जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में श्री गलता पीठ अन्तर्गत रामानुज वेदान्त गुरुकुल के विद्यार्थियों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया।
श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता पीठ के अन्तर्गत एवं द्वारा संचालित रामानुज वेदान्त गुरुकुल के विद्यार्थियों का गलतापीठाधीश्वर स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। इसके पश्चात गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज द्वारा समस्त विद्यार्थियों को शंख चक्रांकित कर पंचसंस्कार दीक्षा दी गई।
यज्ञपवीत संस्कार का कार्यक्रम वैदिक विधि द्वारा गुरुकुल के प्राचार्य बालमुकुंद , पंडित दिनेश सहित अन्य विद्वानों द्वारा संपन्न कराया गया। तदोपरान्त परंपरा का निर्वहन करते हुए अवधेशाचार्य जी महाराज द्वारा नवसमाश्रितों को भगवत शरणागति कराई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।