जयपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को संस्थान में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती की स्मृति में किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र की शुरुआत धन्वंतरि वंदना और कुलगीत के साथ हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कमांडेंट सीआरपीएफ मनमोहन सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने की। समारोह में संयुक्त निदेशक प्रशासन जे. पी. शर्मा, खेल समिति अध्यक्ष प्रोफेसर संजय अग्रवाल ओर खेल समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
उद्घाटन संबोधन में कुलपति प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक अनुशासन के लिए भी आवश्यक हैं। उन्होंने मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
मुख्य अतिथि मनमोहन सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं से खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने मेजर ध्यानचंद को भारतीय खेल जगत का प्रेरणास्रोत बताया। तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।