July 25, 2025, 10:42 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1258

SDRF ने जयपुर में किया डेमो-उपकरण प्रदर्शनी प्रशिक्षण का आयोजन

0
SDRF organizes demo-equipment exhibition training in Jaipur

जयपुर। एसडीआरएफ टीम ने सोमवार को इंडो किड्स एकेडमी कमला नेहरू नगर जयपुर में आपदा राहत डेमो -उपकरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीआरएफ के जवानों की ओर से डेमोस्ट्रेशन प्रस्तुत किया गया। साथ ही जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रशासन तथा छात्र-छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा उपचार, भूकम्प, बाढ, घरेलू सिलेंडर में आग, दुर्घटना के समय किए जाने वाले उपाय एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात एसडीआरएफ के पास उपलब्ध आपदा बचाव राहत उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाकर उसके बारे में जानकारी प्रदान की गई।

एसडीआरएफ कमांडेंट अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को एसडीआरएफ जयपुर की टीम के सहायक कमांडेंट रामधन जाट के नेतृत्व में जन-जागरूकता कार्यक्रम को विद्यालय प्रशासन, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों ने सराहनीय बताया गया। साथ ही जन-जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों ने बढ-चढ कर भाग लिया। स्थानीय प्रशासन एवं नागरिकों ने भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए आग्रह किया।

विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
Organization of huge blood donation and medical camp
Organization of huge blood donation and medical camp

जयपुर। महावीर इंटरनेशनल भवन जनता कॉलोनी जयपुर में श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ जयपुर के तत्वाधान में खरतरगच्छ युवा परिषद,खरतरगच्छ महिला परिषद एवं महावीर इंटरनेशनल जयपुर की ओर से एक विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर की श्रृंखला गत बीस वर्षों से अनवरत चलती आ रही है। इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ कर उत्साह के साथ रक्तदान किया तथा नारायणा के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श का भी लाभ उठाया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैनेंद्र कुमार रांका (सेवानिवृत न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट) एवं विशिष्ट अतिथि राजू अग्रवाल (मंगोडी वाला) ज्वैलर्स एसोसिएशन सहमंत्री, बीजेपी संयोजक(अप्रवासी भारतीय) रहे। आयोजन का कार्यभार खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष सचिन गोलेछा और मंत्री सचिन बेगानी तथा खरतरगच्छ महिला परिषद की अध्यक्ष शशि डागा तथा मंत्री श्रद्धा मेहता ने सम्भाला। शिविर के संयोजक अभिषेक राक्यान, दीपक छाजेड़, सौरभ महमवाल, सुनीत मुनोत, अमित गोलेछा, नमन बांठिया,अनुजा गोलेछा, माला बेंगानी, पिंकी बेंगानी, चेतना छाजेड थे,जिनहोने अपनी सेवाएं दी। महावीर इंटरनेशनल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष गोलेछा एवं मंत्री अनिल वैद्य का सहयोग अति सराहनीय रहा । इस आयोजन में लगभग डेढ़ सौ ब्लड यूनिट प्राप्त हुई।

सेकंड हैंड वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले रखे रिकॉर्डः एसीपी राष्ट्रदीप

0
ACP Rashtradeep
ACP Rashtradeep

जयपुर। राजधानी जयपुर में सेकंड हैंड वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले डीलर,एजेंट्स और कबाड़ियों को अब वाहन बेचने और खरीदने वालों का रिकॉर्ड रखना होगा। चोरी के वाहनों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) ने आदेश जारी यह कवायद शुरू की है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि राजधानी जयपुर में दुपहिया और चौपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही विभिन्न आपराधिक घटनाओं में चोरी के वाहनों का इस्तेमाल बदमाश कर रहे हैं। ऐसे में अब वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले एजेंट पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। ताकि चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाया जा सके।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) के जारी आदेश में कहा कि सेकंड हैंड वाहनों (दुपहिया और चौपहिया) की खरीद-फरोख्त करने वाले डीलर और एजेंट्स को निर्देश दिए गए हैं कि सेकंड हैंड वाहनों को बेचने और खरीदने वालों की जानकारी दर्ज करने के लिए एक रजिस्टर मेंटेन करें। जिसमें वाहन खरीदने और बेचने वालों की जानकारी दर्ज करने के साथ ही फोटो भी सुरक्षित रखनी होगी। इसके साथ ही परिवहन विभाग से संबंधित दस्तावेज जैसे फॉर्म-29 और 30 और डिलीवरी लेटर भी संधारित कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि पुलिस को जरूरत पड़ने पर यह जानकारी मुहैया करवाई जा सके। इसके साथ ही वाहन बेचने वाला व्यक्ति संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना देने के भी निर्देश दिए गए हैं।

बिना रिकॉर्ड रखे ही खरीदे-बेचे जा रहे हैं वाहन

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि फिलहाल यह देखने में आया है कि पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले कई डीलर या एजेंट उन्हें वाहन बेचने या खरीदने वाले लोगों का रिकॉर्ड नहीं रख रहे हैं। इसके साथ ही परिवहन विभाग को जानकारी दिए बिना ही वाहन बेच दिए जाते हैं। सेकंड हैंड वाहनों की खरीद-फरोख्त में दस्तावेज पूरे करवाने की जहमत नहीं उठाते हैं। ऐसे में कोई अपराध होने पर अपराधियों की पहचान करने में परेशानी आती है। इसके साथ ही चोरी के वाहन इन डीलर-एजेंट्स के मार्फत बेचे जाने की संभावना रहती है। इन वाहनों के आपराधिक घटनाओं में उपयोग की संभावना भी बनी रहती है। सेकंड हैंड वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले डीलर, एजेंट्स और कबाड़ियों को वाहन रखने के स्थान पर पर्याप्त संख्या में अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि वाहन बेचने और खरीदने आने वाले लोगों की पहचान की जा सके। यह आदेश 24 अप्रैल 2024 तक या इससे पूर्व निरस्त किए जाने तक प्रभावशील रहेगा।

पीपल्स ग्रीन पार्टी राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी: राष्ट्रीय महासचिव कपिल

0
National General Secretary Kapil
National General Secretary Kapil

जयपुर। पीपुल्स ग्रीन पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि पीपुल्स ग्रीन पार्टी राजस्थान की सभी पच्चीस लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट कपिल ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य राजस्थान में पूर्ण बदलाव लाना है और उनका मानना है कि मौजूदा व्यवस्था ने राज्य के लोगों को निराश किया है। भ्रष्टाचार-बेरोजगारी और किसानों की बदहाली जैसे मुद्दे राज्य में गंभीर हैं।

पीपुल्स ग्रीन पार्टी इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और उन्हें एक बेहतर भविष्य का विकल्प प्रदान करेगी। पार्टी के सभी संभाग प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने संभाग के सभी लोकसभा प्रमुखों से चर्चा कर उपयुक्त तीन नामो के पैनल आगामी तीन मार्च तक चुनाव प्रबंधन समिति के सामने प्रस्तुत करे। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वह जनता से जुड़ें और उन्हें पार्टी के विचारों से अवगत कराएं।

प्रागपुरा में दुष्कर्म और मारपीट का मामलाः मुख्य आरोपी ने ट्रेन के सामने कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास

0

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के प्रागपुरा में दो दिन पहले दुष्कर्म पीड़िता और उसके भाई पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी ने राजेंद्र यादव ने सोमवार सुबह मालवीय नगर इलाके में स्थित गौरव टॉवर के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी का एक पैर कट गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां ट्रोमा सेंटर में आरोपित राजेंद्र यादव का इलाज चल रहा है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल के बाहर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। वहीं पीड़िता का भी एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉ जीवन कांकरियां की यूनिट में पीड़िता का इलाज हो रहा है।  
जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) उमेशचंद दत्ता ने बताया कि 24 फरवरी को शाम बदमाशों ने पीड़ित और उसके भाई की गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगाई और पीड़िता के पूरे शरीर पर फर्से से एक के बाद एक करीब 15 वार किए। पीड़िता के अचेत होने पर एक बदमाश ने उस पर एक राउंड फायर किया और अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। इस संगीन वारदात के बाद पीड़िता का भाई बीस मीटर दूर प्रागपुरा थाने पहुंच पुलिस को जानकारी दी।
विराटनगर सीओ रोहित सांखला ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव ने आत्महत्या करने  का प्रयास किया है। इसकी सूचना पुलिस को मिली है। पीड़िता पर फायरिंग करने वाले और मौके से बदमाशों को भगाने में मदद करने वाले कुल दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी फरार राजेंद्र यादव फरार था। जो अब पुलिस की निगरानी में है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि बदमाश राजेन्द्र यादव ने कुछ वर्ष पहले उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत पुलिस में की थी तो उसकी गिरफ्तारी हो गई थी। कुछ माह पहले आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आया और उस पर राजीनामा कर केस वापस करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने उसे धमकाना और उसकी पीछा कर परेशान करना शुरू कर दिया। इस पर पीड़िता ने आरोपी राजेन्द्र यादव के खिलाफ प्रागपुरा थाने में परेशान करने और धमकी देने की शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की और परिवाद में मामला रख दिया। जिस पर आरोपी ने पीड़िता पर हमला कर दिया।

भारत-जापान संयुक्त अभ्यास धर्मा गार्डियन राजस्थान में हुआ शुरू

0
India-Japan joint exercise Dharma Guardian started in Rajasthan
India-Japan joint exercise Dharma Guardian started in Rajasthan

जयपुर। भारतीय सेना और जापानी ग्राउंड सेल्फ डिफेन्स फोर्सेस के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास धर्मा गार्डियन का पांचवां संस्करण रविवार को राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। यह अभ्यास नौ मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा। जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार धर्मा गार्डियन एक वार्षिक अभ्यास है जो भारत और जापान में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाता है। दोनों पक्षों के दल में चालीस सैन्य कर्मी शामिल हैं। जापानी दल का प्रतिनिधित्व चैतीस वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है और भारतीय सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व राजपूताना राइफल्स की एक बटालियन द्वारा किया जा रहा है।

इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र प्राधिकार के अध्याय VII के तहत अर्ध-शहरी वातावरण में संयुक्त संचालन को अंजाम देने के लिए सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना और संयुक्त क्षमताओं को बढ़ाना है। यह अभ्यास उच्च स्तर की शारीरिक फिटनेस, संयुक्त योजनाओं और विशेष हथियार कौशल की मूल बातों पर केंद्रित होगा। इस अभ्यास के दौरान अस्थायी ऑपरेटिंग बेस की स्थापना, खुफिया जानकारी की तैयारी, निगरानी और पूर्व-परीक्षण की तैयारी, मोबाइल वाहन चेक पोस्ट स्थापित करना, एक शत्रुतापूर्ण गांव में कॉर्डन और खोज संचालन निष्पादित करना, हेलीबोर्न संचालन और हाउस इंटरवेंशन ड्रिल शामिल होंगे।

आत्मनिर्भर भारत के तहत देश की बढ़ती रक्षा और औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित करते हुए हथियार और उपकरण का प्रदर्शन भी आयोजित किया जाएगा। जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेन्स फोर्स की पूर्वी सेना के कमांडिंग जनरल ऑफिसर, लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी यूची भी ‘धर्मा गार्डियन’ अभ्यास के दौरान भारत का दौरा करने वाले हैं। लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी यूची 3 मार्च 2024 को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज का दौरा करेंगे और कॉम्बैट शूटिंग, विशेष हेलीबोर्न ऑपरेशन और हाउस इंटरवेंशन ड्रिल देखेंगे।

धर्मा गार्डियन अभ्यास से दोनों पक्षों में स्ट्रेटेजिक संचालन की रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम होंगे। यह अभ्यास दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच अंतर-संचालन, मेल-मिलाप विकसित करने की सुविधा भी प्रदान करेगा। इससे रक्षा सहयोग का स्तर बढ़ेगा और दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा।

चेटीचंड के तहत पूज्य संत मंडली ने धर्म ध्वजा फहराई :संत मंडली द्वारा धर्म ध्वजा की विधिवत पूजा अर्चना हुई

0
The revered saint troupe hoisted the religious flag under Chetichand.
The revered saint troupe hoisted the religious flag under Chetichand.

जयपुर। सिंधी समाज के आस्था के केंद्र श्री अमरापुरा स्थान पर जयपुर में चेटीचंड कार्यक्रमों के तहत पूज्य संत मंडली के सानिध्य में धर्म ध्वजा फहराई गई । श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनू राम जी महाराज , स्वामी मनोहर लाल जी महाराज और संत मंडली द्वारा धर्म ध्वजा की विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान श्री झूलेलाल एवं सतगुरु महाराज के समक्ष प्रार्थना की गई । संतों ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है । इसीलिए हमें सारे काम मिलजुल कर करने चाहिए।

मिलजुल कार्य करने से समाज में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत होता है और समाज सदैव आगे बढ़ता है । स्वामी मनोहर लाल जी महाराज द्वारा गुरु महाराज के समक्ष पल्लव प्रार्थना कर अध्यक्ष अशोक सेवानी ,महासचिव शंकर दुलानी ,कोषाध्यक्ष प्रेम कुंदनानी सहित अन्य सभी को सेवा कार्य के लिए आशीर्वाद दिया गया। हमारे शास्त्रों में सनातन परम्परा के अंतर्गत ध्वजा को संस्कृति का अंग , विजयी होने और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है ।

ध्वजा में उगते हुए सूर्य देव की रश्मियां समाहित होती हैं जो निराशा को दूर कर व्यक्ति के जीवन में निर्भयता का संचार करती हैं । ध्वजा के तीन कोण शरीर ,मन और आत्मा को दर्शाते हैं । कार्यक्रम में संयोजक महेश हरदासानी ,हितेश आडवाणी,हरीश असरानी, बी. डी. टेकवानी ,मोहन नानकानी,तुलसी संगतानी ,जय प्रकाश बूलचंदानी, गोबिंद रामनानी ,जवाहर बालानी ,मनोज ठाकवानी ,हेमंत ठारवानी ,नरेश लालवानी, जुमड़ो मल,राकेश कृपलानी ,मनोज भंभानी सहित सैंकड़ों समाजबंधु उपस्थित थे।

कार्डिएक अरेस्ट और पुनर्जीवन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए संगीत कार्यक्रम “दिल की बातें” का आयोजन

0

मुंबई । रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे एयरपोर्ट एक अद्वितीय संगीत समारोह, “दिल की बातें” का आयोजन कर रहा है, जहां “ट्यूनिंग फोल्क्स” नामक चिकित्सा सलाहकारों का एक समूह दान के लिए गायन के अपने जुनून को साझा करेगा और दर्शकों का मनोरंजन करेगा। कार्डियक अरेस्ट के बारे में जागरूकता पैदा करना ही उनका मकसद है।

प्रारंभिक सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) और सार्वजनिक स्थानों पर दर्शकों द्वारा ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफाइब्रिलेटर्स (एईडी) के उपयोग पर अचानक कार्डियक अरेस्ट के दौरान जान बचाने में महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में जोर दिया गया है।

जन जागरूकता अभियानों और पहलों के कारण हवाई अड्डों, शॉपिंग मॉल, स्कूलों और खेल सुविधाओं जैसे विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर एईडी स्थापनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। इन उपकरणों की पहुंच और उपयोग में आसानी ने दर्शकों को आपात स्थिति के दौरान कार्य करने के लिए सशक्त बनाया है, जिससे कार्डियक अरेस्ट की शुरुआत और पेशेवर चिकित्सा सहायता के बीच के अंतर को पाटने में मदद मिली है। परिणामस्वरूप, समय पर सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) और गंभीर परिस्थितियों में एईडी की तैनाती के कारण हर दिन अधिक लोगों की जान बचाई जा रही है।

कार्डियोलॉजिस्ट और रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे एयरपोर्ट के अध्यक्ष डॉ. अक्षय मेहता ने कहा, “अध्ययनों से पता चला है कि जब कार्डियक अरेस्ट के बाद पहले कुछ मिनटों के भीतर एईडी का उपयोग किया जाता है, तो वे सामान्य हृदय गति को बहाल करके परिणामों में नाटकीय रूप से सुधार कर सकते हैं। डॉ. मेहता ने कहा, “एईडी जीवन रक्षक उपकरण हैं जिन्हें कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में दिल को फिर से चालू करने के लिए बिजली का झटका देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रोटरी क्लब पहले ही लगभग 10 एईडी दान कर चुका है, जो अब चालू हैं, और इस पहल को बड़े पैमाने पर विस्तारित करना चाहता है।

(अनिल बेदाग)

सनी लियोन के साथ शो की व्यस्तता के कारण योद्धा के प्रमोशन से गायब हैं तनुज विरवानी!

0
Tanuj Virwani is missing from Yoddha promotions!
Tanuj Virwani is missing from Yoddha promotions!

मुंबई। इतने वर्षों में विभिन्न माध्यमों में एक सफल अभिनेता के रूप में अपनी योग्यता साबित करने के बाद, तनुज अब एक मेजबान के रूप में दुनिया के सामने अपनी वास्तविक क्षमता को उजागर करने के लिए तैयार हैं। इस तथ्य को देखते हुए कि उनके पास शानदार संचार कौशल के साथ एक शानदार व्यक्तित्व है, हर कोई मानता है कि वह एक महान मेजबान होंगे। इसके अलावा, अगर मेजबानी उनके साथ उनकी ‘वन नाइट स्टैंड’ की सह-कलाकार सनी लियोन हो तो फिर तो कहना ही क्या। जब से यह आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई है कि तनुज विरवानी, सनी लियोन के साथ स्प्लिट्सविला एक्स5 की मेजबानी करेंगे, नेटिज़न्स उनके और शो के बारे में हर अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं। खैर, अब सेट पर की उन दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो रही हैं।

तनुज और सनी दोनों को वाइब्स को लोग पसंद कर रहे हैं। जहां तक तनुज का सवाल है, स्प्लिट्सविला एक्स5 ही सिर्फ एकमात्र कारण नहीं है जिसके कारण वह हाल ही में सुर्खियां बटोर रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ भी एक और कारण है। कुछ दिन पहले, फिल्म का प्रोमो जारी किया गया था और कुछ ही समय में, तनुज दिल जीतने और 15 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म के लिए प्रत्याशा पैदा करने में कामयाब रहे।

हालाँकि, इस तथ्य को देखते हुए कि तनुज स्प्लिट्सविला X5 की शूटिंग और एक होस्ट के रूप में काम करने में भी बेहद व्यस्त हैं, यह खबर वास्तव में निराशाजनक हो सकती है कि तनुज अपनी पूर्व कार्य प्रतिबद्धताओं के कारण योद्धा के प्रचार के दौरान दिखाई नहीं देंगे। हालाँकि प्रशंसक आदर्श रूप से उन्हें योद्धा को पूरे जोरों पर प्रचारित करते देखना पसंद करेंगे, वह सिद्धांतों पर चलने वाले व्यक्ति हैं और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, वह हमेशा किसी भी चीज़ से पहले प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देते हैं। फिर भी, एक बात पक्की है कि तनुज आगे चलकर स्प्लिट्सविला एक्स5 और योद्धा दोनों में चौंकाने वाला है।

(अनिल बेदाग )

नंद बाबा रा लाडला होरी का रसिया सांवरा, थांरो गोपी रूप बणास्यां आवरे आव‌रे

0

जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा आयोजित विभिन्न देवालयों के फागोत्सव के क्रम में आज युगल कुटीर जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में श्री प्रेमभाया सरकार के फागोत्सव मनाया गया जिसमें श्री प्रेमभाया सरकार के गुलालमय गजरों का श्रृंगार किया गया। गणेश वंदना दीपक शर्मा ने रिद्धि सिद्धि लेकर साथ गणपति बेग पधारो जी, दीन हीन और मलीन जनों के कारज सारो जी….. हरिमोहन‌ गोयल ने ऐ श्याम फागुन आया, लाया संदेशा पवन, भुवन में रंग छाया …… लोकेश सैनी ने नंद बाबा रा लाडला होरी का रसिया सांवरा थांरो गोपी रूप बणास्यां आवरे आवरे…… के साथ अन्य भक्तों ने हाजरी लगाई। इस अवसर पर भव्य फूलों की होली खेली गई।

समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि फागोत्सव के क्रम में दिनांक 25.2.24 रविवार को मन्दिर श्री प्रेमभाया सरकार, हरियुगल विहार, चंदलाई, शिवदासपुरा, टोंक रोड ,जयपुर में सांय 4 बजे से 8.00 बजे तक फागोत्सव मनाया जाएगा।