July 23, 2025, 7:19 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 12

“राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 91 आईपीएस, 12 आईएएस और 142 आरएएस अफसरों के तबादले

0

जयपुर। राजस्थान में शनिवार की देर रात को राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक साथ कई अधिकारियों के तबादले कर दिए। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 91 आईपीएस, 12 आईएएस और 142 आरएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसके अलावा जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, सीकर, कोटपूतली-बहरोड़, जोधपुर ग्रामीण, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, फलोदी, पाली, डीग, प्रतापगढ़, ब्यावर, नागौर, कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां, झालावाड़, अलवर, सिरोही, डूंगरपुर, जालोर, डीडवाना-कुचामन, जैसलमेर, भरतपुर, करौली, भिवाड़ी, टोंक, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, बालोतरा के एसपी बदले गए हैं।

राज्य सरकार ने शनिवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 91 अफसरों का तबादला कर दिया। इसके साथ ही 10 आरएएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है, जबकि 2 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस ) के 142 अधिकारियों को भी बदला गया है।पुलिस महकमे में बदलाव की सबसे बड़ी लहर देखी गई है, जिसमें कोटा, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर रेंज के आईजी बदले गए हैं। इसके अलावा 30 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को भी बदला गया है।

जारी आदेश के अनुसार राजेश मीणा, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेन्ज, जोधपुर, हिंगलाज दान महानिरीक्षक पुलिस राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर,रविदत्त गौड़ महानिरीक्षक पुलिस पुलिस मुख्यालय जयपुर, गौरव श्रीवास्तव महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर,शरद कविराज पुलिस महानिरीक्षक एसओजी जयपुर ,ओमप्रकाश पुलिस आयुक्त जोधपुर, विकास कुमार महानिरीक्षक पुलिस आतंकवाद निरोधक दस्ता जयपुर, दीपक कुमार महानिरीक्षक गृह विभाग राजस्थान जयपुर ,राजेंद्र सिंह महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर, अजय पाल लांबा महानिरीक्षक पुलिस एससीआरबी जयपुर, अंशुमान भोमिया महानिरीक्षक पुलिस एसबीबी जयपुर, राहुल प्रकाश महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर,हेमंत कुमार शर्मा महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, कैलाश चंद्र बिश्नोई महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर, रणधीर सिंह महानिरीक्षक पुलिस आर्म्स बटालियन जयपुर , प्रीती चंद्र उप महानिरीक्षक पुलिस आर्म्स बटालियन प्रथम जयपुर, हरेंद्र कुमार महावर महानिरीक्षक पुलिस एसएसबी जोधपुर, राहुल कोटोकी उपमहानिरीक्षक पुलिस जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, ओमप्रकाश सैकंड उपमहानिरीक्षक पुलिस आर्म्स बटालियन जयपुर , राजेंद्र प्रसाद गोयल उपमहानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा ,कालूराम रावत उपमहानिरीक्षक पुलिस हाउसिंग राजस्थान जयपुर,श्वेता धनखड़ उपमहानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर ,अजय सिंह उपमहानिरीक्षक पुलिस सुरक्षा जयपुर, योगेश यादव उपमहानिरीक्षक पुलिस एंटी नारकोटिस्ट टास्क फोर्स एवं आतंकवाद निरोधक दस्ता जयपुर, कुंवर राष्ट्रदीप उपमहानिरीक्षक पुलिस कार्मिक एवं प्रमुख स्टाफ अधिकारी कार्यालय महानिदेशक पुलिस जयपुर, प्रदीप मोहन शर्मा निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग एकेडमी जयपुर, दीपक भार्गव उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी पुलिस मुख्यालय जयपुर, मनीष अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम पुलिस आयुक्तालय जयपुर, विकास शर्मा उपमहानिरीक्षक पुलिस साइबर क्राइम राजस्थान जयपुर , मनोज कुमार उपमहानिरीक्षक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर ,आनंद शर्मा उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सेकंड जयपुर,गौरव यादव उपमहानिरीक्षक पुलिस मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सतर्कर्ता जयपुर ,भुवन भूषण यादव उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर, प्रहलाद सिंह कृष्णीयां उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक उदयपुर,शरद चौधरी उपमहानिरीक्षक पुलिस प्रशिक्षण जयपुर,राजेंद्र दुष्यंत प्राचार्य राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ अजमेर ,शंकर दत्त शर्मा उपनिदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर ,राम मूर्ति जोशी उपमहानिरीक्षक पुलिस आतंकवाद निरोधक दस्ता जयपुर ,अरशद अली उपमहानिरीक्षक पुलिस कम्युनिटी पॉलिसीग राजस्थान जयपुर , आलोक श्रीवास्तव उपमहानिरीक्षक पुलिस कार्मिक पुलिस मुख्यालय जयपुर,राशि डोगरा पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, ममता गुप्ता पुलिस अधीक्षक राजसमंद, पूजा अवाना पुलिस अधीक्षक पाली,अभिजीत सिंह पुलिस उपायुक्त क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर, ओमप्रकाश मीणा पुलिस अधीक्षक डीग, देवेंद्र कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक कोटपूतली बहरोड, विनीत कुमार बंसल पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, श्याम सिंह पुलिस अधीक्षक प्रथम सीआईडी सीबी जयपुर, नारायण टोगस पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ,तेजस्विनी गौतम पुलिस अधीक्षक कोटा शहर कोटा, चुनाराम जाट कमांडेंट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर, मनीष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़,सुधीर जोशी पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, राजकुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक एटीएस जयपुर, संजीव नैन पुलिस उपायुक्त शहर जयपुर पूर्व आयुक्तालय जयपुर, अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, मोनिका सेन कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर, ज्ञानचंद यादव पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, करण शर्मा पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर पुलिस आयुक्तालय जयपुर , हनुमान प्रसाद मीणा पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम पुलिस आयुक्तालय जयपुर, राजेश कुमार पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आयुक्तालय जयपुर, सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक अलवर, मदुल कच्छावा पुलिस अधीक्षक नागौर, लोकेश सोनवाल पुलिस अधीक्षक करौली, रतन सिंह पुलिस अधीक्षक ब्यावर, डॉक्टर महावीर सिंह राणावत पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर,डॉक्टर प्यारेलाल शिवरान पुलिस अधीक्षक सिरोही, सतवीर सिंह पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस पुलिस मुख्यालय जयपुर, ,राज सतनाम सिंह पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर, हर्षवर्धन अग्रवाल पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय सिविल राइट्स जयपुर, अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक गंगानगर, राजेश कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक टोंक, रिचा तोमर पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन, आनंद दिगंत पुलिस अधीक्षक भरतपुर, राजर्षि राज वर्मा पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण पुलिस जयपुर आयुक्त,शैलेंद्र सिंह इंदौलिया पुलिस अधीक्षक जालौर, ज्येष्ठा मैयत्री पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, विकास सांगवान पुलिस अधीक्षक धौलपुर, अमित कुमार पुलिस अधीक्षक झालावाड़, कुंदन कंवरिया पुलिस अधीक्षक फलोदी, बृजेश ज्योति उपाध्याय पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, सुमित मेहरडा पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर प्रवीन नायक नुनावत पुलिस अधीक्षक सीकर, अमित जैन पुलिस उपायुक्त पूर्व पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, शाहीन सी पुलिस मुख्यालय व यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, अभिषेक शिवहरे पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, रमेश पुलिस अधीक्षक बालोतरा, प्रशांत किरण पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, बी आदित्य पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, अभिषेक अंडासु पुलिस अधीक्षक बांरा औश्र मनीष कुमार पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर लगाया गया है।

पिस्टल और कारतूस लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार

0

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार लेकर घूमते बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पिस्टल व कारतूस को जब्त कर लिए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में प्रतिष्ठा अपार्टमेंट के पास ब्रेजा कार सवार संदिग्ध किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है, जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित अभिषेक चौधरी (23) निवासी मालाखेड़ा जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए है। पुलिस आरोपी ने अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

मोबाइल लूटकर भागे बदमाशों की फायरिंग में एक युवक को लगी गोली

0

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में शुक्रवार—शनिवार की मध्यरात्रि को मोबाइल लूटकर भागे बदमाशों की फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। वही पुलिस ने वारदात स्थल पर मिली कार को जब्त कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि फायरिंग में बजाज नगर के बरकत नगर निवासी फिरोज के पेट में गोली लगी है। वह टोंक पुलिया स्थित गट्टे वाले बाबा की दरगाह के पास प्रसाद की दुकान लगाता है।

गौरतलब है कि शुक्रवार—शनिवार की मध्यरात्रि गांधी नगर रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवती खड़ी थी। कार में आए चार बदमाशों ने युवती से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात की। मोबाइल छीनकर भागने पर युवती ने अपने साथी के साथ कार सवार बदमाशों का पीछा किया।

गांधी नगर रेलवे स्टेशन से स्विफ्ट कार में बैठ चारों बदमाश भागते हुए टोंक पुलिया के नीचे वाली रोड पर जा पहुंचे। बदमाशों का पीछा करते हुए लूट का शिकार हुई युवती भी अपने साथी के साथ पहुंच गई। आगे सड़क ब्लॉक होने पर बदमाशों ने स्विफ्ट कार रोक ली। उसके पीछे ही कार रोक कर पीड़ित युवती व साथी युवक नीचे उतरे।

दोनों उतरकर शोर मचाते हुए बदमाशों की कार की तरफ भागे। हंगामा होने पर वहां मौजूद लोग भी बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने देसी कट्‌टा निकाल कर फायरिंग कर दी। बदमाशों के फायरिंग के दौरान एक गोली दरगाह के पास दुकानदार फिरोज के पेट में लगी। जो दुकान के बाहर खड़ा था।

गोली लगने से घायल होकर फिरोज रोड पर गिर गया। फिरोज के गोली लगने पर लहूलुहान हालत में रोड पर पड़ा देखकर लोगों में दहशत फैल गई। फायर करते हुए मौके पर कार छोड़कर चारों बदमाश वहां से फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस ने घायल फिरोज को तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मौके पर मिली बदमाशों की कार को जब्त कर लिया है। पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर और वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर हथियारबंद बदमाशों की तलाश कर रही है।

बर्थ डे पार्टी के बहाने से होटल में बुलाकर युवती से दुष्कर्म

0
Married woman kidnapped and raped for three months
Married woman kidnapped and raped for three months

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में एक शातिर युवक ने अपनी गर्ल फ्रेंड को बर्थ डे पार्टी मनाना का झांसा देकर होटल में बुलाया और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता का वीड़ियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी उसकी आबरु लूटता रहा। रोज -रोज की धमकी से परेशान होकर पीड़िता थाने पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि चांदपोल की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके दोस्तों ने कुछ समय पहले उसकी मुलाकात आरोपी से करवाई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर मिलना-जुलना शुरू कर दिया। आरोप है कि मार्च 2025 में खुद का बर्थ-डे की पार्टी राजा पार्क स्थित होटल में रखना बताकर बुलाया। होटल में बर्थडे पार्टी में शामिल होने जाने पर आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया।

बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो मोबाइल में बना ली। होश आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर आरोपी ने उसके साथ देहशोषण किया। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। आदर्श नगर थाना पुलिस ने रेप और आईटी एक्ट के मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

राजस्थान में साइबर अपराधों पर पुलिस का शिकंजा: धोखाधड़ी की रकम में 26 करोड़ की कमी

0
Police headquarters issued advisory regarding cyber fraud
Police headquarters issued advisory regarding cyber fraud

जयपुर। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियानों और व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रमों के कारण राज्य में साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण देखने को मिल रहा है। पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम राजस्थान जयपुर के कार्यालय के अनुसार साइबर धोखाधड़ी से संबंधित धन राशि में उल्लेखनीय कमी आई है,जबकि होल्ड—रिफंड की राशि में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

एसपी साइबर क्राइम शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और व्हाट्सएप साइबर हेल्पलाइन नंबर 9256001930, 9257510100 की शुरुआत के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जारी एडवाइजरी के चलते आमजन में साइबर जागरूकता बढ़ी है। इसी का परिणाम है कि लोग या तो साइबर अपराधों का शिकार होने से बच पा रहे हैं या तुरंत रिपोर्टिंग के कारण त्वरित कार्रवाई संभव हो पा रही है।

एसपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) के आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर वर्ष 2024 और 2025 के पहले 6 महीनों की तुलनात्मक रिपोर्ट निम्न है:

रिपोर्ट की गई कुल शिकायतें: 2024 में 53,975 से बढ़कर 2025 में 54,879 हो गईं।
दर्ज एफआईआर : 2024 में 250 से घटकर 2025 में 132 हो गईं।
रिपोर्ट की गई राशि (करोड़ों में): 2024 में 354.66 करोड़ से घटकर 2025 में 328.64 करोड़ हुई।
होल्ड/फ्रीज की गई राशि (करोड़ों में): 2024 में 43.93 करोड़ से बढ़कर 2025 में 66.58 करोड़ हो गई है।

एसपी सिंह ने बताया कि इन आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि वर्ष 2024 और 2025 के पहले 6 महीनों की तुलना में साइबर अपराधों में शामिल कुल धनराशि में लगभग ₹26 करोड़ की कमी आई है। वहीं, बैंक/पेमेंट पोर्टल पर होल्ड/ अकाउंट फ्रीज की गई राशि में लगभग 23 करोड़ की वृद्धि हुई है। यह दर्शाता है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ठगी गई राशि को रोकने और वापस दिलाने में बड़ी सफलता मिल रही है।

राजस्थान पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर क्राइम घटना होने पर तुरंत इसकी सूचना दें। यह सफलता राजस्थान पुलिस की साइबर सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और प्रभावी कार्रवाई का परिणाम है, जिससे राज्य में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिल रही है।

एजीटीएफ की सूचना पर जालूपुरा पुलिस का बड़ा एक्शन: अवैध सिम और एटीएम कार्ड का पार्सल जब्त

0

जयपुर। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर जयपुर के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक कोरियर पार्सल जब्त किया है, जिसमें बड़ी संख्या में अवैध मोबाइल सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक जैसी संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं। यह पार्सल महाराष्ट्र भेजा जा रहा था और माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल अपराधिक गतिविधियों में किया जाना था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ) दिनेश एमएन के निर्देशन और उप पुलिस महानिरीक्षक योगेश यादव व सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत ने किया।

एडीजी एमएन ने बताया कि एजीटीएफ से मिली विशेष सूचना के आधार पर जालूपुरा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पोलोविक्ट्री स्थित जैन पार्श्वनाथ ट्रेवल्स से एक संदिग्ध पार्सल नागपुर भेजा जा रहा है। जिसमें अवैध सिम और एटीएम कार्ड हो सकते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत ट्रेवल्स पर दबिश दी। ट्रेवल्स कर्मचारी बलवंत सिंह बैढ़ा ने बताया कि पार्सल “विजय सण्डे नागपुर” के नाम से बुक किया गया था और बस खराब होने के कारण अभी वहीं रखा है। भेजने वाले ने इसे मकान की
रजिस्ट्री के कागजात बताया था।

करोड़ों की ठगी का अंदेशा,पुलिस जांच जारी

स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में जब पार्सल खोला गया तो पुलिस टीम हैरान रह गई। पार्सल के अंदर एक कैरी बैग में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तीन असली सेविंग बैंक पासबुक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के तीन रुपये डेबिट कार्ड और इंडियन ओवरसीज बैंक के छह क्लासिक डेबिट प्रीपेड कार्ड रूपये मिले। इसके अलावा चार मोबाइल सिम के खाली रैपर कार्ड और विभिन्न बैंकों की निर्देशिका पुस्तिका वाले लिफाफे भी जब्त किए गए।

पुलिस को संदेह है कि गरीब और सीधे-सादे लोगों के नाम पर फर्जी बैंक खाते, सिम डेबिट कार्ड जारी कराये गये है। जिनका इस्तेमाल अपराधिक गतिविधियों और साइबर ठगी में किया जा रहा था। यह एक बड़े क्राइम सिंडिकेट का हिस्सा हो सकता है।

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने सभी जब्त दस्तावेजों और ट्रेवल्स की मूल बिल्टी को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। इस रैकेट के पीछे कौन है और यह कितने बड़े पैमाने पर फैला हुआ है, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस अब इस रैकेट के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल और मोबाइल नंबरों के आधार पर गहन जांच में जुटी है।

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा (जिनकी सूचना पर यह कार्रवाई की गई), उपनिरीक्षक प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, महावीर, देवेंद्र, कांस्टेबल गंगाराम, गोपाल धाबाई, विजय सिंह और जितेंद्र कुमार के साथ थाना जालूपुरा की उपनिरीक्षक माया मीणा और उनकी टीम का भी विशेष योगदान रहा।

राजस्थान पुलिस का बड़ा खुलासा: अमेरिका से आए कोयले में नकली कोयला पाउडर डस्ट मिलाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0

जयपुर। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार के निर्देशन में इन दिनों कई बड़ी-बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच राजस्थान ने अवैध गतिविधियों और संगठित अपराधों के खिलाफ अपनी मुहिम में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एम एन के नेतृत्व में एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है जो यूएसए से आयातित उच्च गुणवत्ता वाले कोयले (पेटकॉक) में मिलावट कर रहा था। इस गोरखधंधे से सीमेंट और स्टील फैक्ट्रियों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा था।

ऐसे चल रहा था करोड़ों का ‘कोयला’ खेल

एडीजी एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को पिछले कुछ समय से यूएसए से आयातित उच्च गुणवत्ता वाले कोयले (पेटकॉक) की चोरी की सूचनाएं मिल रही थीं। मुखबिरों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के कुछ कोयला माफियाओं ने पिण्डवाड़ा-आबूरोड नेशनल हाईवे 27 पर भुजेला स्थित तुलसी होटल के पीछे एक बंद पड़ी फैक्ट्री किराए पर ले रखी थी। ये शातिर अपराधी ट्रक ड्राइवरों को मोटी रकम का लालच देकर उनके ट्रकों से 5 से 10 टन शुद्ध विदेशी कोयला निकलवा लेते थे और उसकी जगह उतनी ही मात्रा में नकली कोयला पाउडर डस्ट मिला देते थे। चोरी किए गए इस बेशकीमती कोयले को गिरोह द्वारा छोटी औद्योगिक इकाइयों को बेचकर लाखों रुपये की अवैध कमाई की जा रही थी।

छापेमारी और चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध योगेश यादव के समन्वय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल रमेश कुमार की सूचना पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद टेलर और पुलिस निरीक्षक रामसिंह ने किया।

टीम ने थाना रोहिडा सिरोही को सूचित कर यह कार्रवाई कराई। पुलिस में भुजेला हाईवे स्थित तुलसी होटल के पीछे की फैक्ट्री परिसर में धावा बोला। मौके से पुलिस ने दो ट्रक, एक लोडर, एक डोजर मशीन और कोयले से भरे ट्रक की सील तोड़ने का सामान जब्त किया।

रोजाना कर रहे थे लाखों की कमाई

इस कार्रवाई के दौरान इरफान (32) निवासी राधनपुर जिला पाटन गुजरात को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी इरफान ने जो खुलासा किया, वह बेहद चौंकाने वाला था। उसने बताया कि वे ट्रक ड्राइवरों से 5-7 हजार रुपये प्रति टन के हिसाब से कोयला खरीदते थे और ट्रक में नकली डस्ट कोयला मिलाकर आगे भेज देते थे। इस तरह वे प्रतिदिन लगभग 15-20 टन कोयले की चोरी कर रहे थ। जिससे उन्हें रोजाना लगभग 1 से 1.5 लाख रुपये की मोटी कमाई हो रही थी।

सफल कार्यवाही में शामिल प्रमुख टीम के सदस्यों में पुलिस उपाधीक्षक फूलचन्द टेलर, पुलिस निरीक्षक रामसिंह नाथावत, सहायक उपनिरीक्षक बनवारीलाल, दुष्यन्त सिंह, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, शाहीद अली, राकेश कुमार, रमेश कुमार, हेमन्त शर्मा, महावीर, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल चालक राजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक रेन्ज सैल उदयपुर हिमांशु सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल हिम्मत सिंह, थानाधिकारी रोहिड़ा माया पण्डित, हेड कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल शंकरलाल, रमेश कुमार और चालक कांस्टेबल मोरमुकुट शामिल थे। हेड कांस्टेबल रमेश कुमार की सूचना इस कार्रवाई में निर्णायक साबित हुई।

दुपहिया वाहन चुराने वाला चोर गिरफ़्तार

0

जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

जयपुर उत्तर की पुलिस उपायुक्त राशि डोगरा डूडी ने माणक चौक थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर चोर मोहम्मद इरफान उर्फ पप्पू निवासी नाहरगढ़ जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित नशे का आदी है और चोरी के वाहनों के पार्ट्स खोलकर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बेच देता है।

पुलिस को उसके खिलाफ पहले से भी चोरी की वारदातों में लिप्त होने की आशंका है। पूछताछ के दौरान और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

IHHA एनुअल कन्वेंशन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे शिरकत

0
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat will participate in IHHA Annual Convention
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat will participate in IHHA Annual Convention

जयपुर। इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) के प्रतिनिधियों ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत को आगामी एनुअल कन्वेंशन और एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में आमंत्रित करने के लिए भेंट की। इस आमंत्रण पर मंत्री गजेंद्र सिंह ने 7 सितंबर को सुबह कार्यक्रम में भाग लेने की पुष्टि की है। यह कार्यक्रम इस वर्ष 5 से 8 सितंबर तक जयपुर स्थित कासल कानोता में आयोजित किया जाएगा।

मुलाकात के दौरान आईएचएचए के महासचिव, कैप्टन गज सिंह अलसीसर; पृथ्वी सिंह कानोता, दीपराज भरतपुर, शत्रुंजय देवगढ़, अभिमन्यु अलसीसर, भृगु देवगढ़ उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि वर्ष 1990 में गठित आईएचएचए, स्वतंत्रता के बाद पहला संगठन है, जो हेरिटेज होटलों को संरक्षित और पुनर्जीवित करके हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है। भारत की समृद्ध, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्किटेक्चरल हेरिटेज को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से इसके द्वारा पहला एनुअल कन्वेंशन 21 और 22 सितम्बर 2012 को रणथम्भौर में आयोजित किया गया था। जिसके पश्चात, यह प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष यह पहली बार था जब राजस्थान के बाहर किसी अन्य राज्य, तमिलनाडु में आईएचएचए एजीएम और कन्वेंशन का आयोजन किया गया।

यह उल्लेखनीय है कि पैन इंडिया कुल 206 हेरिटेज होटल्स हैं, जिसमें से करीब 140 हेरिटेज होटल्स राजस्थान में हैं।

पैसा, कानून और एनजीटी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए जंगलों को तबाह किया जा रहा है: प्रियंका गांधी

0

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के सारे जंगल उद्योगपति गौतम अडानी को समर्पित कर दिए हैं। पैसा, कानून और एनजीटी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए जंगलों को तबाह किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका जमकर विरोध कर रहे हैं और इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उनकी आवाज दबाने की कोशिश करते हुए उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके परिवार को इसकी सजा दी जा रही है।

वाड्रा ने कहा कि भाजपा इस तरह के हथकंडे अपनाती रहती है लेकिन कांग्रेस के लोग इससे डरने वाले नहीं है और वे इसका विरोध करते रहेंगे। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बघेल जी के साथ मजबूती से खड़ा है। प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि यह एक “राजनीतिक साजिश” है और इसे सच को दबाने और विपक्ष को डराने की कोशिश है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा,“ पिछले11 वर्षों में देश अच्छी तरह समझ चुका है कि ये जनता की आवाज को कुचलने और विपक्ष को दबाने के तरीके हैं। लेकिन ऐसे हथकंडों से सच को दबाना और विपक्ष को डराना नामुमकिन है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बघेल जी के साथ मजबूती से खड़ा है।”