जयपुर। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में एलुमनाई एसोसिएशन के संरक्षक प्रोफेसर संजीव शर्मा, कुलपति राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, प्रोफेसर सुनील कुमार यादव, अध्यक्ष, डॉ भानु प्रताप सिंह सचिव, डॉ गुलाब पमनानी उपाध्यक्ष, डॉ धर्मेंद्र चौधरी संयुक्त सचिव, डॉ मोहर पाल मीणा कोषाध्यक्ष, डॉ अजय साहू कानूनी सलाहकार के पद पर मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान से आयुर्वेद चिकित्सा में अध्ययन करने के बाद आज देश और विदेश में आमजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे चिकित्सक संस्थान का गौरव और पहचान है।
संस्थान की एलुमनाई एसोसिएशन हमेशा की तरह सभी के मिलने के लिए कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करती रहेगी। एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. सुनील यादव ने कहा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की नवगठित कार्यकारी के सभी सदस्य मिलकर संस्थान की एलुमनाई के लिए कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करेंगे।
संस्थान की एलुमनाई के आयुर्वेद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र का अनुभव और सहयोग का लाभ राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को मिल सके इस दिशा में भी कार्यक्रमों का आयोजन करने का प्रयास रहेगा।
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा 2 फरवरी, 2025 (रविवार) को जयपुर जिले में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक 240 परीक्षा केंद्रों पर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। जयपुर के परीक्षा केन्द्रों पर 91 हजार 513 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे।
परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 31 जनवरी, 2025 से 02 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2025 तक प्रातः 9ः30 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 02 फरवरी को प्रातः 10 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 85 उप समन्वयक एवं 40 उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है।
जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
जयपुर। प्ले स्पोर्ट खेल कराटे स्कूल गेम्स सीजन 2 का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय खेल अकादमी द्वारा 25 से 27 जनवरी, जयपुर के प्रताप नगर स्थित बंसल पब्लिक स्कूल में किया गया। फाउंडर, धनंजय त्यागी ने बताया कि खेल कराटे स्कूल गेम्स जमीनी स्तर से रॉ प्रतिभाओ को पहचानने और उनको तैयार करने का एक मंच है। प्रतियोगिता में देश भर से अंडर 6 से अंडर 19 वर्ष के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिनको देखने के लिए हजारों की संख्या में पैरेंट्स और उत्साही दर्शक स्कूल पहुंचे। प्ले स्पोर्ट्स खेल कराटे स्कूल गेम्स के सीईओ, शुभम चौधरी ने बताया कि प्ले स्पोर्ट्स प्रोग्राम का उद्देश्य ग्रास रूट लेवल से खिलाड़ियों की पहचान कर, उनको अंतरराष्ट्रीय मंच के लिये तैयार करना है। साथ ही स्कूलों में स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलप और स्पोर्ट्स की प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने का काम कर रहा है। इन सभी पदक विजेताओं को बहुत – बहुत शुभकामना।
संस्था के प्रेसिडेंट, आकाश सिंह और सेक्रेटरी, मोहित शर्मा ने बताया कि लीग का परिणाम इस प्रकार रहा – विनर्स गोल्ड ट्रॉफी, नॉलेज सिटी स्कूल, सिल्वर विटी इंटरनेशनल स्कूल, और ब्रॉन्ज़ एस जे पब्लिक स्कूल को मिली। बेस्ट कोच के अवार्ड सौरभ यादव, रजनी भंसाली और दीपक सैनी को दिए गए। बेस्ट टीम अवार्ड कैम्ब्रिज कोर्ट, प्रिंस स्कूल, एनके पब्लिक स्कूल , बंसल पब्लिक स्कूल, कान ज़ेन रयू स्कूल, वेदांता स्कूल को मिला। चैंपियन ऑफ़ चैंपियन का खिताब ओजस शर्मा, इशिता शर्मा, अद्विक तिवारी, महिमा कूलवाल, विहान भारद्वाज, अनाइता द्विवेदी, समर, इशिका गुप्ता, मानव बंशीवाल, अंशिका यादव, विश्वप्रताप, वैष्णवी विश्वकर्मा , शुभम, जैस्मिन कौर, अनुज सिंह, प्रिया सलामे , मन भूषण और दीक्षा को दिया गया।
जयपुर। जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मंगलवार को भक्तिभाव से मनाया गया। शहर के 250 से अधिक दिगंबर जैन मंदिरों में अभिषेक, शांतिधारा, पूजा-अर्चना के बाद मंत्रोच्चार के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। रात्रि में महाआरती के बाद भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान के पाठ किए गए। मंदिरों में श्रीजी के अभिषेक के बाद जयकारों के बीच मंत्रोच्चार से विश्व में सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हुए शांतिधारा की गई। अष्ट द्रव्य से पूजा-अर्चना के बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
भट्टारक जी की नसियां में निर्वाण लाडू चढाया गया। सांगानेर के दिगम्बर जैन मंदिर संघीजी में भगवान आदिनाथ के महामस्तकाभिषेक के बाद निर्वाण लाडू चढाया गया। शाम को श्री धर्म जागृति संस्थान के बैनर तले 48 कॉलोनियों एवं मंदिरों के श्रद्धालुओं ने 48 मंडलों पर 2304 दीपकों से भक्तामर स्तोत्र दीप महाअर्चना की। एसएफएस के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, किशनपोल बाजार के आचार्यों का रास्ता स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सिरमोरियान, बीलवा के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नांगलिया, जनकपुरी के श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर, प्रतापनगर के सेक्टर 17 स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मुहाना मण्डी में भी निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। बुधवार को ग्यारहवें तीर्थंकर भगवान श्रेयांसनाथ का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा।
जयपुर। माघ माह की अमावस्या बुधवार को मौनी अमावस्या के रूप में मनाई जाएगी। उत्तरायण की पहली पर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और सिद्धि योग होने से इसका लाभ कई गुणा बढ़ गया है। श्रद्धालु गंगा सहित पवित्र नदियों में स्नान करेंगे। देश-प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों पर मौनी अमावस्या पर स्नान, दान, तर्पण का जोर रहेगा। छोटीकाशी के सभी मंदिरों में विशेष झांकियों के दर्शन होंगे। गौशालाओं और मंदिरों के बाहर दान पुण्य किया जाएगा। जो लोग पवित्र नदियों में स्नान नहीं कर पाएंगे वे गोविंद देवजी मंदिर की ओर से सोमवार को वितरित किए कुंभ जल को पानी में मिलाकर स्नान का लाभ उठा सकेंगे।
ज्योतिषाचार्य डॉ.महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या तिथि के दिन विशिष्ट त्रिवेणी संयोग बन रहा है। मौनी अमावस्या तिथि पर 144 वर्ष बाद समुद्र मंथन तुल्य योग बन रहा है जो कि विशेष फलदायी है। यह योग समुद्र मंथन के योग के समान है। समुद्र मंथन तुल्य योग मंगलवार अपराह्न 2:35 से शुरू हो गया जो कि 8 फरवरी सुबह 7:25 बजे तक रहेगा। इस योग में स्नान करने पर अमृत स्नान का पुण्य प्राप्त होगा। शास्त्रों और पुराणों में वर्णन है कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या तिथि पर पवित्र संगम में स्नान करना मोक्षदायक माना गया है। श्रद्धालु किसी विशेष योग और नक्षत्र के बजाए सुविधा के साथ किसी भी घाट पर स्नान करें, उन्हें संगम स्नान जैसे ही पुण्य फल की प्राप्ति होगी।
144 साल बाद बन रहा है विशिष्ट संयोग:
डॉ. मिश्रा ने बताया कि पंचांग की गणना के अनुसार माघ मास की अमावस्या तिथि 28 जनवरी को शाम को शुरू हो गई। यह 29 जनवरी को शाम 06: 05 मिनट तक रहेगी। माघ मास की अमावस्या तिथि पर मकर राशि में सूर्य, चंद्रमा और बुद्ध तीनों ग्रह स्थित हो रहे हैं तथा बृहस्पति ग्रह नवम दृष्टि में है। इस विशिष्ट संयोग को त्रियोग या त्रिवेणी योग कहा जाता है। यह त्रिवेणी योग समुद्र मंथन काल के योग के समान है। इस योग में त्रिवेणी स्नान विशेष फलदायी है।
मौनी अमावस्या के दिन ही वैवस्वत मनु का जन्म हुआ था। इस दिन मौन व्रत रख कर स्नान करना शुभ माना जाता है। वैसे तो मौनी अमावस्या पर स्नान का उत्तम मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त में होता है, लेकिन पूरे दिन ही मौनी अमावस्या तिथि का स्नान करना शुभ माना गया है। उदया तिथि होने कारण पूरे दिन ही अमावस्या का स्नान होगा। जो लोग त्रिवेणी संगम में स्नान नहीं कर पा रहे हैं वो संगम या गंगा जल को पानी में मिलाकर स्नान करें, उससे उन्हें संगम स्नान का ही फल प्राप्त होगा।
जयपुर । आस्था के केंद्र एम आई रोड स्थित अमरापुर दरबार की ओर से कुंभ प्रयागराज में 12 वर्ष बाद लगे महाकुम्भ के अंतर्गत श्री प्रेम प्रकाश मंडल का प्रमुख उत्सव 104 वा पंच दिवसीय चैत्र मेला प्रारंभ हुआ। मंगलवार की पावन वेला में प्रातः काल प्रार्थना, संत महात्माओं का भजन संकीर्तन गुरु महाराज जी की अमोलक वाणी में सत्संग प्रवचन , हवन यज्ञ अनुष्ठान तत्पश्चात विधिविधान द्वारा पूजा अर्चना कर प्रेम प्रकाश धर्म ध्वजा फहराई गई।
104 वे चैत्र मेले के उपलक्ष में पावन महाकुम्भ में पधारे संत महात्माओं का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में संत महात्माओ ने भोजन प्रसादी ग्रहण की । पंच दिवसीय चैत्र मेले के उपलक्ष में प्रतिदिन सुबह एवं शाम को देश विदेश से पधारे संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन एवं आचार्य कर्मयोगी सदगुरु टेऊंराम जी महाराज की महिमा का गुणगान किया जाएगा ।
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ब्रह्मपुरी, विश्वकर्मा, जयसिंहपुरा खोर, आमेर एवं मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ कोकीन 8.90 ग्राम स्मैक 02.10 ग्राम, गांजा 156 ग्राम, एवं बिक्री की राशि 17 हजार 950 रुपये बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार जब्त शुदा अवैध मादक पदार्थ की कीमत 5 लाख 94 हजार 800 रुपये है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएटी ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर विजय सिंह उर्फ बोबी निवासी ब्रह्मपुरी जयपुर,मुस्कान सांसी निवासी अजीतगढ़ जिला सीकर हाल विश्वकर्मा जयपुर,पूजा मालावत निवासी मुहाना जयपुर,मंजू सांसी निवासी जयसिंहपुरा खोर जयपुर और मविंदादी जेंगो हामिसी निवासी तंजानिया को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ कोकीन 8.90 ग्राम स्मैक 02.10 ग्राम, गांजा 156 ग्राम, एवं बिक्री की राशि 17 हजार 950 रुपये बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार जब्त शुदा अवैध मादक पदार्थ की कीमत 5 लाख 94 हजार 800 रुपये आंकी गई है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है।
थानाधिकारी ममता मीना ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर नवीन शर्मा निवासी मानसिंहपुरा टोंक रोड जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वाढते खुलने की आशंका जताई जा रही है।
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में परीक्षा पूर्व पेपर की उत्तर कुंजी उपलब्ध कराकर चयनित कराने वाले फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिये कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एव एसओजी राजस्थान जयपुर की ओर से दस हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा भी की गयी थी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी और एटीएस वीके सिंह ने बताया कि जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में फरार दस हजार रूपये का इनामी आरोपित दान सिंह निवासी खूंटेला जिला डीग है, जो जुलाई 2004 में लाईब्रेरियन के पद पर चयनित होकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बसला बागीदौरा जिला बांसवाड़ा में कार्य कर रहा था। जिसे एटीएस यूनिट उदयपुर की टीम निरुद्ध किया गया है। एसओजी आरोपी दान सिंह से पूछताछ करने मे जुटी है।
वीके सिंह ने बताया कि माह अक्टूबर 2018 में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। वहीं 28 अक्टूबर 2018 को मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने आर्य कॉलेज कूकस जयपुर के बाहर परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के फोन चेक किये गये। जिसमें परीक्षा पूर्व रात्री में ही अभ्यर्थी ओमवीर व राधेश्याम के मोबाइल फोन्स में इस परीक्षा के पेपर की उत्तर कुंजी प्राप्त हो चुकी थी। इस प्रकार 28 अक्टूबर की परीक्षा के पेपर की उत्तर कुंजी परीक्षा पूर्व अभ्यर्थियों के पास पहुंचकर पेपर लीक हुआ था। जिसके सम्बन्ध में पुलिस थाना एसओजी पर मामला दर्ज किया गया था।
जांच सामने आया कि पेपर लीक करने वाले माफिया -सरगना सोनीपत निवासी अनिल कुमार व दिल्ली निवासी आशीष जाट ने अपनी टीम के साथ होटल हाईवे च्वॉइस कोटपूतली पहुँच कर इस परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपने स्थानीय दलालों के माध्यम से एकत्रित कर उन्हें परीक्षा पूर्व पेपर की उत्तर कुंजी उपलब्ध करवाकर चयनित कराया था। इस गैंग 27 और 28 अक्टूबर 2018 की सभी पारियों के पेपर लीक कराना पाया गया है।
इस भर्ती परीक्षा में चयनित जेल प्रहरी हरेन्द्र सिंह, दीपक मेहता एवं योगेश कुमार पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। चयनित अन्य जेल प्रहरियों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। वहीं आरोपी दान सिंह निवासी खूंटेला जिला डीग ने इस परीक्षा में मुख्य पेपर लीक सरगना अनिल कुमार के सम्पर्क में रहकर स्थानीय स्तर पर अभ्यर्थी हरेन्द्र सिंह व अन्य अभ्यर्थियों को होटल हाईवे वॉइस कोटपुतली ले जाकर परीक्षा पूर्व पेपर की उत्तर कुंजी उपलब्ध करवाकर चयनित कराया था।
आरोपित दान सिंह लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस व एसओजी, राजस्थान जयपुर द्वारा 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा भी की गयी थी। गौरतलब है कि पेपर लीक करने वाले सरगना दलाल एवं जेल प्रहरियों सहित अब तक कुल 15 आरोपियों गिरफ्तार हो चुके हैं।
Cyber fraud gang worth more than 2000 crores busted
जयपुर/श्रीगंगानगर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर सील्ड के तहत श्रीगंगानगर जिले की थाना सदर पुरानी आबादी एवं साइबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 2 हजार करोड़ रूपये से अधिक के साईबर फ्रॉड का खुलासा कर सरगना अजय आर्य पुत्र लाजपत निवासी अंबिका सिटी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी और इसके साथियों के विरुद्ध प्रतिबिंब पोर्टल पर साइबर फ्रॉड की हजारों शिकायतें दर्ज हैं और यह कैप्प्मोरेफ़स कंपनी का डायरेक्टर मुख्य सरगना है।
डीआईजी कम एसपी गौरव यादव ने बताया कि मंगलवार को कर्नाटक निवासी कांटेप्पा बाबू चव्हाण ने थाना पुरानी आबादी मे एक परिवाद दिया कि अजय आर्य व उसके साथी कैप्प्मोरेफ़स कम्पनी में लाखो रूपयो का निवेश करवाकर विजयपुरा, इंगलागी, कर्नाटक में हजारो लोगो के साथ करीब 2 हजार करोड़ रूपये का साईबर फ्रॉड करके वहाँ से फरार होकर श्रीगंगानगर आ गये।
परिवाद पर प्रकरण दर्ज कर जॉच एसआई ज्योति को सौंपी गई। जिनके द्वारा आरोपी अजय आर्य के अम्बिका सीटी-2 स्थित आलीशान मकान पर दबिश दी। तलाशी ली गई तो दस लाख नगद, 3 सीपीयू, 6 मोबाइल फोन, 8 एटीएम कार्ड, 3 पैन कार्ड, करीब 85 लाख रुपए की लक्जरी कार व साईबर फ्रॉड सम्बधी अन्य दस्तावेज बरामद हुये। जिसके आधार पर आरोपी अजय आर्य को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी अजय के मोबाइल नम्बर व बैंक खाते के खिलाफ प्रतिबिम्ब पोर्टल पर 7 साईबर शिकायत दर्ज होनी पाई गई। जिनमें से एक शिकायत को खोल कर चैक किया तो उस खाते से 75 अन्य खातों पर साईबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज होनी पाई गई। इन खातों में एक खाते का विश्लेषण किया तो उस पर करीब 76 हजार ऑनलाईन शिकायतें दर्ज होनी पाई गई।
आरोपी अजय व उसके सहयोगियो के खातों पर देशभर मे हजारों साईबर शिकायते दर्ज होने की सम्भावना है। जिसके आधार पर आरोपी अजय आर्य, दीपक आर्य, लाजपत आर्य, सौरभ चावला, उसकी पत्नी सलोनी चावला, कर्मजीत सिंह, बलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह के खिलाफ बीएनएस व आईटी एक्ट में थाना सदर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थाना सदर द्वारा किया जा रहा है।
अब तक के अनुसंधान से सामने आया है कि आरोपी अजय आर्य व उसके सहयोगी सौरभ चावला, उसकी पत्नी सलोनी चावला, कर्मजीत सिंह, बलजीत सिंह व राजेंद्र सिंह वर्ष 2022 में जिला विजयपुरा कर्नाटका मे टेकेबल टेक नाम की कम्पनी खोलकर लोगों को साईबर की ट्रेनिग देते थे। इस ट्रेनिग के साथ साथ आरोपियों ने कैप्प्मोरेफ़ कम्पनी के नाम से फोरेक्स ट्रेडिंग के आड़ में लोगो से रुपए निवेश करने के लिए सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपना विज्ञापन पोस्ट किया।
जिसमे इन्होंने दो गुणा, तीन गुणा वापिस देने का लालच देकर चैन सिस्टम से हजारो लोगों से रुपए निवेश करवाये। ये पैसे आरोपियों ने नगद और बैंक खातों में जमा करवाये हैं। ये लोग एक-दो बार रुपये दुगने देकर विश्वास जीतते है, फिर लालच देकर रिश्तेदारों, परिचितों व अन्य लोगो को भी निवेश करवाने के लिये प्रोत्साहित करते है।
आरोपी करीब 2 हजार करोड रुपए का निवेश कंपनी में करवाकर जून 2023 में अचानक से कम्पनी बन्द कर दुबई फरार हो गये। करीब दो माह पहले परिवादी कांटेप्पा बाबू चव्हाण और अन्य को इन्होंने राजीनामा के लिए श्रीगंगानगर बुलाया। जहां उन्हें धमकी दी गई। परिवादियों के अनुसार आरोपियों ने इस ठगी के पैसे से बहुत से आलीशन मकान, लक्जरी गाडियां व प्लाट्स देश में विभिन्न स्थानों पर खरीदे हुये है, जिसके संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।