July 22, 2025, 9:22 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1163

प्रदर्शनी में दिग्गज़ कलाकारों की अद्भुत केमिस्ट्री की अनमोल तस्वीरें

0

मुंबई। देश की‌ सांस्कृतिक विरासत में गहरी रूचि रखने वाले लोगों के लिए नई दिल्ली के इंडिया इंटरनैशनल सेंटर गैलेक्सी में चल रही प्रदर्शनी लोगों के दिलो-दिमाग पर ख़ूब असर कर‌ रही है और तमाम लोगों को ख़ूब पसंद आ रही है.

द तुली रिसर्च सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़ की‌ ओर‌ से प्रदर्शित की गई ‘सेल्फ़ डिस्कवरी वाया रीडिस्कवरिंग इंडिया’ नामक यह प्रदर्शनी भारतीय सिनेमा और सांस्कृतिक विरासत की समृद्ध परंपराओं की अद्भुत झलक पेश करती है. प्रदर्शनी को क्यूरेट और प्रस्तुत करने वाले नेविल तुली ने‌ इस मौके पर‌ कहा, “इस अनोखी प्रदर्शनी भारत के 200 सालों की कला और संस्कृति के‌ अंतर-संबंधों का अक्स देखने‌ को मिलता है. इनमें से तकरीबन 120 सालों का तो भारतीय सिनेमा‌ का गौरवशाली इतिहास ही रहा हैं।”

उल्लेखनीय है कि यह प्रदर्शनी नेविल तुली द्वारा पिछले 30 सालों में आरकाइव की गईं और बड़े जतन से सहेजी गईं विश्व की सिनेमाई धरोहर की एक छोटी से झलक मात्र ही पेश करती है। इस प्रदर्शनी में दिग्गजी कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री को दर्शाने वाली बेहद आकर्षक तस्वीरें, जुबिली ट्रॉफ़ियां और तमाम तरह के वास्तुशिल्पों को प्रदर्शित किया गया है. इस प्रदर्शनी का सबसे बड़ा आकर्षण है निर्देशकों और कलाकारों के रिश्तों को रेखांकित करने वाली खंड. राज कपूर और नरगिस, प्रकाश मेहरा, मनमोहन देसाई व यश चोपड़ा जैसे महान निर्देशकों के साथ अमिताभ बच्चन के रिश्तों के अलावा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच के रिश्तों को भी बड़े ही कलात्मक ढंग से इस प्रदर्शनी में पेश किया गया है।

इस प्रदर्शनी से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली साझेदारियां भी आकर्षण का‌ केंद्र में आ गई हैं, जैसे कि टॉड ब्राउनिंग और लॉन चानेय, फ़्रिट्ज़ लैंग और थिया वोन हारबाऊ, जोसेफ़ वॉन स्टर्नबर्ग और मार्लिन डियाट्रिच, मार्टिन स्कॉर्सिस और रॉबर्ट डे निरो, अकीरा कुरोसावा और तोशिरो मिफ़्यून के बीच हुई पार्टनरशिप. रिसर्च सेंटर के वेबसाइट के‌ लॉन्च होते ही इन कलेक्शन्स को विस्तार से लोगों के सामने पेश किया जाएगा. यह प्रदर्शनी इंडिया इंटरनैशनल सेंटर गैलक्सी में 30 मार्च, 2024 तक जारी रहेगी।
(अनिल बेदाग)

पैर टूटने के बाद भी अक्षय कुमार ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग की पूरी

0

मुंबई। पूजा एंटरटेनमेंट की अपकमिंग ब्लॉकबस्टर बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बड़े मियां छोटे मियां का बुखार पहले ही देश पर चढ़ चुका है और रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

फिल्म मेकर्स ने हाल ही में मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था। ट्रेलर में फिल्म के कुछ शानदार एक्शन सीन्स की झलक दिखाई गयी है और ओजी एक्शन सुपरस्टार्स को कुछ अविश्वसनीय एक्शन स्टंट करते हुए देखना एक अद्भुत अनुभव है।

एक्शन सुपरस्टार अक्षय कुमार का पैर टूट गया था, फिर भी उन्होंने पूरे समर्पण के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी की। एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान अभिनेता को चोट लग गई, लेकिन उन्होंने शूटिंग जारी रखी और फिल्म की शूटिंग पूरी की।

हम पहले से ही एक्शन सुपरस्टार अक्षय कुमार की कला के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण को जानते हैं। पर्दे के पीछे की यह दिलचस्प कहानी इस बात का प्रमाण है कि कैसे एक्टर ने दर्शकों को एक शानदार सिनेमाई अनुभव देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, जिससे बड़े मियां छोटे मियां निस्संदेह साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म बन गई है।

एएजेड फिल्म के सहयोग से वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म को प्रेजेंट किया है. यह अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित है. वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 10 अप्रैल 2024 को ईद पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
(अनिल बेदाग)

हाथियों को नहलाना मेरे पूरे शरीर का वर्कआउट है: अदा शर्मा

0
Bathing elephants is a full body workout for me: Adah Sharma
Bathing elephants is a full body workout for me: Adah Sharma

मुंबई। अदा शर्मा वर्तमान में केरल की कहानी के साथ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म लीड के रूप में अपनी स्थिति का आनंद ले रही हैं। अदा की एक मजबूत सोशल मीडिया फॉलोइंग है और उनके प्रशंसक न केवल फिल्मों में उनके जोरदार प्रदर्शन को पसंद करते हैं, बल्कि वे जानवरों के साथ उनके द्वारा पोस्ट किए गए मजेदार वीडियो को भी पसंद करते हैं।

अदा ने हाल ही में एक हाथी को नहलाते हुए एक वीडियो साझा किया जो ऑनलाइन वायरल हो गया है। प्रशंसक इस पर टिप्पणी करना बंद नहीं कर रहे हैं कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक शीर्ष अभिनेत्री भी ऐसा करती है। अदा कहती हैं, “वर्कआउट हमेशा मजेदार होना चाहिए और दोस्तों के साथ वर्कआउट करना सबसे अच्छा है। हाथी मेरे दोस्त हैं और उन्हें नहलाना पूरे शरीर का वर्कआउट है जिसमें एक घंटा लगता है। कंधे से लेकर बाइसेप्स, ग्लूट्स और पैरों तक।” “यह वर्कआउट बराबर क्रंचेज और लेग रेज़ और वेट ट्रेनिंग सभी एक साथ है। डाइट फिटनेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मैं भी अपने पसंदीदा हाथियों की तरह शुद्ध शाकाहारी हूं।”
(अनिल बेदाग)

सोनी म्यूजिक पेश करते हैं तलवार के “फ़िरोज़ी फीलिंग्स”

0

फ़िरोज़ी सिटी के 25 वर्षीय गौरव तलवार की धुनों पर झूमने की तैयारी कर लीजिए, क्योंकि यह रैपर/गायक/निर्माता अपना नया जबरदस्त एल्बम “फ़िरोज़ी फीलिंग्स” लेकर आ रहा है। अपनी बहुमुखी कला के लिए प्रसिद्ध गौरव ने इस एल्बम में तीन अलग-अलग ट्रैक – “फैन,” “इन माई हेड,” और “नोटोरियस गर्ल”, दिए हैं, जिनमें से प्रत्येक एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है। इस एल्बम में बीट्स, मेलोडीज़ और भावनाओं का ऐसा मिश्रण है, जो दिल में उतर जाएगा, और आधुनिक स्टोरी टेलिंग का सार प्रदर्शित करेगा।

एल्बम ‘फ़िरोज़ी फीलिंग्स’ तलवार की विशिष्ट शैली में जुनून, पुरानी यादों और बेबाक भावनाओं की दुनिया में ले जाता है। जहाँ “फैन” की संक्रामक बीट्स में तलवार श्रोताओं को 80 के दशक के पॉप से प्रेरित पुरानी यादों की दुनिया में ले जाते हैं और एक ग्लैमरस शख्सियत के स्थाई आकर्षण में डूब जाते हैं, वहीं “इन माई हेड”, में कलाकार का आत्मविश्लेषण का सफर शुरू होता है, जो किसी खास के बारे में उनके अटल विचारों की खोज करता है। अंत में तलवार एक क्रांतिकारी गीत, “नोटोरियस गर्ल” के साथ सावधान रहते हुए एक ऐसी महिला की जीवंत तस्वीर पेश करते हैं, जो हर कदम पर सामाजिक नियमों को चुनौती देती है। यह साहसिक है, बेबाक है, और बेहतरीन है।

अपने एल्बम के बारे में तलवार ने कहा, “फ़िरोज़ी फीलिंग्स प्यार, चाहत, अनुभव और संगीत की खोज की पराकाष्ठा है। हर ट्रैक मेरी भावना का एक हिस्सा है, जो जीवन और प्रेम के विभिन्न पहलू प्रदर्शित करता है। मुझे एक ही ईपी में संगीत की विभिन्न शैलियों को मिलाने में बहुत मजा आया। मैं यह सफर श्रोताओं से बाँटने के लिए उत्साहित हूँ। मुझे उम्मीद है कि वो मुझे और मेरी भावनाओं को समझेंगे, जो मैंने ईपी का हर ट्रैक बनाने में महसूस कीं।”

हर नोट में भावनाओं को भरकर तलवार बहुत सुगमता से फ्रीस्टाइल और पूरी तरह से संरचनाबद्ध गाने बनाने की असाधारण क्षमता रखते हैं। वो संगीत की विभिन्न शैलियों में प्रयोग करते हैं, जिसकी वजह से वो उद्योग में एक उभरता हुआ सितारा बन गए हैं। इसलिए डांस करने, खिलखिलाने, और कुछ आँसू गिराने की तैयारी कर लीजिए क्योंकि तलवार “फ़िरोज़ी फीलिंग्स” के साथ आपको मानवीय भावनाओं के रंगबिरंगे सफर पर ले जा रहे हैं।

रांधा पुआ आज, बास्योड़ा कल

0
Randha Pua today
Randha Pua today

जयपुर। लोकपर्व बास्योड़ा सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अल सुबह जल्दी ही स्नान आदि करके शीतला माता की पूजा करने मंदिरों में पहुंचेगी। हिंदू पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि मंगलवार को है लेकिन मंगलवार को गर्म वार माना जाता है ,इस कारण शीतला माता का पूजन सोमवार ठंडे वार को किया जाएगा। जिसमें शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाएगा। रविवार को रांधा पुआ पर शीतला माता को अर्पित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए जाएंगे।

शनिवार को हुई मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी

लोक पर्व शीतला अष्टमी ये पहले शनिवार को महिलाओं ने मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी की। इसी के साथ ठंडे पकवान बनाने की सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में दुकानों पर काफी भीड़ नजर आई।

सोमवार को घरों में नहीं जलेगा चूल्हा

सोमवार को शीतला सप्तमी पर घरों चूल्हा नहीं जलाया जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शीतला अष्टमी पर घरों में चूल्हा नहीं जलाया जाता है, ऐसा माना जाता है कि शीतला माता का स्वभाव काफी शीतल है और घरों में चूल्हा जलाने या गर्म भोजन करने से माता रूष्ठ हो जाती है । जिससे चेचक जैसी माहामारी बच्चों में फैलती है। इसलिए शीतला माता का पूजन विधि विधान से किया जाता है।

शील डूंगरी चाकसू पर भरेगा मेला

मंगलवार को गर्म वार होने के कारण इस बार सोमवार शीतला सप्तमी पर शील डूंगरी चाकसू में शीतला माता का मेला भरेगा । जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शील की डूंगरी स्थित शीतला माता के मंदिर पहुंचेंगे।

कन्या पूजन महोत्सव के पोस्टर का विमोचन

0

जयपुर। उत्थान सेवा संस्थान के तत्वावधान में रामनवमी के उपलक्ष्य में 17 अप्रेल को वार्ड संख्या 13 स्थित बोहरा जी की बावड़ी परिसर में आयोजित किए जाने वाले नवम् कन्या पूजन एवं वैदिक यज्ञ महोत्सव का पोस्टर विमोचन उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के प्रदेश अभिभावक कुलभूषण बैराठी, उत्थान सेवा संस्थान के कैप्टन शीशराम चौधरी, शिवानंद त्रिपाठी, राजेश पुरोहित, रमेश चंद्र शर्मा, गोपाल पारीक एवं अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने  विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुपर फुटवियर इंडस्ट्रीज के निदेशक  कैलाश चंद शर्मा को आमंत्रण दिया। कन्या पूजन एवं वैदिक यज्ञ महोत्सव में 551 कन्याओं का पूजन किया जाए

रंग पंचमी: मंदिरों में ठाकुरजी को अर्पित की गुलाल

0
Rang Panchami: Gulal offered to Thakurji in temples
Rang Panchami: Gulal offered to Thakurji in temples

जयपुर। चैत्र कृष्ण पंचमी शनिवार को रंग पंचमी के रूप में मनाई गई। शुक संप्रदाय आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में श्री राधा सरस बिहारी सरकार को गुलाल अर्पित की गई। वैष्णव भक्तों ने पदगायन किया। गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में रंग पंचमी पर भोलेनाथ को गुलाल अर्पित कर मनमोहक श्रृंगार किया गया।

चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में रंग पंचमी मनाई गई। मदन गोपाल, गोपीनाथ जी, लाड़लीजी सहित अन्य सभी वैष्णव मंदिरों में रंग पंचमी पर विशेष आयोजन हुए। गर्भगृह में ठाकुरजी को गुलाल और अबीर अर्पित की गई। उल्लेखनीय है कि रंग पंचमी का पावन पर्व देवी-देवताओं को समपर्ति है। मान्यता है कि रंग पंचमी के दिन सभी देवतागण धरती पर आकर रंग और गुलाल-अबीर से होली खेलते हैं। इसलिए मंदिरों में इस दिन हवा में गुलाल उड़ाए जाते हैं। राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में खासतौर पर मनाया जाता है। कुछ जगह पर इसे देव पंचमी और श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। 

शीतला सप्तमी पर गायत्री परिवार चलाएगा अभियान

0
Gayatri family will run campaign on Shitala Saptami
Gayatri family will run campaign on Shitala Saptami

जयपुर। बास्योड़ा पर शीतला माता को अर्पित ठंडे पकवानों को पानी में गीला होकर गलने से बचाने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के महिला मंडल की ओर से अभियान चलाया जाएगा। शानिवार को किरण पथ मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में आंदोलन को लेकर बैठक हुई। इस मौके पर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कर महिलाओं को आवश्यक प्रचार सामग्री उपलब्ध करवाई गई।

अभियान की प्रभारी नीलम वर्मा ने बताया कि सोमवार गायत्री परिवार की दो-दो महिलाओं की टोली शीतला पूजन करने वाली महिलाओं को आदर पूर्वक निवेदन करेगी कि प्रसादी का शीतला माता को भोग लगाकर पास रखे पात्र में ही डालें, ताकि यह प्रसादी किसी के काम आ सके। गीली होकर बर्बाद न हो। प्रसाद एकत्र करने के लिए मंदिर में बड़े बर्तन अथवा थैली रखी जाएगी। बाद में यह प्रसादी अनाथालय, कच्ची बस्ती, गौशाला में पहुंचा दी जाएगी ताकि उसका सदुपयोग हो सके।

मंदिर में प्रसाद एकत्र करने के लिए यदि कुम्हार परिवार से कोई हो तो और वे प्रसाद घर ले जाना चाहते हैं तो प्राथमिकता उनको ही देनी है। इससे पूर्व रविवार को शीतला माता मंदिर या अन्य मंदिरों में शीतला पूजन स्थान में अभियान से संबंधित बैनर लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गत पांच वर्षों से गायत्री परिवार मानसरोवर के महिला मंडल ने शीतलाष्टमी पर पूजन के समय प्रसादी भीगने या खराब होने से बचाने के लिए यह अभियान शुरू किया था। इस बार यह अभियान में पूरे जयपुर और राजस्थान के कई शहरों में चलाया जाएगा।

श्री श्याम भजन संध्या परिवार का श्री श्याम फाग महोत्सव आज

0

जयपुर। श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को चांदपोल बाजार स्थित बगरू वालों के रास्ते में शाम सात बजे श्री श्याम फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभु श्याम का मनमोहक श्रृंगार कर उन्हे गुलाल अर्पित की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने रंग-बिरंगे फूलों से श्याम बाबा का आकर्षण दरबार सजाया और इत्र वर्षा की गई।

इस अवसर पर शंकर नाटाणी, शंकर लाल नाटाणी, राजू महरवाल सहित अनेक भजन गायक श्याम प्रभु का गुणगान किया । फागोत्सव में शामिल होने आए महिला व पुरूषों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर प्रभु श्याम को रिझाने के लिए नृत्य किया।

नेट-थियेट पर फागुन की धमाल:फागुन आयो रे हठीला म्हारी बाजे बगड़ी ने किया मंत्रमुग्ध

0
Phagun's blast on net-theatre
Phagun's blast on net-theatre

जयपुर। नेट-थियेट कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजस्थान दिवस पर बनी ठणी ग्रुप की निर्देशक मीरा सक्सेना और उनके साथी कलाकारों ने फागुन के गीतों की ऐसी छटा बिखेरी की प्रस्तुत लोकनृत्यों से राजस्थान की माटी की खुशबू ने सतरंगी इंद्रधनुष परिलक्षित कर राजस्थान की संस्कृति को पेश किया।

नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत रंगीला शंभू गोरा न पधारो प्यारा पावणा से की । इसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध संगीताचार्य मदन मोहन सिद्ध द्वारा रचित होली के लोकगीत फागण आयो फागणा काई लयायो होली रो त्योहार बिणजारा और कान्हा मत मारे पिचकारी गीत को इतने सुरीले अंदाज में पेश किया कि लोग मस्ती से झूम उठे ।

फिर ढप बाजे रे साथीडा आपा खेला होली, ढप बाजे रे और फागुन आयो रे हठीला म्हारी बाजे बंगड़ी पर कलाकारों की इस प्रस्तुति ने राजस्थान के लोक नृत्य की छटा बिखेरी । जोर को तो जाडयो पडगयो फागण महीणा में और अंत में आज बिरज में होली रे रसिया पर सभी कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत कल कार्यक्रम को ऊंचाइयां दी ।

कार्यक्रम में मीरा सक्सेना, उमा गौतम, अनुरेखा गुप्ता, डॉ भार्गवी,डॉ कविता माथुर, ने अपने सुरीली स्वरों से लोकगीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को आनंदित किया । कलाकार कर्नल अजीत सक्सेना, भावना जालुथरिया, अध्यात्म, आविर्भाव, राशिका, किशोर सिंह चौहान, हरि नारायण शर्मा, मनोज स्वामी, मनोज आडवाणी और जीवितेश शर्मा ने चंग ढप पर अपनी अदाओं से सुंदर लोक नृत्य की प्रस्तुति से समा बांधा ।

कार्यक्रम में हारमोनियम और गायन पर रमेश चौहान और ढोलक पर हनुमान प्रसाद पवार ने शानदार संगत की l कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी, कैमरा मनोज स्वामी, मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू और जिवितेश, संगीत सागर विनोद गढ़वाल, का रहा।