जयपुर। जालूपुरा थाना पुलिस,मानव तस्करी विरोधी यूनिट उत्तर,प्रयास संस्था और समरस भारत सेवा संस्थान की संयुक्त कार्रवाई करते हुए चूडी कारखाने से चार बालश्रमिकों को मुक्त करवाया गया है। जिसमें तीन नाबालिग लडकियां और एक नाबालिग बालक बताया जा रहा है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित देर रात तक इन बालश्रमिकों से चुडी बनवाने का काम करवाते थे। जिन्हे आरोपित 15-15 हजार रूपये एडवांस देकर बिहार से जयपुर लाया गया था।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सिविल राइट्स एवं एएचटी) राजस्थान जयपुर की ओर से चलाए जा रहे अभियान स्टॉर्म मेकर-सैकंड के अन्तर्गत जालूपुरा थाना पुलिस,मानव तस्करी विरोधी यूनिट उत्तर,प्रयास संस्था और समरस भारत सेवा संस्थान की संयुक्त कार्रवाई करते हुए चूड़ी कारखाने से चार बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया है।
जिसमें तीन नाबालिग लडकियां और एक नाबालिग बालक है। साथ ही बाल श्रमिकों से काम करवाने वाले मोहम्मद कादिर हुसैन निवासी चंदन पट्टी संकरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा इस मामले में खातून बेगम की तलाश की जा रही है। जो 15-15 हजार रूपये एडवांस देकर इन नाबालिकों को बिहार से जयपुर लाकर चूडी कारखाने में काम पर लगा दिया।