May 7, 2025, 2:38 am
spot_imgspot_img

25 गुड सेमेरिटन मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत 10-10 हजार रुपयों की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

जयपुर। भांकरोटा में हुए भीषण सड़क हादसे और आगजनी के दौरान बहादुरी दिखाने वाले 25 गुड सेमेरिटन को मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत 10-10 हजार रुपयों की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इन साहसी नागरिकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना घायलों की जान बचाई और प्रशासन के पहुंचने से पहले ही राहत कार्य शुरू कर दिया।

मौत के मुंह से लोगों को निकाला

20 दिसंबर 2024 को जयपुर-अजमेर हाईवे पर देहली पब्लिक स्कूल के पास एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एलपीजी गैस टैंकर और कंटेनर की टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए आग में फंसे लोगों को बचाना शुरू किया। किसी ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, तो किसी ने कंबल और कपड़ों से जलते लोगों की आग बुझाई। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने भी बहादुरी दिखाते हुए आग बुझाने के उपकरणों का इस्तेमाल कर बड़ी तबाही टाल दी।

राजस्थान पुलिस और सरकार ने किया सम्मानित

घटनास्थल पर हुई अफरा तफरी के बीच इन गुड सेमेरिटन की पहचान करना आसान नहीं था। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम कार्यालय ने 6 सदस्यीय टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज और लोगों से बातचीत कर इन नायकों की पहचान की। बाद में राजस्थान पुलिस के महानिदेशक ने पुलिस मुख्यालय में सभी 25 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, उनके इस साहसिक कार्य को एक बुकलेट और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया गया।

राजस्थान पुलिस ने भी इन नायकों की सराहना करते हुए उनके कार्यों को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रचारित किया। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत इन 25 में से 23 गुड सेमेरिटन को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई, जबकि दो एंबुलेंसकर्मियों को योजना के दायरे में नहीं आने के कारण यह राशि नहीं मिल पाई।

सड़क पर किसी की मदद करने से न डरें, मिलेगा सम्मान

राजस्थान सरकार की यह योजना सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वालों को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि उनके बहादुरी भरे कार्यों को सम्मान भी दिलाती है। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त ने आम जनता से अपील की कि किसी भी दुर्घटना के समय घायलों की मदद करने से न हिचकिचाएं। किसी भी प्रकार की कानूनी अड़चन नहीं आएगी, बल्कि उन्हें सरकार और प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस घटना ने यह साबित कर दिया कि मानवता आज भी जिंदा है और जयपुर के ये नायक समाज के लिए प्रेरणा हैं। यदि हम सब मिलकर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं, तो सड़क हादसों में कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। ष्आपका एक कदम, किसी की जिंदगी बचा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles