July 21, 2025, 5:54 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1260

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का शुभारंभ सत्ताईस फरवरी को जयपुर से

0
Shri Krishna Janmabhoomi Mukti Andolan launched from Jaipur on 27th February.
Shri Krishna Janmabhoomi Mukti Andolan launched from Jaipur on 27th February.

जयपुर। संयुक्त भारतीय धर्म संसद एवं अनेक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में सत्ताईस फरवरी को जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का आगाज किया जाएगा। इसके तहत द्वारिका से मधुरा तक इकतालीस सौ किलोमीटर की रथ यात्रा संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर के नेतृत्व में निकाली जाएगी। राजस्थान पूर्वी प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह देवपुरा ने बताया की यह रथ यात्रा गुजारात ,मध्य प्रदेश ,राजस्थान ,हरियाणा ,दिल्ली व उत्तर प्रदेश सहित इन सात राज्यों में भ्रमण करते हुए नागेश्वर, सोमनाथ, ओंकारेश्वर ,त्र्यंबकेश्वर, महाकालेश्वर इन पांच ज्योतिर्लिंगों की पूजा कर मथुरा पहुंचेगी।

इस यात्रा में एक करोड़ से अधिक लोग प्रत्यक्ष रूप में जुड़ेंगे। यात्रा का ढाई सौ से अधिक स्थानों पर स्वागत व ठहराव होगा। इस आंदोलन के तहत आचार्य राजेश्वर व संगठन के केंद्रीय पदाधिकारीगण देश के सौ शहरों में संपर्क सभाएं करेंगे तथा संगठन के संरक्षक भक्त कवि डॉक्टर कैलाश परवाल सरल द्वारा रचित श्री कृष्णम पर आधारित श्री कृष्ण की जीवनी पर विशेष उद्बोधन भी करेंगे । इसके साथ ही संगठन के पचास प्रदेश अध्यक्षों व जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में लगभग सात हजार जनसंपर्क सभाएं होंगी। इस यात्रा का प्रभाव संपूर्ण भारतवर्ष में पड़े इसके लिए भारत के ख्यात नाम संतो के सानिध्य संरक्षण में यात्रा निकाली जाएगी।

यात्रा के प्रथम चरण में 31 मार्च को जयपुर के चांदपोल हनुमान मंदिर से सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर तक संत महंत पैदल मार्च करेंगे। इसके साथ ही आचार्य राजेश्वर 5 से 7 अप्रैल को जयपुर महानगर के 251 मंदिरों में महंतों व पुजारियों से मिलकर इस आंदोलन को को सफल बनाने के लिए समर्थन व सहयोग के लिए आह्वान करेंगे। इसका शुभारंभ मोती डूंगरी गणेश मंदिर से किया जाएगा।

देवपुरा ने बताया की द्वारिका पहुंचकर द्वारकाधीश को रथ में विराजमान कर निवेदन किया जाएगा कि बहुत समय हो गया है द्वारिका में राज करते हुए अब आपको अपनी जन्मभूमि की सुध लेनी पड़ेगी और स्वयं श्री कृष्ण ही अपनी जन्मभूमि के विवाद का समाधान भी करेंगे। यात्रा मार्ग में देश के ख्यात नाम प्रसिद्ध संत महंत उद्योगपति राजनेता व अन्य क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति भी समय-समय पर सम्मिलित होंगे।

यात्रा को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारी मिलकर गोवर्धन नाथ की परिक्रमा तथा बृज 84 कोस की परिक्रमा भी करेंगे। इसके बाद सभी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी देश के प्रधानमंत्री को एक प्रतिवेदन सौंपेंगे जिसमें भारत के पुरातन मंदिरों की सुरक्षा व प्राचीन वैभव लौटाने के लिए आवश्यक कानून बनाने के लिए निवेदन किया जाएगा।

यातायात पुलिसकर्मियों की सम्पर्क सभा का आयोजन

0
Organization of contact meeting of traffic policemen ​
Organization of contact meeting of traffic policemen ​

जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को रिजर्व पुलिस लाईन के सेमिनार हॉल में पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दास की अध्यक्षता में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। सम्पर्क सभा में जयप्र शहर के यातायात संचालन में आ रही समस्याओं जैसे यातायात संचालन में सड़क पर अतिक्रमण, सडक पर गड्ढ़ं की मरम्मत, ट्रेफिक लाईट सिग्नल खराब होना,चालान के लिए यूपीआई , क्यूआर कोड से पेमेंट, ई-रिकशा, रेल्वे स्टेशन,सिन्धी कैम्प पर थडी ठेले,अतिक्रमण इत्यादि के निवारण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई ।

सम्पर्क सभा में यातायात पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात ने कहा कि यातायात पुलिस जयपुर पुलिस का आईना है। समस्त पुलिसकर्मियों को तनाव रहित रहकर अपना कार्य पूर्ण करने एवं अपने पारिवारिक दायित्वों को भी चिन्तामुक्त रहकर निभाने की समझाईश की गई। अपने किसी कार्य को बोझ ना समझे बल्कि उस कार्य को करने के तरीके प रचिन्तन करते हुए तनाव मुक्त रहकर उस कार्य को करना चाहिए। सभी पुलिसकर्मी वर्दी काटर्न आउट सही रखे, ड्यूटी पोईन्टो पर ट्रेफिक लाईट एवं स्टॉप लाईन की पूर्ण पालना करवाते हुए सुगम यातायात का संचालन करायेंगे। यातायात संकेत को व रोड साईन बोर्ड को दुरस्त करवाया जाना।

यातायात में व्यवधान करने वाले ई-रिक्शा व थडी,ठेलों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करे। बस ,मिनीबस को निर्धारित स्टैण्ड पर खूकवाना, बिना हलमेट वाहन चलाने। वालों एवं दुपहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बिठाने के सम्बंध में समझाईश करते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे। सभी चौराहे, तिराहे पर फी- लेप्ट रखा जाए। तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हुए ई-चालान मशीन से चालानी कार्यवाही करंगे व जुर्माना आवश्यक रूप से यूपीआई,क्रेडिय डेबिट कार्ड के माध्यम से केश लेश ही वसूलेंगे। यातायात के सुगम संचालन के लिए पूर्ण समर्पित होकर प्रयास किये जायें। यातायात पुलिसकर्मियों की कोई भी समस्या होने पर उसका निवारण किया जायेगा।

सम्पर्क सभा में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण विनोद कुमार ने उपस्थित सभी यातायात पुलिस कर्मियों की तरफ से आश्वस्त करते हुए कहा गया कि वे जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था में 100 प्रतिशत समर्पित होकर कार्य करेंगे एवं यातायात के सुगम संचालन में आ रही समस्याओं का हल करेंगे एवं निर्देशों की अक्षरश: पालना की जायेगी। सम्पर्क सभा में सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व निहाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम योगेश चौधरी, समस्त पुलिस निरीक्षक गण सहित यातायात पुलिस के 495अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।

जयपुर में खेलो इंडिया वुमेन्स लीग रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

0

जयपुर। राजस्थान रग्बी फुटबाल एसोसिएशन द्वारा जयपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय खेल मंत्रालय की ओर से खेलो इंडिया वूमेंस लीग का आयोजन जयपुर के चैगान स्टेडियम में किया जा रहा है। रग्बी संघ के संयुक्त सचिव रविंद्र सिंह ने बताया की भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन व राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ जयपुर के सहयोग द्वारा आयोजित वूमेन लीग में लगभग छह सौ से अधिक महिला खिलाड़ियों ने जयपुर में भाग लिया है।

रविंद्र सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में चौदह-अठारह व सीनियर वर्ग का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता,एडिशनल डायरेक्टर डीपीआर गोविंद पारीक, सचिव कुलदीप सिंह,कोषाध्यक्ष जितेश कुमार, टीवी अठारह के डायरेक्टर अमित भट्ट, पृथ्वी सिंह राठौर(स्टेट मैनेजर विधायक आवास) आशीष पाराशर(उपाध्यक्ष राजस्थान रग्बी संघ) विकास चौरसिया एवम अमित मौर्या (आईआरएफसी) मनोज शर्मा, (सहसंयोजक स्वच्छ भारत अभियान) बैंक ऑफिसर सनवर खालवा, लोकेश शर्मा ने किया है। रग्बी संघ के कोषाध्यक्ष जीतेश कुमार ने बताया की सीनियर बालिका वर्ग में फाइनल जयपुर बुल्स व सांभर फाउंडेशन के बीच हुआ जिसमें जयपुर बुल्स विजेता रही।रग्बी संघ के सचिव कुलदीप सिंह ने बताया की जूनियर बालिका वर्ग में कन्वर्जेंस क्लब व डीआर क्लब के मध्य हुआ जिसमें डीआर क्लब विजेता रही।

राजस्थान रग्बी संघ के प्रदेशाध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बाहर से आने वाली सभी टीमों का गुलाबी नगरी जयपुर में स्वागत किया और बताया की खेल को खेल की भावना से खेले। मिश्रा ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश में खेलो इंडिया वूमेंस खेल खिलाया जा रहा है। जिसमे खिलाडियों को लाखो रुपए की इनाम दी जा रही है। साथ ही सब जूनियर बालिका वर्ग में कनोरजीयस एवं निवारू फाइटर के बीच में फाइनल मैच खेला गया। जिसमे कनोरजीयस क्लब विजेता रही।

मंगल बनाएंगे शनि के साथ युति,कई राशियों को होगा लाभ: ज्योतिषाचार्य बनवारी लाल

0

जयपुर। मंगल फिलहाल मकर राशि में विराजमान है और 15 मार्च तक ये इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद शनि अपनी दूसरी राशि कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल के कुंभ राशि में गोचर करते ही शनिदेव के साथ इसकी युति बन जाएगी। जो कुछ राशियों को लाभ तो कुछ को नुकसान देगी। ज्योतिषाचार्य बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर जातक के जीवन में ग्रहों का विशेष प्रभाव रहता है। ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अपनी राशि बदलते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है। मंगल ग्रह को सेनापति कहा जाता है। यह किसी एक राशि में करीब 45 दिनों तक रहते हैं। मंगल जोश, साहस, पराक्रम, खून और युद्ध के कारक ग्रह माने गए हैं।

इन राशि वालों को मिलेगा फायदा

मेष राशि-

आपकी राशि में मंगल का गोचर अगले माह एकादश भाव में होगा। ऐसे में आपके लिए यह स्थिति काफी लाभदायक रहने वाली है। धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले काफी मजबूत रहेगी। जो कार्य रूके हुए हैं या फिर तरह -तरह की बाधाएं आ रही है उससे निजात मिल सकती है। नौकरीपेशा जातकों के लिए नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं और व्यापार में अच्छा मुनाफा भी मिल सकता है। धन लाभ के लिए एक से बढक़र एक अवसर प्राप्त होंगे।

सिंह राशि-

आपकी राशि से मंगल का गोचर सातवें स्थान में होगा। आपके लिए यह गोचर अच्छा फल दिलाएगा। कामकाज में सफलता मिलेगी। आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा। लोगों का साथ और समर्थन आपके पक्ष में रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। सेहत को लेकर आपको किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतनी है।

कुंभ राशि:-

मंगल का राशि राशि परिवर्तन आपकी लग्न में होगा। ऐसे में यह गोचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कार्यों में सफलता हासिल होंगी। मनमुताबिक कार्य पूरे होंगे। आपके जीवन में सुखद बदलाव देखने को मिल सकता है। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। कामकाज के सिलसिले में आपको कोई नई जिम्मेदारी दी जा सकती है जिसको पूरा करने में आप सफल होंगे। आर्थिक संपन्नता और खुशी के पल बहुत मिलेंगे।

राजधानी में आयोजित प्रदेशस्तरीय वाल्मीकि महासंगम में की समाज को जागने की अपील

0
State level Valmiki Mahasangam organized in the capital
State level Valmiki Mahasangam organized in the capital

जयपुर। वाल्मीकि समाज को जागना होगा । ऐसा काम करो कि,, जिससे मेरा भी , तुम्हारा भी और देश का भी सम्मान रहे । राजधानी जयपुर में पधारे देव राष्ट्रीय संत बालयोगी एवं सिद्ध क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज ने रविवार को छोटी वाल्मीकि महासंगम को संबोधित करते हुए ये संकल्प भी दिलाया। महाराज ने मंच से ही महंगे मोबाइल और महंगे कपड़े पहनने पर सीधा प्रहार किया और संकल्प दिलाया कि वो इन पैसों को बचाकर बच्चो को पढाए । इस दौरान उमेश नाथ महाराज ने सभी को कसम भी दिलाई ।

उमेश नाथ महाराज बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय विशाल वाल्मीकि महासंगम में संबोधित करते हुए कहा कि,, महर्षि मात्रंग नवल स्वामी ने 241 साल पहले क्या रहा होगा, आज तो तुम्हारे घर कोई भोजन भी कर लेगा, कोई तुम्हारी झूठी रोटी भी खा लेगा,, क्योंकि अब समय बदल रहा है। उमेश नाथ महाराज ने राज्यसभा जाने पर कहा कि,, उनका साधुता से मन नहीं भरा था, लेकिन ये प्रभु की इच्छी थी कि यहां भी सनातन धर्म में काम कर रहे हो,,और वहां जाकर भी सनातन के लिए ही काम करना है। राज्यसभा में तुम सब जा रहे हो। हमारे समाज को ये सम्मान मिला है। ये सब समझे, जो मैं समझ रहा हूं।

नगरपालिका के अलावा दूसरी नौकरी भी देखें: निम्बाराम

वाल्मीकि महासंगम में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक ने समाज की शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर जोर दिया। निम्बाराम में कहा कि नगरीय क्षेत्र में समाज रहता है। लेकिन आज समाज नगर पालिका नौकरी से ऊपर क्यों नहीं जा रहे है। शिक्षा के विषय पर युवा पीढ़ी में जागृति लाने की जरूरत है। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं है। अभाव में जन्मे लोगों के पास भी प्रतिभा होती है। घर का वातावरण ऐसा बनाए कि,शिक्षा के प्रति रुचि बढे।

2014 से देश में पुर्नउत्थान पर काम हो रहा हैः विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी इस विषय पर जोर देते हुए कहा कि,, एडमिनिस्ट्रेटिव, वाइस चांसलर आईएएस और आरएएस के लिए समाज को आगे आना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने वाल्मीकि समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का काम हुआ । अब वहां पर सभी नौकरियों में समाज को समान अवसर मिलेंगे।लेकिन ऐसा आजादी के 70 साल बाद तक नहीं हुआ ,जो लोग भ्रम फैलाते हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

वाल्मीकि समाज के लिए दोहरी खुशी: नरवार

कार्यक्रम संयोजक विकास नरवार ने वाल्मीकि समाज के लिए आज के दिन को दोहरी खुशी बताया। नरवार ने कहा कि,, आज कुल गुरू का जन्मोत्सव होने के साथ साथ उमेश नाथ महाराज को भाजपा ने राज्यसभा का उम्मीदवार भी बनाया है। देश की सबसे बड़ी पंचायत में समाज को पहुंचाया है। महाराज को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा नेतृत्व का आभार भी जताया गया।

कुंती पुत्र अर्जुन ने खूब बटोरी तालियां

महासंगम में महाभारत के कुंती पुत्र अर्जुन भी मौजूद रहे। इस दौरान महाराज के चरणों में वंदन करते हुए उनकी महिना पर भी प्रकाश डाला। महासंगम में राजस्थान भर से लोग शामिल हुए। जयपुर सहित कोटा , बूंदी, बारां, झालावाड, सवाईमाधोपुर, गंगापुर, करौली, हिंडौन, देवली उनियारा, टोंक, मालपुरा,शाहपुरा, फागी से बड़ी संख्या में लोग आए। इस दौरान शिवदासपुरा टोल से रोड़ शो के रुप में बिड़ला सभागार पहुंचा। साथ ही महाराज का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ।

बिड़ला सभागार के बाहर सुप्रसिद्ध भूवाई नृत्य और पंजाब के आर्मी बैंड के साथ उमेश नाथ महराजा का अभिनंदन किया गया। मंच पर नरवार परिवार ने महाराज की आरती उतारी। चरण वंदन किया गया । साढ़े चार साल के मुकुंद ने रुद्राष्टक {भगवान शंकर की स्तुति} कंठस्थ सुनाया, तो सब देखते ही रह गए। इस दौरान जब बालक भावुक हुआ, तो महाराज ने मुकुंद के आंसू पौंछ,आशीर्वाद दिया। बड़ी संख्या में आए लोगों ने महाराज से आशीर्वाद लिया।

पाथेय कण के श्रीराम-जन्मभूमि विशेषांक व कलैंडर का विमोचन

0
Release of Shri Ram-Janmabhoomi special issue and calendar of Patheya Kan
Release of Shri Ram-Janmabhoomi special issue and calendar of Patheya Kan

जयपुर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविन्द देव गिरि महाराज ने जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय संत सम्मलेन कार्यक्रम में पाथेयकण पत्रिका के ‘श्रीराम-जन्मभूमि विशेषांक’ एवं श्रीराम-लला विग्रह कलैंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि यह विशेषांक संग्रहणीय एवं पठनीय है। इसे अवश्य पढ़ें। विशेषांक राम जन्मभूमि आंदोलन,संघर्ष से लेकर सिद्धि स्वरूप मंदिर की स्थापना संबंधी विभिन्न गतिविधियों को पाठकों के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत करता है। इस विशेषांक के साथ ही पाथेय कण संस्थान करीब डेढ़ लाख परिवारों को श्रीराम लला विग्रह कलैंडर वितरित करेगा। सभी पाथेय कण सदस्यों को यह कलैंडर भेंट स्वरूप उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह कलैंडर बिकाजी कंपनी और पाथेय कण के संयुक्त तत्वावधान में प्रकाशित करवाया गया है। वहीं पाथेय कण के विषेषांक ‘श्री राम जन्मभूमिः संघर्ष से सिद्धि और ‘स्व’ का जागरण’ का विमोचन रेवासा पीठ के पीठाधीश्वर राघवाचार्य, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास,विहिप,राजस्थान के क्षेत्र संगठन मंत्री राजाराम, गोआ के पद्म श्री ब्रहमेषानंद व पंच खंड पीठाधीष्वर आचार्य सोमेंद्र, विहिप अध्यक्ष आलोक कुमार एवं आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम तथा पाथेय कण संस्थान सचिव महेंद्र सिंघल शामिल रहे।

प्रेस प्रीमियर लीग-2024 का ड्रा

0
Press Premier League 2024 draw
Press Premier League 2024 draw

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित होने वाले पीपीएल-2024 में शामिल होने वाली टीमों का ड्रा रविवार को प्रेस क्लब मीडिया सेन्टर में निकाला गया। क्लब महासचिव एवं लीग संयोजक रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि लीग में 16 टीमें भाग ले रही है। 16 टीमों को चार पूल बनाएं गए। जिसमें पूल-1 में दैनिक भास्कर, प्रेस क्लब रॉयल, समाचार जगत, टाइम्स ऑफ इण्डिया, पूल-2 में सच बेधड़क, दैनिक नवज्योति, नेशनल इलेवन, डीबी डिजीटल, पूल-3 में महानगर टाइम्स, फर्स्ट इण्डिया रेड, न्यूज-18, समाचार प्लस, पूल-4 में फर्स्ट इण्डिया ब्लू, आई टी. चौक, सियासी भारत, जी-राजस्थान शामिल है। लीग का उद्घाटन मैच 20 फरवरी को प्रातः 8.30बजे मानसरोवर स्थित के.एल.सैनी स्टेडियम में फर्स्ट इण्डिया रेड बनाम न्यूज-18 के बीच खेला जाएगा।

उन्होने बताया कि इस बार आरसीए की ओर से आरसीए ग्राउण्ड एव के.एल.सैनी स्टेडियम मानसरोवर निःशुल्क उपलब्ध करवाया है। इसके लिए आरसीए पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। लीग ड्रा के अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष विजेन्द्र जायसवाल, राहुल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, उमंग माथुर, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, नीरज मेहरा, अभय जोशी, वरिष्ठ पत्रकार सहित सभी टीमों के कप्तान एवं मैनेजर उपस्थित रहे।

न्यूट्रीआग्र नाहरगढ़ हाफ मैराथन: जयपुर के रनर्स 21 किलोमीटर रन में भाग लिया

0
Nutriag Nahargarh Half Marathon
Nutriag Nahargarh Half Marathon

जयपुर। पहचान की है ये दौड़ स्वच्छ नाहरगढ़ के जागरूक अभियान की है ये दौड़ यकीनन जयपुर के सभी लोगो की है। रविवार को रन की शुरुवात नाहरगढ़ से जयगढ़ और वापस जयगढ़ से एंड हुई। नाहरगढ़ हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर में जयपुर राइट्स दौड़े। 3 केटेगरी में ये रन का आयोजन हुआ 21 किलोमिटर 10 और 5 किलोमिटर। 21 किलोमिटर रन में दो लूप हुए नाहरगढ़ से जयगढ़। रनर्स उगते सूरज के साथ पूरे जोश के साथ वादियों में दौड़ते नजर आए।

अपने जुनून और एक लक्ष्य को लेकर मैराथन रन में दौड़े जयपुरवासी। उन्होंने अपने पूरे दिल से भाग लिया लिया अपने हौसले को कम नहीं होने दिया।इसमें शहर के रनर्स वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टांक ने भी 21 किलोमिटर रन में दौड़े। शहर के रनर्स में रिकार्ड होल्डर विष्णु टांक,भावना पारीक,प्रगति,निकिता चौधरी,कीर्ति राज,दिनेश चौधरी, निक्की, निधि, सचिन संदीप, जयदीप,भूपेंद्र सिंह ने भी भाग लिया। मैराथन में स्वस्थ जागरूकता का सन्देश भी दिया। मैराथन सभी को मेडल देकर सम्मानित किया। जयपुर के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।

मौसम बदला: दिन में पारे में आया उछाल, 20 शहरों का पारा 30 पार

0
Temperature crosses 30 in five cities
Temperature crosses 30 in five cities

जयपुर। प्रदेश में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को प्रदेश का मौसम बदला नजर आया। प्रदेश के अधिकांश शहरों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और हवाएं चली। पश्चिम विक्षोभ के चलते सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के 17 से अधिक शहरों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। रविवार को प्रदेश के 8 शहरों का रात का पारा 10 से नीचे रहा। प्रदेश के अधिकांश शहरों का दिन के पारे में उछाल दर्ज किया गया। बादलों के बीच सूरज की आंखमिचौली देखने को मिला। 20 शहरों का दिन का पारा 30 पार दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 19 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बन रहा है। इसके प्रभाव से 19-20 फरवरी को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के पूरे आसार है। प्रदेश के 10 शहरों का पारा 30 से ऊपर दर्ज किया गया। प्रदेश के 13 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा।

मौसम विभाग के अनुसार फलौदी, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पिलानी, चूरू, डूंगरपुर, जालौर, अजमेर, भीलवाड़ा ,वनस्थली,सीकर , कोटा ,बीकानेर ,धौलपुर ,बारां ,सवाईमाधोपुर , करौली और फतेहपुर का पारा 30 से ऊपर रहा। वहीं सीकर का न्यूनतम तापमान 7, करौली का 7.2, फतेहपुर का 8.4, सिरोही का 9.3, वनस्थली, बारां और जालौर का 9.7 डिग्री दर्ज किया गया। 33.6 डिग्री के साथ डूंगरपुर का दिन और 16.1 डिग्री के साथ बीकानेर की रात सबसे गर्म रही।

जयपुर के दिन और रात के पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 29.4 और शनिवार रात न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं शनिवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 28.8 और शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया था। जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और हल्की हवाएं चली। बादलों के बीच से सूरज की हल्की रोशनी भी निकली।

जयपुर में हुआ संतो का महासंगम

0
A great gathering of saints took place in Jaipur.
A great gathering of saints took place in Jaipur.

जयपुर। अयोध्या धाम में रामजन्म भूमि आंदोलन के प्रणेता रहे ब्रह्मकालीन राष्ट्र संत आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज की स्मृति में सात दिवसीय धर्मोत्सव की शुरूआत छोटी काशी कहे जाने वाली नगरी जयपुर से रविवार को हो गई । धर्मोत्सव की शुरूआत जवाहर नगर में स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला सभागार से हुई ,जिसमें देश –विदेश के संत एकत्रित हुए और मधुरा काशी के लिए आगे की रणनिति तैयार की।

धर्मोउत्सव में देश-विदेश के आए संतों ने श्री कृष्ण जन्म स्थान मथुरा और काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर आने वाले समय क्या –क्या रणनिति बनाई जाए इसके लिए व्यापक विचार विमर्श किए। संत सम्मेलन में स्वामी ब्रह्म सानंद महाराज को प्रथम आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज के स्मृति सम्मान से विभूषित किया गया। गौरतलब है कि गोवा के स्वामी को 2022 में केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट पावन धाम और माहेश्वरी समाज की ओर से रविवार को श्री पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सोमेंद्र महाराज के सानिध्य में धर्मोत्सव समारोह देश-विदेश के संतों के साथ मनाया ।

श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर जैन गोधा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामली गोविंद गिरी ,अध्यक्षता रामजन्म भूमि तीर्थ के अध्यक्ष महेंद्र स्वामी नृत्य गोपाला दास के उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर स्वामी कमलनयनदास महाराज ने की।

देश- विदेश से आए संत

सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार अतिथि विशिष्ट गोवा के श्रीदत पद्राभ पीठाधीश्वर स्वामी बह्मेश्नानदचार्य महाराज रेवासा धाम के स्वामी राघवाचार्य महाराज त्रिवेणी धाम के स्वामी राम तीर्थ पल दास महाराज शामिल हुए।वहीं अमेरिका के स्वामी बह्म नंद सरस्वती महाराज ,स्पेन से स्वामी उमेश योगी महाराज कैलिफोर्निया से ,स्वामी स्वालामंद महाराज इंग्लैड से ,राज रामेश्वर गुरूजी महाराज और अनेक संत महात्मा आचार्य महा मंडलेश्वर ने इस धर्मोत्सव में शामिल हुए।