जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस (Transport Nagar Police) ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट (Arms act) के मामले में पांच साल से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव (Deputy Commissioner of Police Jaipur East Gyanchand Yadav) ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस (Transport Nagar Police) ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में मामले में पांच साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी विजय गौतम और प्रेमा उर्फ प्रेमचंद को गिरफ्तार किया गया है और दोनों ही आरोपित हरियाणा के रहने वाले है।