Jaipur became winner in rural women category in tennis competition
जयपुर। अजमेर में आयोजित चतुर्थ राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता में जयपुर ग्रामीण जिले की महिला टीम ने टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया है। खिताबी मुकाबले में जयपुर ग्रामीण की टीम ने उदयपुर को 4-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अलका विश्नोई ने बताया कि टीम ने प्रतियोगिता में अपने सारे मुकाबले में विजय हासिल की। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए टीम प्रभारी रवि वर्मा, कप्तान सुमन सहित टीम की खिलाड़ी चन्द्रकला, शमशाद बागवान, कमलेश शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
जयपुर। मन में उल्लास, चेहरे पर हर्ष और पीतांबर पहन सितार पर राग छेड़ सभी को बसंत के रंग में रंगते कलाकार। कुछ ऐसा ही नज़ारा दिखा मंगलवार को जवाहर कला केन्द्र में। मौका था केन्द्र की ओर से आयोजित बसंत पर्व के दूसरे दिन का। बैरागी बसंत में बसंत से जुड़े गीत और कविताओं ने सभी को लुभाया। वादन प्रस्तुति में बांसुरी और तबले की संगत के साथ 30 से अधिक सितारों से निकली सुरीली धुनों ने दिल में ऐसी झंकार पैदा की जिसने रोम-रोम को बसंतमय कर दिया। इस दौरान जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत और राजस्थान विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ. वंदना कल्ला समेत बड़ी संख्या में कला रसिक मौजूद रहे।
गीतों से बैरागी बसंत का बखान
बैरागी बसंत कार्यक्रम में कलाकारों ने गीत, भजनों और कविताओं के जरिए बसंत का बखान किया। प्रस्तुति की संकल्पना करने के साथ साहित्यकार अंशु हर्ष ने मंच संचालन भी किया। एंजेल्स म्यूजिक एकेडमी के कलाकारों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद ‘रुत आ गयी रे’ बसंत का स्वागत किया। एक-एक कर अंशु हर्ष बसंत से जुड़े कथानक श्रोताओं के समक्ष रखती गयी और कलाकार इनसे जुड़े गीतों से समां बांधने लगे। शृंगार रस के साथ शुरू हुई बासंती बहार भक्ति रस के साथ आगे बढ़ी। अतुल सिंह ने सब कुछ सरकार तुम्ही से है.. और श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी.. गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। गायिका शिखा माथुर ने ‘ओ पालन हारे’, गायिका राधिका तोतला ने ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ गाकर दाद बटोरी। ईशान जैन ने भी भजन प्रस्तुति दी। तबले पर नरेंद्र सिंह और की—बोर्ड पर शान ने संगत की।
सितार, बांसुरी और तबला…सब पर बजी बासंती राग
जवाहर कला केन्द्र की ओर से स्ट्रिंग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। इसमें 35 प्रतिभागियों ने पं. चंद्र मोहन भट्ट के निर्देशन में सितार की बारीकियां सीखी। कार्यशाला के 30 प्रतिभागियों ने मंगलवार को पं. चंद्र मोहन भट्ट के साथ मंच साझा कर गुरु से सीखे गुर साकार किए। एक साथ सभी सितारों से राग बसंत में निकली धुन ने मां शारदे को नमन किया। इसके बाद प्रथम पूज्य गणपति की वंदना की गयी। कलाकारों ने सितार वादन के साथ गायन कर प्रस्तुति को और भी मधुर बना दिया। माहौल में मिठास घोलने के लिए पंडित जे. गांधी ने बांसुरी थामी और शृंगार रस में डूबी स्वर लहरियां रंगायन में बिखेर दी।
सितार वादकों ने भगवती स्तोत्र बजाकर शक्ति की अराधना। कलाकारों ने तराना, राग बहार, मेवाड़ी गीत और सूफी कलाम ‘छाप तिलक’ की धुनों के साथ सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। सितार के तारों से निकली तान थमने पर रंगायन में तालियों की गड़गड़ाहट की गूंज सुनाई दी और इसी के साथ जोरदार स्वागत किया गया ऋतुराज बसंत का। गौरतलब है कि बसंत पर्व के अंतिम दिन बुधवार को वरिष्ठ कथक नृत्यांगना रेखा ठाकर के निर्देशन में कथक की प्रस्तुति दी जाएगी। रंगायन में शाम 6:30 बजे होने वाली इस सामूहिक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति में बसंत के सौंदर्य को दर्शाया जाएगा।
Da Vinci Robotic Surgical System installed in CK Birla Hospital
जयपुर। राजस्थान और आसपास के राज्यों के लोगों को अब रोबोटिक सर्जरी के लिए दिल्ली मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जयपुर के सी के बिरला हॉस्पिटल्स में अब रोबोटिक सर्जरी की तकनीक उपलब्ध है जिससे यूरोलॉजी, गायनेकोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी समेत कई स्पेशलिटी की सर्जरी बेहद आसान और बेहतर परिणाम देने वाली होंगी। इस मौके पर मंगलवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सीके बिरला हॉस्पिटल्स की रोबोटिक सर्जरी सुविधा का उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने नई रोबोटिक तकनीक के बारे में जानकारी दी।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान को देश के आदर्श स्वास्थ्य प्रदाता मॉडल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। रोबोटिक सर्जरी के कई फायदे हैं जिससे मरीज को इलाज के बाद सामान्य जीवन में जल्दी लौटने में मदद मिलती है। राजस्थान सरकार का इस तकनीक को बढ़ावा देने का हमेशा प्रयास रहेगा।
इंटुएटिव की चौथी जनरेशन वाली रोबोटिक सर्जरी तकनीक का इस्तेमाल –
सीके बिरला हॉस्पिटल्स जयपुर के वाइस प्रसिडेंड एवं यूनिट हेड अनुभव सुखवानी ने बताया कि हॉस्पिटल में मिनिमल इनवेसिव सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र को ग्लोबल लीडिंग कंपनी इंटुएटिव की चौथी जनरेशन वाली अत्याधुनिक सिस्टम दा विंची सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। दा विंची सिस्टम में नए उन्नत उपकरण, ऑपरेशन के दौरान सर्जन को बेहतर नियंत्रण देने और अंदरूनी संरचना को मॉनिटर पर स्पष्ट दिखाने जैसी कई खूबियां हैं।
रोबोटिक सर्जरी के कई फायदे –
हॉस्पिटल के यूरोलॉजी एंड रिनल ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के कई फायदे हैं। इस तकनीक से मरीज को छोटा चीरा लगाया जाता है। सर्जरी के दौरान कम रक्तस्राव और कम दर्द होता है। मरीज की जल्दी रिकवरी होती है। ऑब्सट्रेटिक्स एंड गायनोकोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. सीपी दाधीच ने कहा कि दा विंची सिस्टम से मिनिमल इनवेसिव तकनीक से सर्जरी की जा सकती हैं जिससे सर्जरी के परिणाम काफी बेहतर हो जाते हैं। साथ ही जल्दी रिकवरी होने से मरीज को हॉस्पिटल जल्दी डिस्चार्ज भी कर दिया जाता है। इस दौरान मिनिमल इनवेसिव एवम बैरिएट्रिक सर्जरी विभाग के डायरेक्ट डा राजेश शर्मा भी मौजूद रहे, उन्होंने प्रदेश में रोबोटिक सर्जरी को मरीजों के लिए लाभदायक बताया।
गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. सौरभ कालिया ने बताया कि इस नई तकनीक से कोलोरेक्टल सर्जरी, जनरल सर्जरी, गायनोकोलॉजी, यूरोलॉजी, कैंसर सर्जरी, बैरियाट्रिक सर्जरी की जा सकेंगी।
जयपुर। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहे। इससे शहरो के रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश के 13 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। माउंट आबू का पारा बढ़कर एक डिग्री पर पहुंच गया। रविवार रात माउंट आबू का पारा जमाव बिंदू पर था। आगामी समय में मौसम साफ होते ही दिन का पारा बढ़ेगा और रात के पारे में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू के अलावा फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 5.8, सिरोही का 6.2, अलवर का 6.6, करौली और सीकर का 7, पिलानी का 7.6, चूरू और पाली का 7.8, चित्तौड़गढ़ का 8, बीकानेर का 8.8, भीलवाड़ा का 9.2 और श्रीगंगानगर का 9.7 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहे। उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई तथा शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। तापमान में भी विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। 28.6 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 15.3 के साथ डूंगरपुर की रात सबसे गर्म रही।
जयपुर के दिन और रात का पारा बढ़ा
जयपुर में बादल छाए रहे। इसके चलते दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 23.4 और रविवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया था। दिन और रात के पारे में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
जयपुर। शहर में सोमवार देर रात कुछ युवक नशे में कार को दौड़ा रहे थे। कार बेकाबू होकर गोर्वमेंट हॉस्टल पर पलट गई। गनीमत रहीं कि हादसे के बाद कार के एयरबैग खुल गए। इससे कार सवार चार लोगों की जान बच गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे गई। रफ्तार इतनी थी कार दो बार पलट गई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में थे।
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign
जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह की खिड़की काटकर सोमवार अलसुबह भागे 23 बालअपचारियों में से 3 बाल अपचारियों को और पकड़ लिया गया है। अब तक पकड़े गए बालअपचारियों की संख्या 6 हो चुकी है। अब तक की जांच में सामने आया कि बाल अपचारियों के भागने की पूरी योजना में बालसुधार गृह प्रशासन की मिली भगत रही है। उनकी मिलीभगत से ही बालअपचारियों तक कटर मशीन पहुंचाई गई। इसके बाद टीवी चलाकर रोजाना थोड़ा-थोड़ा खिडकी को काटा गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि पूरी वारदात को लॉरेंस गैंग के शूटर ने ही अंजाम दिया है। आरोपी की तलाश में बीकानेर सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी जा रही है। तीन और बाल अपचारियों को जयपुर शहर से पकड़ लिया गया है। इनमें एक सोड़ाला, संजय सर्किल व एक को अन्य स्थान से पकड़ा गया है। खिड़की काटने के काम को पिछले दस दिन में अंजाम दिया गया है। फरार बाल अपचारियों में 8 पर दुष्कर्म और 13 पर हत्या के प्रयास का केस चल रहा है, जबकि एक पर हत्या का मुकदमा दर्ज है। इसमें केयर टेकर और क्राफ्ट टीचर इंदरमल, संविदा कर्मचारी दीपक मल्होत्रा, गार्ड लादूराम, मानसिंह को गिरफ्तार किया गया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि सुधार गृह के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे ने भागने की पूरी प्लानिंग की थी। जो जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग के मामले में बंद है। लॉरेंस के गुर्गे को पकड़ने के लिए एक टीम हरियाणा भी भेजी गई है। अधीक्षक मनोज गहलोत, क्राफ्ट टीचर इंद्रमल सांवरिया को सस्पेंड कर दिया है।
डीसीपी पूर्व ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि बैरक नम्बर 1 में जी क्लब पर फायरिंग करने वाला लड़का 5 नाबालिगों के साथ रहता था। करीब 15 दिन पहले से इन लोगों ने भागने की प्लानिंग बनाई। जो युवक पकड़े गए उन्होंने बताया कि वह दूसरी बैरक में रहते थे। प्लानिंग किस ने और कैसे बनाई इसकी उन्हें जानकारी नहीं हैं। एक नम्बर बैरक में रहने वाला कोई भी नाबालिग अभी तक पकड़ा नहीं गया है। वहीं, सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है।
बाल अधिकारिता विभाग के एडिशनल डायरेक्टर मुकेश मीणा ने बताया कि बाल सुधार गृह से लगातार बाल अपचारियों के भागने की घटनाएं सामने आने के बाद अब विभाग एक्शन में आ गया है। बाल सुधार गृह की सुरक्षा में 21 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं सुरक्षा में तैनात दोनों गार्डो को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने केयर टेकर लादूराम व मान सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
एडिशनल डायरेक्टर मुकेश मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की 1 से 4 की गार्ड की ड्यूटी 24 घंटे यहां पर लगाई जाती हैं। जब बाल अपचारी भागे थे तो पुलिस का जाब्ता क्या कर रहा था। पुलिस की टीम ने क्यों एक्शन नहीं लिया। सुधार गृह में मौजूद पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी सुधार गृह के बाहर की व्यवस्था देखना थी। उन्होंने क्यों सुरक्षा में चूक की। जवाब मांगा जाना चाहिए।
Three robbers including a woman arrested for looting three lakh seventy thousand rupees
जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में सोमवार दोपहर को स्कूटी सवार एक युवक से बदमाश तीन लाख सत्तर हजार रुपए लूट कर ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को कानोता से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटे गए रुपये भी बरामद कर लिए गए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। गौरतलब है कि पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिस पर जयपुर सिटी में एक श्रेणी की नाकेबंदी करवाते हुए पुलिस ने तीनों लुटेरों को कानोता के पास बीयर पीते हुए पकड़ा।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गांधी नगर थाना इलाके में एक युवक के साथ लूट की वारदात की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक ने बताया कि उसकी स्कूटी में 3 लाख 70 हजार रुपए रखे थे। इसी दौरान सफेद रंग की शिफ्ट कार में एक युवती और दो युवक आए। उन लोगों ने पहले उस के साथ मारपीट की फिर उसकी स्कूटी की डिग्गी से 3 लाख 70 हजार रुपए लूट के भाग निकले। लूट की जानकरी के बाद नाकेबंदी कराई गई और जानकारी मिली की वारदात करने वाली कार कानोता इलाके में जंगल में बने एक मकान के पास खड़ी हैं।
इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर बबलू सिंह निवासी बालघाट जिला करौली,सूरज गुर्जर निवासी एमआईए जिला अलवर और रविना मीणा निवासी मंडावर जिला दौसा बीयर पीते हुए मिले। जिन्हे मौके से डिटेन कर गांधी नगर थाना पुलिस थाने लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह की खिड़की काटकर सोमवार अलसुबह भागे 23 बालअपचारियों में से 3 बाल अपचारियों को और पकड़ लिया गया है। अब तक पकड़े गए बालअपचारियों की संख्या 6 हो चुकी है। अब तक की जांच में सामने आया कि बाल अपचारियों के भागने की पूरी योजना में बालसुधार गृह प्रशासन की मिली भगत रही है। उनकी मिलीभगत से ही बालअपचारियों तक कटर मशीन पहुंचाई गई। इसके बाद टीवी चलाकर रोजाना थोड़ा-थोड़ा खिडकी को काटा गया।
थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि पूरी वारदात को लॉरेंस गैंग के शूटर ने ही अंजाम दिया है। आरोपी की तलाश में बीकानेर सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी जा रही है। तीन और बाल अपचारियों को जयपुर शहर से पकड़ लिया गया है। इनमें एक सोड़ाला, संजय सर्किल व एक को अन्य स्थान से पकड़ा गया है। खिड़की काटने के काम को पिछले दस दिन में अंजाम दिया गया है। फरार बालअपचारियों में 8 पर रेप और 13 पर हत्या के प्रयास का केस चल रहा है, जबकि एक पर हत्या का मुकदमा दर्ज है।
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house
जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में एक बंगले (विला) से 45 लाख रुपए के गहने चोरी का मामला सामने आया है। आवश्यक कार्य के चलते परिवार दिल्ली गया हुआ था। मेन गेट का लॉक तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बिंदायका थाना पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी एएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अक्षत मिडोज सिरसी रोड स्थित प्रकाश भरुटिंया (59) ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने विला में पत्नी के साथ रहते हैं। 9 फरवरी की रात करीब 12.30 बजे अकस्मात कारण से पति-पत्नी दोनों दिल्ली चले गए। शनिवार देर रात चोरों ने सूने विला को निशाना बनाया। मेन गेट का लॉक तोड़कर बदमाश विला में अंदर घुसे। बैडरुम में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 45 लाख रुपए कीमत के गहने और 20 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। रविवार सुबह नौकरानी शोभा ने लॉक टूटे देखकर ऑनर को कॉल कर बताया। शाम करीब 6.30 बजे घर लौटे दंपती ने बिंदायका थाने में चोरी की शिकायत की।
बाइक सवार बदमाशों ने छीना युवक से मोबाइल
सुभाष चौक थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार सुदामा मार्ग निवासी गणेश कुमार सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह पैदल ही मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था कंवर नगर के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना में पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गए।
वहीं मानसरोवर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश महिला के हाथ झपट्टा मारकर पर्स छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार मांग्यावास निवासी ममता जैन ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक सगाई समारोह में शरीक होकर लौट रही थी। रजत पथ पर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से पर्स छीनकर ले गए। घटना 11 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे की है।
जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में टोल का टेंडर दिलाने के नाम पर युवक से एक करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गोपालपुरा लालकोठी निवासी शंकर कुमावत ने मामला दर्ज करवाया कि टोल का टेंडर दिलाने के नाम पर अभिषेक और उसके दोस्तों ने उससे एक करोड़ रुपए ले लिए। लेकिन रुपए लेने के बाद भी उसे टोल का टेंडर नहीं दिलवाया और ना ही अब आरोपी रुपए वापस कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।