जयपुर। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव शर्मा ने पुलिस मुख्यालय जयपुर में एक अहम बैठक ली। जिसमें जयपुर पुलिस आयुक्त सहित चारों जिलों के डीसीपी और अतिरिक्त डीसीपी, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में राजधानी जयपुर में दिन-प्रतिदिन बढ़ते ट्रैफिक दबाव, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, ट्रैफिक नियमों के पालन और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि आमजन को राहत मिले।
डीजीपी शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की मुख्य सड़कों, चौराहों और संवेदनशील इलाकों में ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर किया जाए तथा आधुनिक तकनीक और कैमरा निगरानी प्रणाली का अधिकतम उपयोग किया जाए।
साइबर अपराधों पर चिंता जताते हुए डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, समय पर कार्रवाई करना और साइबर सेल की क्षमता को बढ़ाना समय की आवश्यकता है।
इसके अलावा बैठक में महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, आपराधिक गिरोहों की गतिविधियों पर निगरानी, रात्रि गश्त और सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर भी रणनीति पर चर्चा हुई। डीजीपी राजीव शर्मा ने स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए पुलिस को सक्रिय, संवेदनशील और जवाबदेह बनाना आवश्यक है।
बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को क्षेत्रीय चुनौतियों के अनुसार कार्य योजना तैयार कर उसे अमल में लाने के निर्देश दिए गए।