जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की फुलेरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गई चार दुपहिया वाहन जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ.राजीव पचार ने बताया कि फुलेरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर सीताराम मीणा निवासी नावा जिला कुचामन डीडवाना को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही इस वारदात में लिप्त एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चुराई गई चार दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।