जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पापों का घड़ा भर गया है, अब सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने का वक्त आ गया ।
खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के मालिक श्री गोविंद देव जी के 100 करोड़ रुपए भाजपा सरकार ने फिल्मी सितारों के नाच गाने देखने चिकन ,मटन और शराब की पार्टी में आईफा अवार्ड समारोह में बर्बाद कर दिए। कांग्रेस पार्टी जयपुर की सड़कों पर आंदोलन करेगी ।
ठाकुर गोविंद देव जी के 100 करोड़ रुपए भाजपा सरकार कृष्णायन कॉरिडोर के रद्द कर चुकी है । यदि यह पैसे मंदिर के विकास के लिए 7 दिन में सरकार ने नहीं दिए तो जयपुर की सड़कों पर जनता को साथ में लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
जयपुर के सभी वार्डों में सरकार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा के पाठ होंगे । हिंदू ,मुसलमान, सिख, इसाई सभी धर्म के लोग मिलकर धरने प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार को 100 करोड़ रुपए देने के लिए मजबूर करेंगे। कांग्रेस की मीटिंग में जिला अध्यक्ष आर आर तिवारी, प्रभारी रूबी खान, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, रोहिताश सिंह चौहान सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।