July 26, 2025, 6:04 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1484

सोनी म्यूजिक की नई पेशकश ” मेरा इश्क “

0
Sony Music's new offering Mera Ishq
Sony Music's new offering Mera Ishq

आज के युवा और प्रतिभा के धनी सागर भाटिया पेश कर रहे हैए अपनी नई पेशकश “मेरा इश्क” जो दिलों को झकझोर देने वाले राग से भरी है। यह कव्वाली के सार को एक नया आयाम देती है। कई जज्बातों में पिरोई यह रचना पारंपरिक संगीत की सीमाओं को पार करते हुएए श्रोताओं को भावनाओं की सिम्फनी भरे समुद्र में प्रेम और भक्ति की गहराई तक पहुंचाती है।

मेरा इश्क की मंत्रमुग्ध कर देने वाली लय और मनमोहक गीतए अस्तित्व के सभी पहलुओं में प्रिय की हमेशा उसके आसपास रहने वाली उपस्थिति की एक ज्वलंत तस्वीर पेश करता हैं। कव्वाली के अनूठे स्पर्श के साथ सागर भाटिया द्वारा बनाया गया प्यार का यह गुंजायमान गीत एक शानदार कृति है जो आपको शुद्ध अर्थों में भावनाओं से भरी दुनिया में ले जाता है। यह गीत दर्शकों को सुनने और प्रेम के साथ भक्ति की शक्ति के प्रति समर्पित होने का एक अद्भुत आनंद देता है।

अपनी नई रिलीज़ के बारे में भावुक होकर बात करते हुए सागर ने कहा, “कव्वाली सिर्फ संगीत नहीं हैए यह एक महान कला है। कव्वाली करने का मेरा तरीका थोड़ा अलग और बहुत अनोखा है। मेरा इश्क़ मेरी पहली कव्वाली है जिसे मैंने ख़ुद लिखा था और अब यह मेरी रिलीज़ होने वाली पहली कव्वाली भी है। इस गीत के बारे में खूबसूरत बात यह है कि यह हर उस व्यक्ति के दिल को गुंजायमान कर देगा जो इस धुन को सुनेगा।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस गीत को सुनते समय आप किसकी छवि को मन में बसते हैए अंतिम भावना शुद्ध प्रेम और भक्ति की होगीए जो की बहुत सुंदर होगी। मेरा इश्क दिल को छू लेने वाले गाने बनाने की मेरी एक कोशिश की शुरुआत है। इसीलिए शायद मैं दर्शकों तक अपना यह संगीत पहुंचाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।“

सिटी पैलेस में खुली ‘रथ खाना’ ट्रांसपोर्ट गैलरी

0
'Rath Khana' transport gallery opened in City Palace
'Rath Khana' transport gallery opened in City Palace


जयपुर। 
ट्रांसपोर्ट (परिवहन) ने राजपूत शासकों को मित्र-राष्ट्रों से भेंट करने, शिकार करने, तीर्थयात्रा पर जाने, युद्ध छेड़ने और अपने क्षेत्र में औपचारिक परेड के माध्यम से अपने शासन का दावा करने में सक्षम बनाया। सिटी पैलेस में अपनी तरह की एक अनूठी ट्रांसपोर्ट गैलरी – ‘रथ खाना’ खोली गई है, जिसमें विभिन्न ट्रांसपोर्ट के साधनों के माध्यम से पूर्व शासकों की शक्ति, तीर्थयात्रा और उनके अनुभवों को प्रदर्शित किया जा रहा है।

गैलरी में प्रदर्शित ट्रांसपोर्ट में 19वीं शताब्दी की जल झुलनी नाव जिस पर जल झुलनी एकादशी पर तालकटोरा झील पर कृष्ण की मूर्ति को सवारी कराई जाती थी; 18वीं-19वीं सदी का एक पोर्टेबल सिंहासन ‘तख्त-ए-रावण’, जिसका उपयोग विशेष अवसरों पर शासक को ले जाने के लिए किया जाता था; 18वीं सदी की हाथ से बनाई गई चांदी की ‘कार्ट’ जो विलासिता का प्रतीक है; महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय की 20वीं सदी की बग्गी और हाथी कवच का सूट आदि शामिल हैं।

गौरतलब है कि ‘रथ खाना’ – ट्रांसपोर्ट गैलरी सिटी पैलेस में गेट नंबर 2 के पास स्थित है और महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय के हिस्से के रूप में आगंतुकों के देखने के लिए उपलब्ध है।

हैरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने पुनः संभाला कार्यभार

0

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा निलंबन से रोक हटाये जाने के पश्चात् सोमवार, 4 नवंबर को पुनः महापौर के पद पर कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने से पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर ने मोतीडूँगरी गणेश मंदिर, जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देव जी व हैरिटेज मुख्यालय में स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यभार संभाला।

महापौर के स्वागत के लिए हैरिटेज मुख्यालय में डिप्टी मेयर असलम फारुखी सहित अनेक पार्षदगण, अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद थे जिन्होनें महापौर मुनेश गुर्जर के पुनः कार्यभार संभालने पर उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया व उन्हें अग्रिम शुभकामनायें प्रदान की।

महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि उनके निलंबन के दौरान निगम में सफाई व्यवस्था व अन्य बहुत से कार्यों में शिथिलता आई है। जिनके चलते वे अब निगम की सफाई व्यवस्था व लंबित कार्यों में तेजी लाने के लिए दौरा करेगी वह हालत बेहतर बनाने हेतु मुस्तैद रहेगी।

श्री खण्डेलवाल युवा संघ, प्रताप नगर द्वारा अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन

0

जयपुर। श्री खण्डेलवाल युवा संघ, प्रताप नगर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रताप नगर के के.एस. पैराडाइस में आयोजित इस भव्य आयोजन में 4 हजार से अधिक समाज बंधुओं ने भाग लेकन अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं और वृद्धजनों का सम्मान भी किया गया।

संरक्षक ओमप्रकाश डंगायच ने बताया कि श्री खण्डेलवाल युवा संघ, प्रताप नगर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और उत्साह से यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश ठाकुरिया, विशिष्ट अतिथि राजेश नाटाणी, कार्यक्रम अध्यक्ष के सी गुप्ता थे। श्याम झिंगिनिया ने दीप प्रज्ज्वन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।

श्री खण्डेलवाल युवा संघ, प्रताप नगर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश किलकिल्या ने बताया कि इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु पा चुके वृद्धजनों का सम्मान किया गया और साथ ही विभिन्न परीक्षाओं में उच्च अंक पाने वाले और राजकीय सेवाओं में स्थान बनाने वाली समाज की युवा प्रतिभा को भी सम्मानित किया गया। महामंत्री संजय माणकबोहरा ने बताया किया कि इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता, किड्स फैन्सी ड्रैस, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और पुरस्कार वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्री खंडेलवाल जाग्रति मंडल समिति प्रताप नगर के अध्यक्ष भरतलाल ठाकुरिया और समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ रामजीलाल पाटोदिया राधेश्याम सामरिया नरेश ताम्बी डॉ अनिल ममोडिया और विभिन्न क्षेत्रों की संस्थाओं के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

गोविंद देवजी मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर 6 दिसंबर को  बैठक

0
Govind Devji
Govind Devji

जयपुर। अयोध्या धाम में राम मंदिर का कार्य निर्विघ्न कार्य पूर्ण होने व राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने पर मंगलकामना के लिए 23 दिसंबर को  गोविंद देवजी मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर 6 दिसंबर को अग्रवाल सेवा समिति भवन ,अग्रवाल कॉलेज सांगानेरी गेट पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हनुमान चालीसा प्रबंधन के सभी पद अधिकारी के साथ अन्य कई भक्त शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सामूहिक हनुमान चालीसा के होने पाठ को लेकर रणनिति तैयार की जाएगी। इस रणनिति में धार्मिक कार्यक्रम को बड़ा बल मिलेगा।

श्रीराम जानकी विवाह में पेसारा उत्सव सम्पन्न

0

जयपुर। आठ दिवसीय महोत्सव में सोमवार को चांदपोल में स्थित श्रीराम चंद मंदिर में काफी धूम रहीं । मंदिर परिसर में भक्तों ने पेसारा महोत्सव में कई बधाई गायन गाए। सारी रेश्मों के बाद दूल्हा -दुल्हन नगर भ्रमण के लिए निकले। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया।

पंडित नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव में सोमवार को पेसारा उत्सव मनाया गया। जिसमें दूल्हा-दुल्हन सिया राम जी के अयोध्या आने की खुशी में फूल बंगला सजाया गया साथ ही कुंज और गुलाब से मंदिर को काफी मनमोहन तरीके से सजाया गया। जिसके बाद कंकण खुलवाई ,देवी-देवताओं ,मुंह दिखाई का नेकचार किया गया। सभी नेकचारों के बाद 56 भोग आदि का मनोरथ साकार किया गया।

सभी नेकचार के बाद दूल्हा-दूल्हन रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले। सभी नेकचार को देखने के लिए मंदिर परिसर में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद रहें। दूल्हा सरकार के नगर भ्रमण पर निकलते ही मंदिर परिसर में कई बधाई गान गाए गए।

भगवान शिव का पांचवा रौद्र रूप है काल भैरव, काल भैरव के है आठ रूप

0
Kaal Bhairav
Kaal Bhairav

जयपुर। प्रदेश भर में भैरव अष्टमी मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। काल भैरव को शिव जी का पांचवा रौद्र अवतार माना जाता है।  बताया जाता है कि भैरव बाबा को आठ रूपों में पूजा जाता है। काल भैरव को सभी कष्टो को दूर रखने वाला देवता माना गया है। इस दिन भैरव बाबा की पूजा के साथ व्रत भी किया जाता है। जीवन में बार -बार परेशानियों का सामना करना पडे़ तो भैरव बाबा की पूजा करें और कालाष्टमी का व्रत करें ।ऐसा करने से भक्त भय और चिंता से मुक्त हो जाता है साथ ही शत्रुओं से भी छुटकारा मिलता है।

ऐसे करें भैरव बाबा की पूजा

कालाष्टमी पर सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करे ।इस दिन काले वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। भगवान भैरव की मूर्ति के आगे धूप,दीपक ,अगरबत्ती जलाएं और दही ,बेल पत्र ,पंचामृत और पुष्प अर्पित करें। जिसके पश्चात सरसों से बनी तेल की बूंदी का भोग लगाएं और काले कुत्ते को जरूर खिलाएं। कालाष्टमी पर गरीबों में फल जरूर बांटे।

ये है बाबा के आठ रूप


कपाल भैरव : भैरव बाबा का यह रूप काफी चमकीला है इस रूप में वो हाथी की सवारी करते है। एक हाथ में त्रिशुल ,दूसरे में तलवार  और तीसरे में शस्त्र और चौथे में पात्र पकड़े हुए है। ऐसी मान्यता है कि बाबा की इस रूप में पूजा करने से कानूनी मामलों में जीत मिलती है और अटके हुए कार्य पूर्ण होते है।

क्रोध भैरव :  बाबा के इस रूप का रंग गहरा नीरा है जिसमें उनकी तीन आंखे है। बाबा का इस रूप में वाहन गरूण है। इन्हे दक्षिणी-पश्चिमी दिशा का देवता माना जाता है। इस रूप में बाबा की पूजा करने से बुरा वक्त दूर होता है और कष्टो से लड़ने की क्षमता मिलती है।

असितांग भैरव : भगवान भैरव इस रूप में गले में सफेद कपालों की माला धारण किए हुए है। एक हाथ में कपाल पकड़ा हुआ है। तीन आंखों वाले असितांग भैरव की सवारी हंस है। इनकी पूजा करने से मनुष्य में कलात्मक क्षमताएं बढ़ती है और करियर में उन्नति मिलती है।

चंद्र भैरव : चंद्र भैरव की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और बुरी परिस्थिति से लड़ने की क्षमता मिलती है। इस रूप में भी बाबा की तीन आंखे है ।उनकी सवारी इस रूप में मोर है। उनके एक हाथ में तलवार और दूसरे में पात्र और तीसरे  और चौथे में धनुष पकड़े हुए है।

गुरू भैरव : भगवान गुरू भैरव अपने एक हाथ में कुल्हाड़ी ,कपाल और दूसरे हाथ में तलवार पकड़े हुए है। इस रूप में उनकी सवारी बैल है। उनके शरीर में सांप लिपटा हुआ है। इनकी पूजा करने से अच्छी विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है।

संहार भैरव : भगवान संहार भैरव के इस रूप में सिर पर कपाल स्थापित है और इनकी तीन आंखे है। इनका वाहन कुत्ता है ।संहार भैरव के आठ भुजाएं है और इनके शरीर पर सांप लिपटा है। इनकी पूजा करने से सभी पाप नष्ट हो जाते है।  

उन्मत भैरव : भैरव बाबा का यह रूप शांति का प्रतीक माना जाता है इनका स्वभाव शांति से परिपूर्ण माना जाता है। इस रूप में इनकी पूजा करने से भक्तगण के अंदर की सभी नकारात्मकता और बुराइयां समाप्त होती है। इनका वाहन घोड़ा है।
भीषण भैरव : इस रूप में बाबा की पूजा करने बुरी आत्माओं के प्रभाव और ऊपरी बाधा से छुटकारा मिलता है साथ ही अकाल मृत्यु का भय दूर होता है। बाबा के एक हाथ में कमल ,दूसरे में त्रिशुल तीसरे में तलवार और चौथे में एक पात्र है भीषण भैरव का वाहन शेर है।

खुले में नॉनवेज की दुकान लगाने वालों के खिलाफ बाबा बालमुकुंद आचार्य की चली गदा

0
Baba Balmukund Acharya
Baba Balmukund Acharya

जयपुर। जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से चुनाव जीते विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य सोमवार को जयपुर परकोटे इलाके में खुले में नॉनवेज की दुकान लगाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जहां निगम अधिकारियों को चारदीवारी के प्रमुख बाजारों में नियमों के खिलाफ चल रही नॉनवेज की दुकानों को बारह घंटे में हटाने के आदेश को दिए।

इसके बाद बालमुकुंद आचार्य ने नगर निगम हेरिटेज के विजिलेंस कमिश्नर सुरेश महारानियां को फोन कर कहा कि चांदी की टकसाल और शहर के प्रमुख बाजारों में जो रोड पर नॉनवेज की दुकानें हैं, इसे हटा दीजिए। साथ ही सभी के लाइसेंस चेक किए जाएंगे। इन सब की रिपोर्ट वह उनसे लेंगे। इस पर महारानियां ने कहा कि यह लाइसेंस विंग का काम है। इस पर बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि उन्हे मतलब नहीं है। महारानियां जी कौन अधिकारी है। उन्हे इसकी रिपोर्ट चाहिए।

इसके बाद दिन में बालमुकुंद आचार्य चारदीवारी के प्रमुख बाजारों के दौरे पर निकल गए। वहां उन्होंने सुबह चांदी की टकसाल इलाके में खुले में बेची जा रहे नॉनवेज की दुकानों को लेकर आपत्ति जताई। नगर निगम के पशु डॉक्टर महेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बालमुकुंद आचार्य ने शर्मा को जमकर लताड़ लगाते हुए सभी अवैध दुकानों को बंद करने की हिदायत दी।

नगर निगम के विजिलेंस कमिश्नर सुरेश महारानियां ने बताया कि चारदीवारी में भी जो भी लोग नियमों के विपरीत सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे हैं। उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को हवामहल विधायक बालमुकुंद आचाय ने भी उन्हे फोन कर कुछ स्थानों की जानकारी दी है। इसके बाद हैरिटेज निगम के अधिकारियों के साथ सुभाष चौक, रामगढ़ मोड़ तक आमेर रोड और कर्बला पर खुले में अवैध मीट की दुकानें और अवैध ठेले रहड़ी वालों को फुटपाथ से हटवाया।

उनका एजेंडा सनातन की रक्षा करना

बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि हवामहल में बांग्लादेशियों ने नॉनवेज के ठेले लगा रखे हैं। जो नियमों के विपरीत है। इन लोगों के पास लाइसेंस तक नहीं है। प्रशासन की मिली भगत की वजह से इसे कोई अब तक पूछ नहीं रहा था। अब ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा। उनका एजेंडा सनातन की रक्षा करना है। इसलिए इस तरह के लोगों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इन लोगों की वजह से सड़क पर खुलेआम नॉनवेज बन रहा था। आम जनता परेशान हो रही थी। खुलेआम नॉनवेज बनने की बदबू की वजह से लोगों ने इन रास्तों से गुजरना तक बंद कर दिया था। इन इलाकों में ही कई बड़े मंदिर भी है। जिसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि क्षेत्र में बिना लाइसेंस की कई दुकानें संचालित हो रही है। जिन पर खुले में मीट बेचा जा रहा है। निगम को कई शिकायतों के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ताओं की शिकायत पर बालमुकुंद आचार्य खुद ही निगम के पूरे अमले के साथ फील्ड में उतरे।

राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों पर किया विश्वास: नितिनभाई पटेल

0
The people of Rajasthan believed in the guarantees of Prime Minister Narendra Modi
The people of Rajasthan believed in the guarantees of Prime Minister Narendra Modi

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजस्थान के सह-प्रभारी नितिन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के चलते भाजपा को विधानसभा चुनावों में जीत मिली है। प्रदेश की जनता ने गहलोत सरकार की गारंटियों को नकार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को चुना और भाजपा पर विश्वास जताया। चुनाव के लिए जुटे हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई।

राजस्थान के सह-प्रभारी नितिन पटेल ने भाजपा की इस सफलता के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री एंव प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह-प्रभारी विजया राहटकर, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया और सभी प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश के मतदाताओं का आभार प्रकट किया।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार को

0

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे आहूत की है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को मंगलवार सुबह 11 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन स्टेशन रोड़, जयपुर पर होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होने के निर्देश राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने किए है।