जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में यू ट्यूब वीडियो के लिंक देकर लाइक- शेयर करने के नाम पर मुनाफे का झांसा देकर एक महिला से करीब साढ़े पांच लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि राधा विहार महेश नगर निवासी निहारिका जैन ने मामला दर्ज करवाया है कि जालसाज ने एक मैसेज कर टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन करवाया। उसे यू ट्यूब वीडियो के लिंक देकर लाइक- शेयर करने के नाम पर मुनाफे का झांसा दिया। जालसाज ने न्यूयॉर्क शेयर मार्केट का एक फर्जी ग्रुप बना कर उसमें भी जोड़ लिया। आरोप है इसके बाद जालसाज ने करीब साढ़े पांच लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Advertisement -