जयपुर। जलझूलनी एकादशी पर गोनेर श्री लक्ष्मी जगदीश जी महाराज के यहां मंगलवार को मेले का आयोजन हुआ। यहां मंगलवार सुबह से ही मंदिर में जगदीशजी महाराज के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। मेले में जयपुर के अलावा दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, टोंक सहित कई जिलों के श्रद्धालु जगदीश महाराज के दर्शनों के लिए पहुंचे।
दोपहर बाद भगवान जगदीशजी महाराज को पालकी में विराजमान कर शोभायात्रा के रूप में जगन्नाथ सरोवर तक लाया गया। यहां नौका विहार की परंपरा निभाकर आरती की गई। गोनेर जगदीशजी मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं महन्त हनुमान दास ने बताया कि भगवान जगदीशजी को मंगलवार शाम नौका विहार के लिए मंदिर प्रांगण से पालकी में विराजमान कर शोभायात्रा के रूप में जगन्नाथ सागर तक ले जाया गया।
शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान जगदीशजी को पालकी में विराजमान कर बैण्डबाजे के साथ भजन मण्डलियां, सजे-धजे घोड़ों के साथ स्थानीय विद्यालयों तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं की झांकियां रही। व्यायाम शाला के स्वयंसेवकों ने कई करतब दिखाए।