जयपुर। जालुपुरा थाना इलाके में परिचित युवक द्वारा महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपित अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर पिछले चार साल तक देहशोषण करता आ रहा है। इस संबंध में थाने में पीड़ित महिला ने आरोपित परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके की रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि परिचित होने के कारण आरोपित से उसकी बातचीत थी। आरोप है कि दिसम्बर-2021 में आरोपी ने धोखे से मिलने के बहाने बुलाया। मिलने जाने पर कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया।
नशे की हालत में आरोपी उसे जालूपुरा स्थित एक होटल में ले जाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में बना लिए। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर देह शोषण करने लगा। पिछले चार साल तक ब्लैकमेल कर देह शोषण करता रहा। विरोध कर बात मानने से मना करने पर अश्लील वीडियो को रिश्तेदारों को वायरल कर दिया। इसका पता चलने पर पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया।