जयपुर। जयपुर की जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के निदेशक प्रोफ़ेसर ए. बालासुब्रमण्यम को यूके स्थित बर्मिंघम में हिल्स मिलेनियम अवॉर्ड से 12 जुलाई को सम्मानित किया जाएगा। प्रो. बाला को यह अवार्ड यूके बेस्ड प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग डिजाइनर्स की ओर से दिया जाएगा, जो कि इंटरनेशनल लेवल पर डिजाइन के क्षेत्र में विशेष योगदान पर दिया जाता है। इसके साथ ही प्रो.बाला ऐसे पहले भारतीय होंगे जिन्हें ये अवॉर्ड मिलेगा।
उन्हें यह अवार्ड प्रोडक्ट डिजाइन के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए दिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रो. बाला ट्रैक्टर और टॉर्च सरीखे कई प्रोडक्ट के बेहतरीन डिजाइन नामचीन कंपनियों के लिए तैयार कर चुके है एवं वे नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन एवं एनआईआईटी से भी जुड़े रह चुके है। उनका इस पुरस्कार के लिए चयन ग्लोबल लेवल पर भारतीय डिजाइनर्स के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। इससे पहले यह अवार्ड फरारी एफ 430 सरीखी गाड़ियों के डिजाइनर फ्रैंक स्टीफंस जैसे लोगों को मिल चुके है।