एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

0
77

जयपुर। राजधानी जयपुर में बम की धमकियों का ईमेल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बार-बार मिल रही इन धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि हर बार सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई भी विस्फोटक नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर बार पूरी गंभीरता से जांच कर रही हैं। इसी के चलते रविवार को एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई। जिसमें लिखा गया था कि जयपुर एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर विस्फोटक रखा है और जल्दी ही धमाका होगा। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर बिल्डिंग खाली नहीं कराई गई तो सभी लोग मारे जाएंगे। इस धमकी भरे मेल की सूचना मिलते ही जयपुर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

जहां सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वायड और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग और परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की गई। इसके अलावा डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड ने सघन तलाशी अभियान चलाया,लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जहां सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी कि एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर विस्फोटक रखा गया है,जल्द ही धमाका होगा। अगर बिल्डिंग खाली नहीं कराई तो सभी लोग मारे जाएंगे। वहीं ईमेल मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वायड , सिविल डिफेंस सहित डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड ने एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग और परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की गई।

किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं इस दौरान किसी भी फ्लाइट के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस अब साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही है और मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट को कई बार इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। हाल ही में 26 जून को जयपुर के एक अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ नहीं मिला। इसके अलावा 9 मई को जयपुर मेट्रो और इससे पहले एसएमएस स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here