है बगरू सीट

बगरू विधानसभा सीट एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व है। क्षेत्र के लोकप्रिय नेता तारांचद रैगर बीजेपी और कांग्रेस के चुनावी समीकरणों को बिगाड़ सकते हैं। जातीय समीकरणों की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में एससी और ओबीसी वोटर्स की संख्या काफी है। ऐसे में आरएलपी अगर ताराचंद रैगर को अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो यह सीट आरएलपी के पक्ष में जाने की संभावना काफी अधिक है।

सूत्रों के अनुसार प्राप्त खबर की माने तो आरएलपी ने तारांचद को यहां से अपना प्रत्याशी बनाने की पूरी तरह से योजना बना ली है। उम्मीद है आज ही लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें राजस्थान के अन्य क्षेत्रों के साथ ही बगरू सीट के प्रत्याशी की घोषणा की जानी है। फिलहाल गंगा देवी वर्मा इस क्षेत्र से विधायक हैं। बीजेपी ने कैलाश वर्मा को मैदान में उतारा है।

एससी- ओबीसी गठजोड़ से ताराचंद को फायदा

विधानसभा क्षेत्र में 22.97 प्रतिशत एससी और बड़ी संख्या में ओबीसी वोटर्स हैं। आरएलपी से जाट समुदाय पूरी तरह से जुड़ा हुआ है और एससी कैटेगरी से खुद ताराचंद आते हैं। ऐसे में जातीय समीकरण के आधार पर ताराचंद को फायदा पहुंचा रहे हैं। स्थानीय निवासी उम्मीद जता रहे हैं कि ताराचंद को आरएलपी अपना उम्मीदवार बनाती है विजेता की दौड़ बीजेपी- कांग्रेस के बीच ना होकर आरएलपी और बीजेपी या कांग्रेस के बीच होगी।

मौजूदा विधायक के खिलाफ क्षेत्रवासियों में आक्रोश

बगरू विधानसभा क्षेत्र जन समस्याओं से लिप्त है। टूटी सडकें, सीवरेज, कॉलोनियों की सफाई, बीसलपुर बांध का पानी, बिजली इत्यादि समस्याएं लगातार मुद्दे बने हुए हैं।

लोगों की विधायक तथा मुख्य पार्टियों के नेताओं को लेकर आक्रोश दिखाई दिया। लोगों को कहना था कि हर बार जो भी नेता आता है विकास को लेकर बडी-बडी बातें करता है। विकास कार्य की बात तो दूर, चुनाव जीतने के बाद 5 सालों तक क्षेत्र में दिखाई भी नहीं पडते हैं।

बगरू निवासी भरत यादव कहना है कि बगरू विधानसभा क्षेत्र को बीसलपुर बांध का पानी मिलने की घोषणा की गयी थी जो अभी तक पूरी नहीं हुई। सरकार द्वारा बजट में घोषणा भी हो चुकी है। हमारे आस-पास के गांवों की सडकों की हालात बहुत ही खराब हैं। कईं बार ग्रामीणों ने अधिकारियों और नेताओं से कईं बार मांग की है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles