जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ’’क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर एवं मानसरोवर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक एंव गांजा तस्करी की तस्करी करने वाली दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित महिलाओं के कब्जे से 05.40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा 478 ग्राम सहित मादक पदार्थ की बिक्री राशि 8, लाख 88 हजार 600 रुपये बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपित महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर में चलाए जा रहे ऑपरेशन ’’क्लीन स्वीप’’ अभियान के तहत सीएसटी ने ट्रांसपोर्ट नगर एवं मानसरोवर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक एंव गांजा तस्करी की तस्करी करने वाली महिला महिला तस्कर सावत्री सांसी (45) निवासी संगम विहार नई दिल्ली हाल वैदपुरी कॉलोनी कच्ची बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर और प्रेमा सांसी (35) निवासी इन्द्रा कॉलोनी फतेहपुर जिला सीकर हाल मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार कर 05.40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा 478 ग्राम सहित मादक पदार्थ की बिक्री राशि 8, लाख 88 हजार 600 रुपये बरामद किए गए है।
गिरफ्तार महिला आरोपिता सावत्री सांसी अवैध मादक पदार्थ गांजा एंव स्मैक बेचने का काम करती है। जिससे पूछताछ में सामने आया कि उसकी भाभी रति सांसी किसी व्यक्ति से चार-पांच दिन पहले भारी मात्रा में स्मैक खरीदकर लाई थी, जिसको वह छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर घर के आसपास में रहने वाले ग्राहकों को बेचती है वहीं उसकी भाभी रति सांसी अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं गांजा कहा से लेकर आती है इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है।
गिरफ्तार महिला आरोपित प्रेमा सांसी अपना घर खर्चा चलाने के लिये अवैध मादक पदार्थ गांजा की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आसपास रहने वाले ग्राहकों एवं मजदूर वर्ग को बेचना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपित महिलाओं से मादक पदार्थ स्मैक एवं गांजा खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।