जयपुर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने ‘संरक्षण’ के तहत विश्व जल दिवस 2025 के अवसर पर जयपुर में एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य जयपुर के नागरिकों को जल संकट की गंभीरता से अवगत कराना और उन्हें जल संरक्षण के लिए प्रेरित करना था।
जयपुर और पूरे राजस्थान में जल संकट गंभीर रूप से बढ़ रहा है। जल के अत्यधिक उपयोग, प्रदूषण और जल स्रोतों के दुरुपयोग ने इस समस्या को और भी जटिल बना दिया है। ऐसे में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने जल बचाने की आवश्यकता को महसूस करते हुए इस अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने जयपुर शहर के जमना नगर में जागरूक रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जल की बचत, पुनः उपयोग और संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। रैली के दौरान, नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जल का सही उपयोग हमारे भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और प्रत्येक नागरिक को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए।
रैली का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद की प्रांत संयोजिका सुजाता पारिक द्वारा किया गया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का मानना है कि जल के प्रति संवेदनशीलता और इसके संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने से ही हम जल संकट की स्थिति से उबर सकते हैं। संस्थान ने जयपुर वासियों से आग्रह किया कि वे जल को व्यर्थ बहाने के बजाय उसे बचाने की आदत डालें और जल के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें।