जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाली एक गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के तीन शातिर वाहन चोरों को धर-दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने दस चोरी के दुपहिया वाहन जब्त किए गए है। आरोपित नशा करने के आदि है और जिनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी के मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाली एक गैंग का खुलासा करते हुए गैंग शातिर बदमाश प्रवीण चौधरी उर्फ नितिन निवासी पलवल जिला पलवल हरियाणा,आशु गुर्जर उर्फ रवि निवासी बांदीकुई जिला दौसा हाल प्रताप नगर और प्रकाश चौधरी उर्फ विपिन निवासी पलवल जिला पलवल हरियाणा हाल प्रताप नगर को गिरफ्तार कर उनके पास से दस चोरी के वाहन जब्त किए गए है। आरोपियों ने पूछताछ में मालपुरा गेट,प्रताप नगर, रामनगरिया,मुहाना सहित अन्य थाना इलाकों से एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।