राजस्थानी फिल्म भरखमा का प्रीमियर आज ईपी मिराज में

0
153

जयपुर। राजस्थानी फिल्म भरखमा आज देशभर में रिलीज हो रही है। इसका प्रीमियर आज जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित ईपी मिराज में शाम छह बजे आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी मौजूद रहेंगी। इस दौरान फिल्म की पूरी टीम श्रवण सागर के नेतृत्व में दीया कुमारी का स्वागत करेंगे। इस फिल्म को सोनी सांवता एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है।

जिसका निर्देशन एस सागर ने किया है और इसका लेखन आईएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने किया है। फिल्म का संपादन अमित ओझा ने किया है। इसके गीत धनराज दाधीच ने लिखे हैं। इसमें श्रवण सागर कल्याण, अंजलि राघव, राजवीर गुर्जर, साहिल चंदेल, गरिमा कपूर, जीतेन्द्र चावड़ी, निक्स बोहरा, राज केसोट ,अजय यादव मुख्य भूमिका में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here