इवेंटस्थान :250 से अधिक इवेंट इंडस्ट्री के दिग्गज—रचनात्मक लोग भविष्य का जश्न मनाने के लिए एक मंच पर आए एक साथ

0
95
Eventspace: Over 250 event industry stalwarts and creative minds come together on one platform to celebrate the future
Eventspace: Over 250 event industry stalwarts and creative minds come together on one platform to celebrate the future

जयपुर। फोरम (फेडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स) द्वारा और ब्लैक रॉक के सहयोग से आयोजित इवेंटस्थान 2025 का 12वां संस्करण फैरमॉंट जयपुर में भव्यता के साथ हुआ। इस अवसर पर भारत भर के 250 से अधिक इवेंट इंडस्ट्री के दिग्गज, रचनात्मक लोग और अग्रणी लोग नवाचार, विरासत और आयोजनों के भविष्य का जश्न मनाने के लिए एक मंच पर साथ आए।

कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत विधिवत दीप पजवलन और जेनिथ डांस कंपनी द्वारा पारम्परिक राजस्थानी डांस फॉर्म्स की एक जीवंत परफॉरमेंस से की गयी। फोरम अध्यक्ष, मोहित माहेश्वरी और जनरल सेक्रेटरी, अजय चौहान ने अपने स्वागत उद्भोधन में कहा “इवेंटस्थान हमेशा सिर्फ एक आयोजन से कहीं बढ़कर रहा है—यह एक ऐसा आंदोलन है जो लोगों, विचारों और नवाचारों को जोड़ता है। इस वर्ष, हमें मनोरंजन और प्रौद्योगिकी के भविष्य को अपनाते हुए राजस्थान की विरासत को उजागर करने पर गर्व है।”

आईफा के सब्बास जोसेफ ने अपने प्रेरक कीनोट एड्रेस में बताया कि भारत की इवेंट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री आज 75 बिलियन डॉलर के आकार ले चुकी है। इस तेजी से बढ़ते सेक्टर में भारत ने दुनिया में चौथा स्थान हासिल किया है और इसमें लगभग 10 मिलियन लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं। यह उद्योग केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रोजगार सृजन, टूरिज़्म को बढ़ावा देने, और भारत की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का माध्यम भी है। सब्बास ने जोर दिया कि आने वाले वर्षों में तकनीक, डिज़ाइन और नवाचार के प्रयोग से भारत इस उद्योग को 100 बिलियन डॉलर तक ले जा सकता है।

एक विशेष सत्र के दौरान जयपुर के इवेंट, गुरु अरशद हुसैन ने मंच संभालते हुए इवेंटस्थान के 12 वर्षों के सफर पर प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह फोरम ने इस यात्रा की शुरुआत की थी और आज यह संगठन केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी पहचान बना चुका है। इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स को फोरम ने एक साझा मंच दिया, जहाँ अनुभव, ज्ञान और नवाचार का आदान-प्रदान होता है। यही कारण है कि आज राजस्थान के इवेंट मैनेजर्स देशभर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट्स संभाल रहे हैं और भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत कर रहे हैं।

“एंटरटेनमेंट ऑन एयर” सत्र में इवेंट इंडस्ट्री में बदलते एंटरटेनमेंट ट्रेंड्स और तकनीकी प्रयोगों पर केंद्रित था। जिसमें आज के दर्शकों की अपेक्षाएँ किस तरह बदल रही हैं और आयोजकों को नए कॉन्टेंट, फॉर्मेट्स और डिजिटल माध्यमों का सहारा लेना पड़ रहा है। विशेषज्ञों ने सत्र के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग, ड्रोन शो, ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल एंटरटेनमेंट के प्रयोगों के उदाहरण साझा किए। साथ ही “ऑन एयर” एंटरटेनमेंट न केवल आयोजनों की पहुँच को बढ़ाता है, बल्कि उन्हें अधिक इंटरएक्टिव और यादगार भी बना सकता है। इस सत्र ने एंटरटेनमेंट के भविष्य की एक झलक दी।

“खतरों के खिलाड़ी” सत्र का उद्देश्य इवेंट्स में थ्रिल और एडवेंचर को शामिल करने की संभावनाओं को उजागर करना था। “खतरों के खिलाड़ी” में प्रस्तुतियों के ज़रिए यह दिखाया गया कि कैसे स्टंट्स, एडवेंचर एक्टिविटीज़ और उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल को जोड़कर दर्शकों के लिए यादगार अनुभव तैयार किए जा सकते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि एडवेंचर-आधारित इवेंट्स का आकर्षण युवाओं और कॉर्पोरेट टीम-बिल्डिंग कार्यक्रमों में तेज़ी से बढ़ रहा है।

इस सत्र ने यह साबित किया कि इवेंट्स केवल सांस्कृतिक या औपचारिक नहीं होते, बल्कि वे मनोरंजन और एड्रेनालिन का संगम भी हो सकते हैं। शाम को फोरम के अवार्ड्स का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें इवेंट मैनेजमेंट में उत्कृष्टता का जश्न मनाया गया, जिसके बाद एक मनोरंजक समारोह का आयोजन भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here