जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर एक युवक से 70 हजार रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। पीडित का आरोप है कि एक महिला ने काम के बहाने घर बुलाकर उसे बंधक बना या और फिर पैसे नहीं मंगवाने पर साथियों के साथ मिलकर लात-घुसों से पीटा। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स सांगानेर निवासी 35 वर्षीय एक युवक ने मामला दर्ज करवाया है िकवह सांगानेर इलाके में ठेला लगवाकर उसको किराए पर देने का काम करता है। करीब सप्ताह भर पहले एक महिला ने उसे फोन कर ठेला किराए पर लेने की कहा। उसके बाद से महिला उससे दोस्ती के लिए मोबाइल पर चेट करने लगी। कुछ दिन पहले महिला ने फोन कर ठेला लेने की बात कहकर पता देकर घर बुलाया। मिलने जाने पर गेट बजाते ही 40 वर्षीय एक महिला ने गेट खोलकर उसे अंदर बुला लिया।
इसके बाद कमरा अंदर से लॉक करते ही एक लड़का-लड़की भी आ गए। महिला ने उसके गले पर चाकू लगा दिया और साथ ही लड़के ने बेसवॉल का डंडा उठाते हुए तीनों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की। जबरन कपड़े खुलवाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। रुपए नहीं मंगवाने पर उससे मारपीट की। किसी तरह पीड़ित ने 70 हजार रुपए देने के बाद आरोपियों के चंगुल से निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।