July 22, 2025, 9:22 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1474

पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए की थी महिला सहित दो मासूम बच्चों की हत्या

0
To avenge an old rivalry, a woman and two innocent children were murdered.
To avenge an old rivalry, a woman and two innocent children were murdered.

जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में झालाना स्थित खटीको का मोहल्ला में महिला सुमन (23),उसके बेटे जिव्यांश (5) और हव्यांश (2) की हत्या करने वाले पड़ोसी शिव प्रताप सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। तीन दिन से फरार हत्यारे की तलाश में पुलिस ने जयपुर के अलावा दिल्ली में भी उसके कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

वहीं आरोपी पुलिस से बचने के लिए मथुरा में जाकर छुप गया था। लेकिन पुलिस की हो रही लगातार मॉनिटरिंग और दबिश से वह दबाव में आ गया और वापस जयपुर पहुंच गया। इसी दौरान पीछा कर रही पांच थानों की पुलिस ने आरोपी को सिंधी कैंप थाना इलाके से दबोच लिया। अब पुलिस से पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने 29 नवम्बर की शाम को खटिकों का मोहल्ला स्थित एक मकान में मां सुमन और उसके दो बेटे दिव्यांश और दिव्यांश की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी शिव प्रताप तोमर को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया आरोपी ने अपने मकान के बाहर कचरा और पानी डालने की बात को लेकर हुए विवाद का बदला लेने के लिए तीनों की हत्या की थ। आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ा तो वह देखकर हंसने लगा ऐसा लग रहा था कि मासूम और उनकी मां की हत्या करने वाले आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आएगा कि वह वारदात को अंजाम देने के लिए कब से योजना बना रहा था। वारदात को अंजाम देकर आरोपी जैसे ही भागा था उस दौरान पिस्टल वहीं पर गिर गई थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर ली थी। आरोपी से हथियार के संबंध में पूछताछ कर तस्दीक की जाएगी। पुलिस जांच के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। उसे छुपाने में किस-किस ने मदद की इसको लेकर भी पूछताछ की जाएगी।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में लगे हुए दौ सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाले गए थे। मिले फुटेज से आरोपी ने कहां से चाकू खरीदा इसकी जानकारी मिली। पुष्टि हो गई की शिव प्रताप ही आरोपी है। इसके बाद पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश मारी गई।

आरोपी शिव प्रताप वारदात करने के बाद उत्तर प्रदेश के वृंदावन भाग गया था। आरोपी के पास पैसे खत्म होने पर वह शुक्रवार शाम को ही जयपुर लौटा। जयपुर लौटने की जानकारी मिलने पर ने सिंधी कैंप से आरोपी को पकड़ा। आरोपित ने पुलिसकर्मियों को देखकर न तो डरा और न ही उसने भागने की कोशिश की। आरोपित उन्हें देख हंसने लगा। उसे हत्याकांड का कोई पछतावा नहीं है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है।

जयपुर एयरपोर्ट पर हादसा टलाः वायुसेना का विमान एयरपोर्ट की पार्किंग एरिया के पोल से जा टकराया

0

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार वायु सेना का एक विमान एयरपोर्ट की पार्किंग एरिया के एक पोल से जा टकराया। गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ और विमान पायलट की सूझबूझ और मौजूद स्टाफ की सतर्कता हादसा टल गया। वायु सेना और जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गए हैं।

जानकारी के अनुसार वायुसेना के एक विमान को जयपुर एयरपोर्ट के रनवे संख्या 39 में बने पार्किंग एप्रन पर पार्क किया जा रहा था। इसी दौरान विमान अनियंत्रित हुआ और नज़दीक ही एक पोल से जा टकराया। यह घटना होते ही मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई।

हालांकि राहत की बात यह रही कि ना तो विमान को कोई क्षति पहुंचने की खबर है। ना ही पायलट या स्टाफ कार्मिकों को कोई दिक्कत हुई है। जानकारी में सामने आया कि यदि पायलट और वहां मौजूद स्टाफ जल्द ही हरकत में नहीं आते तो हादसा भी हो सकता था।

निजी बस और स्कूल बस में भिड़ंतः हादसे में बस चालक और 16 वर्षीय छात्रा की मौत

0

जयपुर/अजमेर। अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना इलाके में स्थित करकेड़ी के पास शनिवार सुबह एक निजी बस और स्कूल बस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस चालक और 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में बारह से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अजमेर और परबतसर के अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। वहीं क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एएसआई महादेव प्रसाद ने बताया कि हादसा थाना इलाके के ग्राम करकेड़ी और अमरपुरा के बीच हुआ था। जहां निजी बस और स्वामी विवेकानंद स्कूल बस की आमने-सामने टक्कर हुई है। इस हादसे में स्कूल बस चालक सुगन जाट और एक 16 वर्षीय छात्रा सीमा भींचर की मौत हो गई। जो अमरपुरा गांव की निवासी थी। इसके अलावा बारह से अधिक बच्चे घायल हो गए।

हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बस के बाहर निकाल एंबुलेंस से घायलों को अजमेर और परबतसर के अस्पतालों में पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना

0
Former Chief Minister Vasundhara Raje reached Moti Dungri Ganesh Temple and offered prayers.
Former Chief Minister Vasundhara Raje reached Moti Dungri Ganesh Temple and offered prayers.

जयपुर। राजधानी के मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में शनिवार को पुष्य पंचामृत अभिषेक किया गया। अभिषेक में शामिल होने के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी गणेश मंदिर पहुंचीं। वसुंधरा ने मंदिर महंत कैलाश शर्मा का आशीर्वाद भी लिया। वहीं मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने उन्हें दुपट्टा ओढ़ाया।

पुष्याभिषेक के दौरान राजे यहां मौजूद रहीं। वसुंधरा राजे की नतीजों से पहले की इस सक्रियता के मायने निकाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे सुबह आठ बजे मोती डूंगरी मंदिर पहुंचीं थीं। 9.45 बजे तक मंदिर में रहीं। वसुंधरा के साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी कालीचरण सराफ भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। नतीजों से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सक्रियता को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। मतदान के बाद से ही राजे अपने जयपुर स्थित आवास पर रुकी हुई हैं। साथ ही लगातार भाजपा प्रत्याशियों व अन्य नेताओं के साथ मुलाकात कर रही हैं। उनकी इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। राजे ने जयपुर में भारती भवन में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात की है। चुनावी नतीजों से पहले आरएसएस पदाधिकारियों की मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

राजस्थान में इनोवेशन के माध्यम से उद्यमी भविष्य को आकार दे रहे हैं: कालीचरण सराफ

0

जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर ने पीएचडीसीसीआई के सहयोग से नवाचार, सशक्तिकरण और दूरदर्शी पहल विषय पर राजस्थान विकास संवाद 2023 का अपना 7वां वार्षिक सेमिनार आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विधानसभा सदस्य और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान कालीचरण सराफ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। सराफ ने कहा कि राजस्थान में उद्यमी नवाचार के माध्यम से भविष्य को आकार दे रहे हैं।

पीएचडीसीसीआई राजस्थान चैप्टर अध्यक्ष और ढाबरिया पॉलीवुड लिमिटेड सीएमडी दिग्विजय ढाबरिया ने सम्मानित अतिथि के रूप में स्वागत भाषण दिया। ढाबरिया ने राष्ट्रीय विकास में राजस्थान के उद्यमियों के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। निदेशक डॉ. प्रभात पंकज ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि यह सेमिनार चुनौतियों से निपटने और क्षेत्र की क्षमता को उजागर करने के लिए सहयोगात्मक और नवीन दृष्टिकोण की वकालत करने में मदद करेगा। इस अवसर पर एक व्यापक छात्र-संचालित एसएमई रिपोर्ट का भी अनावरण किया गया। यह रिपोर्ट राजस्थान के लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र में उद्योग विसर्जन कार्यक्रम के एक भाग के रूप में छात्रों द्वारा प्रत्यक्ष अंतर्दृष्टि पर आधारित है।

पूरे दिन उल्लेखनीय सत्रों में राजस्थान के विकास के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। जिसमें नवीन प्रौद्योगिकियों, प्रक्रिया उत्कृष्टता और रणनीतिक औद्योगिक पहलों के माध्यम से विनिर्माण को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। सत्र ग्रामीण पुनर्जागरण राजस्थान के कल के लिए कृषि का पोषण में, डॉ. अतुल गुप्ता, अध्यक्ष प्रबंध निदेशक, सनराइज एग्रीलैंड डेवलपमेंट एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड। राधे श्याम शर्मा, निदेशक, बागवान सिंचाई, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सचिव लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। जबकि सशक्त राजस्थान एक उज्जवल कल के लिए सामाजिक क्षेत्र के नवाचार सत्र में वात्सल्य लिगेसी एजुकेशन की संस्थापक सुश्री निशा ग्रोवर ने अपने विचार व्यक्त किए।

प्रीति गोयल संस्थापक, ड्रीम अचीवर क्लब, लक्ष्मी अशोक संस्थापक, शिल्पायन संस्थान,आई-इंडिया की प्रोजेक्ट मैनेजर लवीना राठौड़ ने अपने विचार साझा किये। राजस्थान पुनर्जागरण निवेश और व्यापार के अवसरों की खोज में आर के गुप्ता, रेजिडेंट डायरेक्टर, पीएचडी चौंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जैसे प्रतिष्ठित वक्ता शामिल थे। वीएस शेखावत, निदेशक, वीएस शेखावत एंड एसोसिएट्स और प्रह्लाद राय, प्रबंधक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम लिमिटेड (आरआईआईसीओ)। सत्र में राजस्थान रीइमेजिन्ड क्राफ्टिंग टुमॉरोज़ हेरिटेज, डिज़ाइनिंग फ्यूचर टूरिज्म, राधिका पचार, निदेशक, पचार ग्रुप ऑफ होटल्स, स्टूडियो इनफिनिट के आर्किटेक्ट शिवांग अग्रवाल और वीएबी कंसल्टेंसी सॉल्यूशन के निदेशक विष्णु गोयल ने अपने विचार साझा किए।

मुरली-मनोहर जी सीताराम मंदिर में मायरा कथा का आयोजन

0

जयपुर। चांदपोल जलाल मुंशी का रास्ता श्री मुरली-मनोहर जी सीताराम मंदिर में नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ हुआ। कथा की आयोजन में सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गई। कथावाचक आशीष महाराज अपनी संगीतमय वाणी से भक्तों को कथा का रसास्वादन करवा रहे हैं।

कथा के प्रसंग में शुक्रवार को नरसी जी के पूर्व चरित्र और नानी बाई के बचपन की कथा का प्रसंग सुनाया। प्रसंग में नरसी जी को रास का दर्शन कराया। कथा के आयोजक रमेश चंद शर्मा, संतोष शर्मा,राजीव शर्मा, रेनू शर्मा,ममता शर्मा,वंशिका शर्मा, माधव शर्मा एवं समस्त ढाचोलिया परिवार की ओर से कथा आयोजित की जा रहीं है। कथा का विश्राम रविवार को पूर्णाहुति के साथ होगा।

श्री राम जानकी विवाह महोत्सव: ठाकुर जी की बारात जनकपुर आई

0

जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री रामचन्द्र जी चांदपोल बाजार में सात दिवसीय श्री राम जानकी विवाह उत्सव में शुक्रवार को श्री बना सा ठाकुर का सगाई-तिलक का मनोरथ साकार किया गया। साथ ही सिया जी ने मटकोर पूजन किया। श्री ठाकुर जी की बारात शुक्रवार को जनकपुर आई एवम तोरण,वरमाला,पाणी ग्रहण का प्रसंग का मनोरथ साकार किया गया। श्री ठाकुर जी को वधु-पक्ष की तरफ से हीरा मानक जड़ित तिलक विधि-विधान की साथ धारण करवाया गया। इसके बाद दुल्हन किशोरी को महंदी लगाई गई।

महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया मंदिर प्रांगण स्थित जनकपुर में बगीचे के बीच कृतिम झरना बनाया गया। जिसकी पूजा सीताजी अपनी सखियों के साथ करके फिर झरने की माटी अपने साथ लेकर आई। इस अवसर पर गुड़ चने का विशेष प्रसाद वितरित किया गया। शनिवार को मुख्य उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें जाट के कुएं स्थित हलकारा भवन से श्री ठाकुर जी की बारात सज-धज कर मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।

सबसे आगे पचरंगा पताका लिए हाथी चलता हुआ दिखाई देगा और पीछे घोड़े-ऊंट, बैंड बाजा लवाजमा अडानी पंखे चवर होंगे। साथ ही छत्र लिए हुए सेवक एवम अनगिनित बाराती शामिल होंगे। आतिश बाजी के बीच बारात शनिवार को मंदिर पहुचेगी,जहां बारात का भव्य स्वागत किया जाएगा। महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया शनिवार शाम आठ बजे से तोरण, वरमाला, फेरे आदि जनकपुर के नेकचार पूरे किए जाएंगे।

श्री श्याम वंदना महोत्सव कीर्तन का आयोजनः बाबा श्याम की सजी भव्य फूल बंगला झांकी

0

जयपुर। म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था के तत्वावधान में पारीक पीजी मानसरोवर की ओर से मानसरोवर के शिप्रा पथ रोड विजय पथ स्थित शिप्रा हाउस में आना पालन हार हमारे कीर्तन में श्री श्याम वंदना महोत्सव मनाया। आयोजक पवन गुप्ता एन के पारीक ने बताया कि श्याम प्रभु का फूलों से सुसज्जित दरबार सजाकर अलौकिक श्रृंगार किया । भगवान को छप्पन भोग की झांकी सजाकर अखंड ज्योत प्रज्वलित की।

भजन संध्या का शुभारंभ ऊंची पेड़ी हाथोंज धाम के बाल मुकुंदाचार्य महाराज ने महाआरती पूजा अर्चना कर किया। ख्याति नाम भजन गायक आगरा के बंशी वर्मा, दिल्ली की प्रिया-प्राची, कोलकाता के अमित चांडक के साथ जयपुर के सुनील शर्मा, शुभम शर्मा, सोमेश जैन, अभिषेक नामा, अमित नामा सहित अनेक भजन गायको ने एक से बढ़कर एक रचना सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।

इस अवसर पर भक्तों के द्वारा कीर्तन में इत्र वर्षा पुष्प वर्षा की गई। आयोजन में पधारे श्याम सेवी संस्थाओं का संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बाबा श्याम का स्मृति चिन्ह माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मानित किया। ज्योत सेवा पंकज महाराज ने की।

विश्व एड्स दिवस पर रंगोली और केंडल मार्च का आयोजन

0
Rangoli and candle march organized on World AIDS Day
Rangoli and candle march organized on World AIDS Day

जयपुर। विश्व एड्स दिवस पर अल्बर्ट हॉल, रामनिवास गार्डन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे रंगोली और केंडल मार्च के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। यह दिन उन सभी को समर्पित किया जाता है, जिनको हम एचआईवी / एड्स की वजह से खो चुके है । इस वर्ष 35 वें “विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य समुदाय को नेतृत्व करना” है।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ.विजय सिंह फौजदार, डॉ.अनुराधा सिंह डीपीओ DAPCU, रश्मि -ARTC, पुष्पा , दयाराम स्वामी, गजराज (स्टेट नेटवर्क राजस्थान), हनुमान , सूरज (पिंक सिटी एचआईवी एड्स सोसाइटी) उपस्थित रहे।

जीएसएनपी, स्टेट नेटवर्क राजस्थान व पिंक सिटी एचआईवी एड्स सोसाइटी द्वारा विश्व एड्स दिवस पर कैंडललाइट मार्च का आयोजन किया गया।

सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार द्वारा बताया गया कि कैंडल मार्च एक साथ चलने की एक सांत्वना भरी अभिव्यक्ति है, जहां प्रतिभागी दीपकों के साथ संगति, स्मरण करने और समर्थन करने का प्रतीक बनते हैं। यह हमारे समुदाय में समझ, समर्थन और सहानुभूति की की भावना बढ़ाने के लिए है।

विधानसभा आम चुनाव:शांतिपूर्ण मतदान के बाद सफल एवं निष्पक्ष मतगणना के लिए  तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

0
Assembly elections
Assembly elections

जयपुर। विधानसभा चुनाव के तहत 25 नवंबर को शांतिपूर्ण एवं सफल मतदान के बाद रविवार को सुबह 8 बजे से जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मतगणना की आवश्यक व्यवस्थाएं एवं इंतजाम सुनिश्चित कर लिए गए हैं। जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 233 टेबल पर 398 राउंड में 4 हजार 691 ईवीएम से एवं 96 टेबल पर डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस से मतगणना होगी।

उन्होंने बताया कि कॉमर्स कॉलेज में चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारागढ़, बस्सी एवं शाहपुरा सहित कुल 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए 119 टेबल पर 213 राउंड में 2 हजार 373 ईवीएम से एवं 53 टेबल पर डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस से मतगणना होगी। तो वहीं, राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल एवं कोटपूतली सहित कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 144 टेबल पर 185 राउंड में 2 हजार 318 ईवीएम से एवं 43 टेबल पर डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस से मतगणना होगी।

चौमूं विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

चौमूं विधानसभा क्षेत्र के लिए कॉमर्स कॉलेज के कमरा नंबर 5 में 12 टेबल पर 19 राउंड में 228 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं कॉमर्स कॉलेज के ही कमरा नंबर 10 में 7 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कॉमर्स कॉलेज के कमरा नंबर 16 में 12 टेबल पर 22 राउंड में 253 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं कॉमर्स कॉलेज के ही कमरा नंबर 8 में आरओ टेबल सहित कुल 4 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

चाकसू विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

चाकसू विधानसभा क्षेत्र के लिए कॉमर्स कॉलेज के कमरा नंबर 17 में 12 टेबल पर 20 राउंड में 236 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं कॉमर्स कॉलेज के ही कमरा नंबर 2 में 4 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

किशनपोल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के लिए कॉमर्स कॉलेज के सेमिनार हॉल में 9 टेबल पर 19 राउंड में 169 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं कॉमर्स कॉलेज के सेमीनार हॉल में ही 2 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कॉमर्स कॉलेज के द्वितीय कॉन्फ्रेंस हॉल में 14 टेबल पर 21 राउंड में 283 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं कॉमर्स कॉलेज के ही द्वितीय कॉन्फ्रेंस हॉल में आरओ टेबल सहित कुल 6 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

आमेर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

आमेर विधानसभा क्षेत्र के लिए कॉमर्स कॉलेज के प्रथम कॉन्फ्रेंस हॉल में 14 टेबल पर 20 राउंड में 274 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं कॉमर्स कॉलेज के ही प्रथम कॉन्फ्रेंस हॉल में आरओ टेबल सहित कुल 6 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

विराटनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कॉमर्स कॉलेज के कमरा नंबर 48 में 12 टेबल पर 19 राउंड में 226 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं कॉमर्स कॉलेज के ही कमरा नंबर 41 में 7 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कॉमर्स कॉलेज के कमरा नंबर 49 में 12 टेबल पर 20 राउंड में 239 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं कॉमर्स कॉलेज के ही कमरा नंबर 40 में 6 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

बस्सी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

बस्सी विधानसभा क्षेत्र के लिए कॉमर्स कॉलेज के कमरा नंबर 50 में 11 टेबल पर 23 राउंड में 252 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं कॉमर्स कॉलेज के ही कमरा नंबर 53-ए में आरओ टेबल सहित कुल 5 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कॉमर्स कॉलेज के कमरा नंबर 51 में 11 टेबल पर 20 राउंड में 213 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं कॉमर्स कॉलेज के ही कमरा नंबर 53-बी में आरओ टेबल सहित कुल 6 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान कॉलेज के प्रथम कॉन्फ्रेंस हॉल में 14 टेबल पर 26 राउंड में 360 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं राजस्थान कॉलेज के प्रथम कॉन्फ्रेंस हॉल में ही में आरओ टेबल सहित कुल 6 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

बगरू विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

बगरू विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान कॉलेज के द्वितीय कॉन्फ्रेंस हॉल में 14 टेबल पर 23 राउंड में 315 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं राजस्थान कॉलेज के द्वितीय कॉन्फ्रेंस हॉल में ही में आरओ टेबल सहित कुल 6 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

दूदू विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

दूदू विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 33 में 14 टेबल पर 20 राउंड में 270 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 29 में 5 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 34 में 14 टेबल पर 22 राउंड में 304 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 36 में डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 40 में 12 टेबल पर 19 राउंड में 228 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 41 में 3 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 46 में 12 टेबल पर 18 राउंड में 209 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 43 में 4 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 47 में 10 टेबल पर 19 राउंड में 186 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 49-ए में 4 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

हवामहल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

हवामहल विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 52 में 12 टेबल पर 19 राउंड में 222 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 55 में 3 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की यह रहेगी व्यवस्था

कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 48 में 12 टेबल पर 19 राउंड में 224 ईवीएम से मतगणना होगी, तो वहीं राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 49-बी में 7 टेबल पर डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

मतगणना स्थल पर सभी प्रकोष्ठों के नियंत्रण कक्ष किये गए स्थापित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थलों की सुरक्षा के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं, मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया के सफल एवं निर्बाध संपादन के लिए राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में पर्यवेक्षक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी नियंत्रण कक्ष/कंप्यूटर, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, मीडिया प्रकोष्ठ, पुलिस गार्ड, डीएसओ प्रकोष्ठ, कार्मिक प्रकोष्ठ, मतगणना स्टोर, सीसीटीवी एवं कंट्रोल रूम, डाक मतपत्र प्रकोष्ठ, ईटीपीबीएस स्कैनिंग कक्ष सहित अन्य प्रकोष्ठों के लिए भी नियंत्रण कक्षों की स्थापना की गई है। डाक मतपत्रों की टेबल पर तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए एआरओ काउंटिंग को नियोजित किया गया है।


गौरतलब है कि मतगणना के लिए गुरुवार 30 नवंबर, 2023 को मतगणना के लिए नियोजित किये गए कार्मिकों को बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम एवं इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में प्रशिक्षण दिया गया। वहीं, बुधवार, 29 नवंबर, 2023 को जिला कलक्ट्रेट स्थित सभागार में रिटर्निंग अधिकारियों एवं एआरओ को प्रशिक्षण दिया गया है।