नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्डइन ने अपनी पहली ‘सिटीज़ ऑन द राइज़’ सूची जारी की है। इसमें भारत के उन टॉप 10 शहरों को शामिल किया गया है, जहां नौकरियों के अवसर और आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। इस सूची में विशाखापट्टनम (#1), रांची (#2), विजयवाड़ा (#3), नाशिक (#4) और रायपुर (#5) जैसे शहर उभरते हुए नॉन-मेट्रो करियर हब के रूप में सामने आए हैं, जहां प्रोफेशनल विकास के नए रास्ते खुल रहे हैं।
‘सिटीज़ ऑन द राइज़’ लिंक्डइन की पहली लोकेशन-आधारित रैंकिंग है, जो भारत में नियुक्तियों, नई नौकरियों और प्रतिभा की आवाजाही पर आधारित एक्सक्लूसिव डेटा के आधार पर तैयार की गई है।
इस वर्ष हर पांच में से चार भारतीय प्रोफेशनल नई नौकरी की तलाश में हैं। ऐसे में यह सूची यह बताती है कि पारंपरिक बड़े शहरों से इतर किन क्षेत्रों में निवेश बढ़ रहा है और रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। यह लिस्ट टियर-2 और टियर-3 के उन शहरों को रेखांकित करती है जो प्रोफेशनल्स के लिए बेहतर करियर विकल्प बन रहे हैं — फिर चाहे वे स्थान परिवर्तन करना चाहें, किसी नए सेक्टर में प्रवेश करना चाहें या अपने ही शहर में आगे बढ़ना चाहते हों।
निराजिता बनर्जी, लिंक्डइन एक्सपर्ट और भारत की सीनियर मैनेजिंग एडिटर ने कहा, “भारत के आर्थिक बदलाव की असली तस्वीर अब टियर-2 और टियर-3 शहरों में उभर रही है। जीसीसी निवेश, स्थानीय एमएसएमई सेक्टर की तेज़ वृद्धि और ‘विकसित भारत’ का सरकारी विज़न — ये सभी मिलकर छोटे शहरों को करियर की दृष्टि से मजबूत विकल्प बना रहे हैं। इसका मतलब यह है कि अब बहुत से भारतीयों को करियर में आगे बढ़ने के लिए बड़े शहरों का रुख करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि ये 10 उभरते शहर उन्हें उनके अपने घर-शहर में ही नए अवसर प्रदान कर रहे हैं।”
टेक, फार्मा और फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों के टियर-2 और टियर-3 शहरों की ओर रुख करने से ये शहर अब प्रतिभा के लिए नए आकर्षण केंद्र बनते जा रहे हैं। डेटा और एआई के इस दौर में मिराकल सॉफ्टवेयर सिस्टम्स, इंक (विशाखापट्टनम), एचसीएलटेक (विजयवाड़ा, मदुरै), इंफोसिस (विजयवाड़ा), डेटामैटिक्स (नाशिक), और बुल आइटी सर्विसेज़ (मदुरै) जैसी टेक कंपनियां इन शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहे हैं, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को नए मौके मिल रहे हैं। वहीं, डॉ. रेड्डी’ज लैबोरेटरीज़, लॉरस लैब्स लिमिटेड, एलेंबिक फॉर्मास्युटिकल्स लिमिटेड, और सन फॉर्मा जैसी हेल्थकेयर और फार्मा कंपनियां विशाखापट्टनम और वडोदरा में अवसर उत्पन्न कर रही हैं। जबकि एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक रायपुर, आगरा और जोधपुर जैसे शहरों में वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में तेज़ी से विस्तार कर रहे हैं।
उभरते शहरों में बिज़नेस डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग प्रोफाइल की सबसे ज्यादा मांग
‘सिटीज़ ऑन द राइज़’ सूची में शामिल 10 में से 6 शहरों — नाशिक, रायपुर, राजकोट, आगरा, वडोदरा और जोधपुर — में सबसे ज्यादा भर्तियाँ बिज़नेस डेवलपमेंट के क्षेत्र में हो रही हैं। वहीं, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और मदुरै जैसे शहर इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स के लिए प्रमुख अवसरों के केंद्र बनकर उभर रहे हैं। इसके अलावा, सेल्स, ऑपरेशंस और एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में भी टियर-2 और टियर-3 शहरों में अच्छी नौकरियों की उपलब्धता देखी जा रही है।
सरकार बना रही है स्मार्ट सिटीज़ ताकि अपने ही शहर बनें करियर के नए केंद्र
केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से स्थानीय विकास को प्रोत्साहित करने के प्रयास उभरते शहरों की तरक्की में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उदाहरण के लिए, रांची (#2) में स्मार्ट सिटी परियोजनाएं झारखंड के युवाओं के लिए इसे एक लोकप्रिय करियर गंतव्य बना रही हैं। इसी तरह, राजकोट (#6) में बेहतर सड़क संपर्क और शहरी योजना से आर्थिक विकास को गति मिल रही है। छत्तीसगढ़ सरकार का ‘नया रायपुर’ विज़न भी शहर में बुनियादी ढांचे और निवेश के बढ़ते अवसरों को दर्शाता है।
लिंक्डइन की ‘सिटीज़ ऑन द राइज़ 2025’ लिस्ट में शामिल भारत के टॉप 10 उभरते शहरों की पूरी सूची:
- विशाखापट्टनम
- रांची
- विजयवाड़ा
- नाशिक
- रायपुर
- राजकोट
- आगरा
- मदुरै
- वडोदरा
- जोधपुर