जयपुर l राजधानी जयपुर में गत 18 नवंबर से विश्व एएमआर सप्ताह (एंटी बायोटिक रेसिस्टेन्स वीक) मनाया जा रहा है। सप्ताह का आयोजन आगामी 24 नवम्बर तक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि अनावश्यक एंटीबायोटिक दवाइयां का सेवन करना सेहत पर भारी पड़ रहा है। विश्व एएमआर सप्ताह के अन्तर्गत चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले रोगियों को अधिक एंटी बायोटिक लेने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अधिक मात्रा में एंटीबायोटिक का उपयोग करने पूरी अवधि तक नहीं लेने, एंटीबायोटिक की आवश्यकता नहीं होने पर भी लेने से शरीर में एंटी माइक्रोबॉयल रेजिस्टेंस हो सकता है।
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य ) जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान जिले के चिकित्सकों, एएनएम व आशाओं को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्कूलों में बच्चों को भी सेहत और दवाइयों के प्रयोग आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है।