जयपुर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और राम लला के विराजमान होने व मंदिर निर्माण का कार्य निविध्न पूरा होने के उपलक्ष्य पर विश्व हिंदू परिषद हर कॉलोनी ,ढाणी जिले में पीले चावल वितरण करेंगा। जिसके लिए रविवार 24 दिसंबर को प्रात 7 बजे संघ कार्यालय स्वास्तिक भवन अंबाबाडी से राम मंदिर मूर्ति प्राण- प्रतिष्ठा निर्मित पीले चावल वितरण के लिए सभी बस्ती ,कॉलोनी प्रमुख को दिए गए।
ये पीले चालव मालियों की ढ़ाणी ,शिव मार्ग ,जगदम्बा कॉलोनी ,मॉल रोड ,मेटल कॉलोनी ,अंबाबाडी ,खण्डेलवाल टावर्स से संघ कार्यालय से मिले पीले चालव की प्रभात फेरी भगवान प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ सभी ने पूरे जोश के साथ निकाली। 1 जनवरी से सभी घरों में पीले चावल व पत्रक वितरण किए जाएंगे। इस प्रभात फेरी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जयपुर पूर्व मीडिया प्रवक्ता मुकुल सिंह चौहान ,श्री जगदम्बा मातेश्वरी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री भवर सिंह पवन दाधीच ,अनीश निगम जयंत बाहेती अशोक पारीक धमेंद्र प्रजापति सहित काफी संख्या में गणमान्य पदाधिकारी और मातृशक्ति उपस्थित रहें।
जयपुर। मानसरोवर में स्थित किरण पथ पर वेदना निवारण केंद्र के संयुक्त प्रयास और शांतिकुज के तत्वावधान में रविवार को विवेकानंद पार्क सेक्टर-62-63 में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का दिव्य आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विश्व के कल्याण ,सभी के सुखी समृद्व जीवन के लिए ,निरोगी स्वस्थ जीवन की प्रार्थन एवं उज्जवल भविष्य की प्रार्थना इस यज्ञ के माध्यम से की गई।
भोजराज पारीक ने बताया कि यज्ञ के माध्यम से वातावरण का शोधन एवम परिष्कृत वातावरण के लाभ के प्रति समाज में जागृति लाने के उद्देश्य से इस गायत्री यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई। 125 से ज्यादा परिजनों ने 3 पारियों में यज्ञ किया और उपासना, साधना आराधना के तत्वदर्शन को समझते हुए जीवन को ऊर्धमुखी बनाने के संकल्प लिया गया। मानसरोवर के गायत्री परिजनों के संकल्पित सहयोग और परिश्रम से ये दिव्य यज्ञ संपन्न किया गया। गुरुसत्ता के आशीर्वाद से यह यज्ञ जन जागरण और युग परिवर्तन का शंखनाद के रूप में संपन्न हुआ।
जयपुर। हम में से बहुत से लोग शायद नहीं जानते कि एक प्लास्टिक की बोतल को नष्ट होने में 700 वर्ष का समय लगता है। हम पानी की खाली बोतलों को बिना सोचे समझे कि इससे पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंच सकता है इधर-उधर फेंक देते हैं ।
इसी जानकारी को समाज तक पहुंचाने के उद्देश्य से आर्किटेक्ट रूबी गोस्वामी ने अपनी पुत्री अहाना गोस्वामी जो जयश्री पेरीवाल स्कूल, महापुरा की 12वीं कक्षा की छात्रा है को अपने स्कूल मित्रों के साथ सड़क पर फेंकी पानी की प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा कर एक प्याऊ बनाने को प्रेरित किया ।
स्कूली बच्चों ने सड़कों से बोतलों को इकट्ठा करने की योजना बनाई और उनका सदुपयोग करते हुए प्याऊ बनाने की क्रिया आरंभ की। खाली बोतलों में मिट्टी भर कर उसे मजबूती प्रदान की गई। बच्चों की अथक मेहनत के फल स्वरुप अब तिलक नगर, जयपुर के प्रभु मार्ग से गुजरने वाले राहगीर इस प्याऊ से रोज अपनी प्यास बुझाते हैं और उस पर लगे पोस्टरों से प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण की जानकारी भी प्राप्त करते हैं ।
स्कूली बच्चों द्वारा प्लास्टिक की बोतलों से धरती पर उत्पन्न होने वाले इस विनाशकारी प्रदूषण को कम करने का यह एक छोटा लेकिन सार्थक प्रयास है जिसका हर कहीं अनुसरण होना चाहिए।
जयपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां देशभर में उत्साह के साथ चल रही है। इसी क्रम में रविवार को मानसरोवर में श्रीराम मंदिर अक्षत कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मानसरोवर सेक्टर 7 स्थित सप्तेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा शोभायात्रा श्री राम रथ के साथ भजन कीर्तन करती हुई मध्यम मार्ग, एसएफएस होकर हंस विहार मंदिर पर पहुंची। यहाँ मंदिर समिति के साथ स्थानीय धर्मावलंबियों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक कवीन्द्रनाथ सोंधी ने बताया कि सामाजिक समरसता बढ़ाने के उद्देश्य से वाल्मीकि व बैरवा समाज के बंधुओं द्वारा यह अक्षत कलश स्थानीय मंदिर-मोहल्ला समितियों को भेंट किए गए।यह समितियां 1 से 15 जनवरी के मध्य घर-घर जाकर पीले चावल, भगवान श्रीराम का चित्र और आमंत्रण पत्र देकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण देगी। सह संयोजक पवन शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जाति, वर्ग और प्रांत के लोगों के सहयोग से ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है इसलिए हम प्रत्येक घर तक पहुंचकर उनको प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए व्यक्तिगत निमंत्रण देंगे।
उल्लेखनीय है कि जन जन को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा देश के प्रत्येक गांव और नगर में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समितियों का गठन किया जा रहा है। इस महोत्सव में श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से अक्षत कलश भेजे गए हैं। इन्ही अक्षत कलश के साथ यात्रा में सैंकड़ों रामभक्त मानसरोवर की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।
जयपुर। देश में गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिये चारो पीठों के पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य व देश के प्रतिष्ठित पूज्य संत महापुरुषों ने स्वतः स्फूर्त गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन के तत्वाधान में गौ संसद के अंतर्गत काशी (वाराणसी) से भारत के सभी प्रदेशों के लिए गौ दूतों की नियुक्ति की गई है। ज्योतिषाचार्य अंकित रावल ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के पश्चात आजादी की सूत्रधार,अमृत की प्रदाता,हमारी आस्था और श्रद्धा का केंद्र, सात्विक ऊर्जा का स्रोत, राष्ट्र की संख्या समृद्धि का मूल आधार, सुव्यवस्थित उत्तम विकास व अर्थव्यवस्था का मेरुदण्ड, राष्ट्र धर्म व संस्कृति के अविरल विकास की जननी गौ की हत्या का कलंक ऋषि मुनियों की इस पवित्र तपोभूमि भारत से समाप्त कराकर राष्ट्रमाता का सर्वोच्च सम्मान प्रदान करवाने के लिए राज्य के सभी संसदीय क्षेत्रों से गौ-राष्ट्रभक्त, कर्तव्यनिष्ठा संतो की नियुक्ति करके विक्रम संवत 2080 माघ कृष्ण पक्ष एकादशी तदनुसार 6 फरवरी 2024 को श्री शंकराचार्य शिविर, माघ मेला क्षेत्र प्रयागराज तीर्थ में होने जा रही गौ-संसद में पहुंचने का निर्णय किया गया है।
रावल ने बताया कि हमारे प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्रों में इस गौ प्रतिष्ठा आंदोलन अभियान का वातावरण निर्माण करने, चारों पीठों के पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य व राष्ट्र के प्रतिष्ठित संत महापुरुष और प्रधान पीठों के आचार्याे का आदेश तथा इस कार्य की सफलता का दायित्व हमें प्राप्त हुआ। प्रदेश के सभी प्रतिष्ठित संत महापुरुषों व समस्त सनातनियों को पूज्य शंकराचार्यों के आदेशानुसार एकजुट होकर इस स्वतः स्फूर्त गौ प्रतिष्ठा आंदोलन को सम्पूर्ण देश में गति प्रदान करना है।
ज्योतिषाचार्य अंकित रावल ने कहा कि 4 जनवरी 2024 को वृंदावन में सभी प्रदेशों के गौ भक्तों की एक विशेष गो सभा आयोजित होगी। जिसमें आंदोलन के विभिन्न पहलुओं को स्पष्ट देते हुए कमर कसी जायेगी। 15 जनवरी से 23 जनवरी 2024 तक दिल्ली में गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के लिए ग्यारह गौ विशेषज्ञ समूहों की बैठक आयोजित की जायेगी।
जिसमें गौ धर्म विशेषज्ञ, गौ आर्थिक विशेषज्ञ, गो ऊर्जा विशेषज्ञ, गो कानून विशेषज्ञ, गो राजनीति विशेषज्ञ, गो संगठन विशेषज्ञ, गो मीडिया विशेषज्ञ, गो प्लेसमेंट (रोजगार) विशेषज्ञ, गो व्यवहार विशेषज्ञ, गो पर्यावरण एवं पंचतत्व विशेषज्ञ होगें। यदि इससे काम नहीं हुआ तो 30 जनवरी 2024 को गो विशेषज्ञों से प्राप्त आंकड़ों एवं निष्कर्ष के साथ गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के लोगों का प्रतिनिधिमंडल देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, और विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से जाकर मिलेगा और इससे भी अगर काम नहीं हुआ तो फिर 6 फरवरी 2024 को प्रयागराज तीर्थ में एक वृहद गो संसद का आयोजन होगा।
जिसमें देशभर के सभी संसदीय क्षेत्रों से एक-एक गो प्रतिनिधि मनोनीत होकर उस गो संसद में सम्मिलित होगा और देश की जनता की ओर से प्रस्ताव पारित करेगा। यदि फिर भी काम नहीं हुआ तो आध्यात्मिक उपायों एवं वैदिक शक्तियों को प्रधानता देते हुए इस पवित्र गौ आंदोलन की सफलता के लिए आह्वान द्वारा किया जाएगा। जिसमें स्तःस्फूर्त गो प्रतिष्ठा आंदोलन के तत्वाधान में 10 फरवरी से 19 फरवरी तक दिल्ली के रामलीला मैदान में अश्वमेध महायज्ञ किया जाएगा।
जिसकी जिम्मेदारी महंत रविन्द्रपुरी महाराज, अध्यक्ष-अखिल भारतीय सनातन परिषद व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद को दिया गया है। 14 फरवरी से 20 फरवरी तक मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी के ब्रह्म घाट पर गो रूद्र महायज्ञ किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी महामंडलेश्वर साध्वी श्याम दीदी को दिया गया हैं । 15 फरवरी से 21 फरवरी तक महाराष्ट्र प्रदेश के अमरावती में सिद्ध बाल हनुमान गोरक्षण, डरगांव में कामधेनु महायज्ञ किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी 1008 महात्यागी माधव दास महाराज को सौंपी गयी है।
इतना संघर्ष करने के बाद भी यदि स्वतः स्फूर्त गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के पक्ष में, गो सांसद संतो के मतानुसार परिणाम नहीं आया, तो फिर 10 मार्च 2024 को सम्पूर्ण देश से दिल्ली में गो भक्त एकत्रित होगें और 6 फरवरी 2024 को आयोजित गो संसद द्वारा पारित प्रस्तावों के अनुसार कार्य करते हुए गौमाता को राष्ट्रमाता की प्रतिष्ठा दिलाने के लिए अंतिम हर एक आवश्यक प्रयास किये जायेगेे। विद्वान संतों द्वारा पहले से ही यह तय हो चुका है और इस की घोषणा की जा चुकी है कि आने वाला नव-संवत्सर, गौ संवत्सर ही होगा।
जयपुर। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज अपने विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुईं। ये यात्राएं यहां सीकर रोड स्थित सन एंड मून और दादी का फाटक पर आयोजित की गई। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति के चेक वितरित किए।
यहां उन्होंने कहा कि विगत नौ वर्षों की विकास यात्रा से देश ने तरक्की के नए आयाम स्थापित किए हैं। देश में आधारभूत संरचना तेजी से मजबूत हुई है और व्यापार करना आसान हुआ है। तकनीक के नए युग का सूत्रपात हुआ है तथा भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरा है। यह सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव का क्षण है कि हम सभी साथ मिलकर इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विकसित भारत के पथ पर कदम बढ़ा रहे हैं।
इन यात्राओं के अलावा उप मुख्यमंत्री सिविल लाइंस स्थित हरि महल पैलेस में आयोजित क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह और सांगानेर के एस. एस. जैन सुबोध स्कूल में आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन में अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।
जयपुर । प्रेम और सद्भावना का क्रिसमस पर्व सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पर्व को लेकर शहर में काफी उत्साह नजर आ रहा है। शहर में क्रिसमस पर्व के एक दिन पूर्व दुकानों एवं मॉल्स में क्रिसमस से संबंधित उपहारों और सजावटी सामान की खूब खरीदारी हुई। शहर के कैथोलिक एवं प्रोटेस्टेंट चर्चों में सजावट की गई और प्रभु यीशु का गांव बसाया गया। चर्चों को रंगीन रोशनी से सजाया गया। चर्च एवं मॉल्स में बड़े क्रिस्मस ट्री, क्रिप्स सजाए गए । गिरिजाघरों में प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित झांकियां सजाई गई । गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाएं की गई।
प्रभु यीशु के जन्मदिन पर गिरजाघरों में केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाई जा रही है। लोग चर्च में जाकर मोमबत्ती जलाकर प्रार्थनाएं कर रहे है । इस दौरान कैराल का गायन हुआ। क्रिसमस के मौके पर लोग एक-दूसरे को उपहार दिया जा रहा है और गिरजाघरों (चर्च) ईसाई पूजा (घर) को आकर्षक ढंग से सजाया गया। वहीं लोग अपने घरों के आंगन में क्रिसमस ट्री बनाकर उसे रंग-बिरंगे बल्बों और खिलौनों से सजाया गया। साथ ही क्रिसमस पर सफेद रंग की बड़ी-बड़ी दाढ़ी-मूंछों वाले सैन्टा क्लॉज ने बच्चों तोहफे बाटे जा रहे है।
जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम ) संजीव नैन ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह पुष्पराज कुमार उर्फ राज सिंह निवासी ढाका जिला मोतिहारी (बिहार) हाल विश्वकर्मा,विजय निवासी विश्वकर्मा और राजु कुमार निवासी नारखी जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)हाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पुलिस ने मंदिर से चुराया गया चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
जयपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोरी करने वाले एक शातिर वाहन चोर को धर-दबोचा है और उसके पास से तीन चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि वह नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए वाहन चोरी की वारदात करता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोरी करने वाले एक शातिर वाहन चोर शादाब खान निवासी जयसिंह पुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराई गई तीन बाइक भी जब्त की है। आरोपित नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए वाहन चोरी की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
जयपुर। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजन लाल के निर्देशानुसार शिक्षा की आड़ में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिये पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह से जुड़े सभी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस महानिदेशक मिश्रा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा इन गिरोह से जुड़े व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। यह टीम प्रदेश व अन्य राज्यों में फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वाले विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों पर नजर रखेगी। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में प्राप्त शिकायतों पर तत्काल अनुसंधान कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मिश्रा ने बताया कि विगत दिनों जोधपुर पश्चिम जिला पुलिस ने विभिन्न यूनिवर्सिटी के कई कोर्स की फर्जी अंक तालिका देकर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड नरेश प्रजापत कुमार (28) निवासी थाना कोतवाली नागौर हाल थाना मान का थान जिला जोधपुर पूर्व को गिरफ्तार किया है। आरोपित के विरुद्ध थाना कुड़ी भगतासनी स्थित एक स्कूल के संचालक अशोक कुमार गुप्ता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। राज्य एवं राज्य से बाहर की विभिन्न यूनिवर्सिटी में प्रवेश और कोर्स करवाने के नाम पर आरोपी नरेश ने पीड़ित से वर्ष 2021 से 30 व्यक्तियों के आवेदन लेकर 26 लाख रुपये ले लिए और सभी को फर्जी डिग्री और मार्कशीट थमा दी।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस ने मामले में त्वरित अनुसंधान कर आरोपी नरेश प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपित नरेश की अन्य राज्यों की फर्जी डिग्रियों के एजेंटस से संपर्क है। पैसे लेकर आरोपी उत्तराखंड शिक्षा परिषद रुड़की, मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार चितौड़गढ़, श्री कृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर मध्य प्रदेश और आईईसी यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के नाम से जारी फर्जी डिग्रियां देता है।
पुलिस महानिदेशक मिश्रा ने बताया कि अन्य राज्यों में इसके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी पश्चिम गौरव यादव के निर्देशन में दो टीम रवाना की गई है। आरोपित नरेश प्रजापत को रिमांड पर लेकर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। फर्जी अंक तालिका एवं डिग्रियां तैयार करने वाले प्रत्येक आरोपी को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।