जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “एआई सिस्टम और सतत प्रौद्योगिकियां (IISU-ASSET 2025)” का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
आईआईएस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. टी. एन. माथुर, रजिस्ट्रार डॉ. राखी गुप्ता ने मुख्य अतिथि डॉ. मनप्रीत सिंह मन्ना, कुलपति, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (पूर्व निदेशक, एआईसीटीई, स्वयम्) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने सम्मेलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन उन्नत एआई तकनीकों और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
मुख्य अतिथि डॉ. मनप्रीत सिंह मन्ना ने उद्घाटन भाषण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सतत प्रौद्योगिकी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री की ‘विकसित भारत’ पहल का जिक्र करते हुए छात्रों को ज्ञानार्जन और लेखन कौशल विकसित करने की प्रेरणा दी। साथ ही, उन्होंने महिला शिक्षा के महत्व और समाज में उनके योगदान को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रौद्योगिकी का बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए ताकि हम एआई के स्वामी बने रहें और भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर ग्लोबल नॉलेज रिसर्च फाउंडेशन इंडिया के निदेशक डॉ. अमित जोशी ने सतत भविष्य निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान सम्मेलन की “बुक ऑफ एब्सट्रैक्ट्स” का विमोचन भी किया गया। उद्घाटन सत्र का समापन आईआईएस यूनिवर्सिटी की कंप्यूटर साइंस और आईटी हैड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. रुचि नंदा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।