महिला बाल विकास अधिकारी (उप निदेशक) और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
52
Child Development Officer (Deputy Director) and Additional Administrative Officer arrested taking bribe
Child Development Officer (Deputy Director) and Additional Administrative Officer arrested taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी)की कोटा टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जिला झालावाड़ के महिला एवं बाल विकास अधिकारी (उप निदेशक) सत्यनारायण नावरिया और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हरिओम रावत को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी कोटा को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके प्राइवेट वाहन कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग झालावाड़ में जनवरी से मई 2025 तक अनुबंधित था।

तत्संबंधित भुगतान का बिल स्वीकृत करने के लिये अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हरिओम रावत एवं कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार देख रहे उप निदेशक महिला एवं बाल विकास अधिकारी झालावाड़ सत्यनारायण नावरिया द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। रिश्वत नहीं देने की स्थिति में परिवादी के विरुद्ध रिकवरी (पुनर्भुगतान) निकाल देने तथा भविष्य में परिवादी का वाहन विभाग में अनुबंधित नहीं करने की धमकी देकर दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी।

जिस पर एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास अधिकारी (उप निदेशक) सत्यनारायण नावरिया और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हरिओम रावत को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here