जयपुर। आबकारी विभाग ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले माफियाओं पर नकेल कसने के लिए एक्शन मोड में आ गई है। साथ ही शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिसके चलते बुधवार देर रात को दौलतपुरा आबकारी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है और साथ ही दो शराब तस्करों को धर-दबोचा है।
बताया जा रहा है कि ट्रक में चूने के कट्टों के नीचे अवैध शराब को छिपाकर लाया गया था। पकड़े गए दोनों तस्करों ने पूछताछ में शराब हरियाणा से गुजरात ले जाना सामने आया है। आबकारी थाना पुलिस गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। दौलतपुरा आबकारी थाना प्रहराधिकारी (पीओ) रामकरण यादव ने बताया कि अवैध शराब तस्करी में आरोपी परमजीत (27) और सुखचेन (47) निवासी सोनीपत (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है।
ट्रक में विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की 315 पेटियां रखी मिली। जिसकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है। आबकारी थाना प्रहराधिकारी रामकरण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब से भरा हुआ ट्रक गुजरात जा रहा है। सूचना पर आबकारी दौलतपुरा कोटड़ा थाना पुलिस अलर्ट हो गई। दौलतपुरा टोल के पास आबकारी टीम ने नाकाबंदी की। जहां बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे टीम को एक ट्रक आते हुए दिखाई दिया।
आबकारी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रुकवाया और पूछताछ की तो चालक ने घबरा गया। संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो शक हुआ। इस पर आबकारी टीम ने ट्रक को खोलकर देखा तो ट्रक में चुने पाउडर के कट्टे भरे हुए थे। जिन्हें हटाकर देखा तो हरियाणा निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब मिली है। पूछताछ सामने आया कि यह शराब हरियाणा से गुजरात ले जाना स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह शराब कहां पहुंचाई जानी थी।