July 22, 2025, 3:40 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 7

सुभासपा ने उठाई “मरू प्रदेश” बनाने की मांग, राजस्थान के पश्चिमी जिलों को अलग राज्य का दर्जा देने की वकालत

0
Subhaspa raised the demand to create a "desert state"
Subhaspa raised the demand to create a "desert state"

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर “मरू प्रदेश” की मांग ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि यह मांग पहले भी कई बार उठ चुकी है, लेकिन अब एक संगठित राजनीतिक दल द्वारा इसे ज़ोर-शोर से उठाने के बाद यह विषय दोबारा चर्चा में आ गया है। यदि अन्य क्षेत्रीय दल और सामाजिक संगठन भी इस पहल का समर्थन करते हैं, तो यह आंदोलन आने वाले समय में और मजबूती पकड़ सकता है।

इसी चलते सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान प्रभारी सुभाष चंद्र यादव ने राजस्थान के पश्चिमी जिलों को मिलाकर एक अलग राज्य “मरू प्रदेश” बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित रहा है और अब समय आ गया है कि इसे प्रशासनिक रूप से अलग पहचान दी जाए।

सुभाष चंद्र यादव का कहना है कि राजस्थान के पश्चिमी जिलों—जैसे जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, चूरू और श्रीगंगानगर—की भौगोलिक, सामाजिक और विकासात्मक परिस्थितियाँ बाकी राज्य से पूरी तरह भिन्न हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों को एक अलग प्रशासनिक इकाई का दर्जा देना जरूरी हो गया है।

सुभाष चंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि यह मांग केवल राजनीतिक एजेंडा नहीं, बल्कि क्षेत्र की भावनाओं और जरूरतों की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि सुभासपा आने वाले समय में इस विषय पर जनजागरण अभियान भी चलाएगी।

उन्होंने बताया कि यह मांग पहले भी कई बार क्षेत्रीय नेताओं और संगठनों द्वारा उठाई जा चुकी है, लेकिन अब सुभासपा जैसी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के हस्तक्षेप से यह मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

सुभाष चंद्र यादव ने यह भी कहा कि राजस्थान के इन जिलों को सदियों से उपेक्षा का सामना करना पड़ा है,और अब समय आ गया है कि “मरू प्रदेश” बनाकर वहां के लोगों को विकास और अधिकार की मुख्यधारा में लाया जाए।

शेखर सुमन ने अपने हिंदी नाटक “एक मुलाक़ात” में महान कवि साहिर लुधियानवी को जीवंत किया

0

मुंबई। एक कालातीत प्रेम कहानी। दो प्रतिष्ठित साहित्यिक दिग्गज। एक अविस्मरणीय शाम। “एक मुलाक़ात” का समापन एक बार फिर हो रहा है, यह एक बेहद मार्मिक हिंदी नाटक है जो भारत के दो सबसे प्रसिद्ध कवियों – साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम के बीच की खामोशियों, कविताओं और अनसुलझे भावनाओं की पड़ताल करता है।

अनुभवी अभिनेता शेखर सुमन द्वारा उदास और आकर्षक साहिर की भूमिका और प्रतिभाशाली गीतिका त्यागी द्वारा उग्र, भावुक अमृता की भूमिका में अभिनीत यह नाटक दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा करता है जहाँ कविता, प्रेम और लालसा का मिलन होता है।

“एक मुलाक़ात” सिर्फ़ एक मुलाक़ात नहीं है, यह दो कवियों के बीच एक कल्पित, मार्मिक मिलन है जिनके दिल कविताओं में धड़कते हैं, जिनकी आत्माएँ प्रशंसा में गुंथी हुई हैं, और जिनकी नियति कभी समाप्त नहीं हुई। एक ऐसी शांत शाम में, जो कभी थी ही नहीं, यह नाटक स्वीकारोक्ति, अनभेषित पत्रों, दिल टूटने और अधूरे प्रेम के उत्सव का एक कैनवास बन जाता है।

अपनी बहुमुखी प्रतिभा और मंचीय उपस्थिति पर पकड़ के लिए जाने जाने वाले शेखर सुमन, साहिर की द्वंद्वात्मक प्रतिभा को तीव्रता और शालीनता के साथ जीवंत करते हैं। गीतिका त्यागी की अमृता साहसी होते हुए भी संवेदनशील है, जो एक ऐसी महिला की भावना को दर्शाती है जिसने बिना किसी खेद के जिया और प्यार किया।

“साहिर लुधियानवी का किरदार निभाना एक ज़िम्मेदारी है। वे सिर्फ़ एक शायर नहीं थे; वे विद्रोह, रोमांस और चिंतन की आवाज़ थे। ‘एक मुलाक़ात’ उनकी प्रतिभा, उनकी खामोशियों और अमृता प्रीतम के प्रति उनके अनकहे प्रेम को मेरी श्रद्धांजलि है। मंच पर मेरी हर पंक्ति उनकी तीव्रता से गूंजती है, और हर ठहराव हज़ारों अनकहे एहसासों को समेटे हुए है। यह अभिनय नहीं, बल्कि एहसास है,” शेखर सुमन कहते हैं।

(अनिल बेदाग)

सैमसंग इंडिया ने गैलेक्‍सी वॉच8 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू की

0
Samsung India starts pre-booking for Galaxy Watch 8 series
Samsung India starts pre-booking for Galaxy Watch 8 series

गुरुग्राम। भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच8 और गैलेक्सी वॉच8 क्लासिक को लॉन्च किया है। यह सीरीज पूरे गैलेक्सी वॉच लाइनअप में एक प्रतिष्ठित डिज़ाइन पहचान स्थापित करती है। गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा के कुशन डिज़ाइन की बुनियाद पर आधारित, यह सीरीज़ अब तक की सबसे पतली गैलेक्सी वॉच है।

लॉन्‍च के तहत, सैमसंग आकर्षक प्रारंभिक कीमतों और विशेष प्री-ऑर्डर लाभ प्रदान कर रहा है। गैलेक्सी वॉच8 40mm BT की कीमत 32,999 रुपये है और 40mm LTE वर्जन 36,999 रुपये में उपलब्ध है। 44mm BT और LTE वैरिएंट की कीमत क्रमशः 35,999 रुपये और 39,999 रुपये है। गैलेक्सी वॉच8 क्लासिक 47mm BT मॉडल की कीमत 46,999 रुपये है, जबकि LTE वर्जन 50,999 रुपये में उपलब्ध है।

गैलेक्सी वॉच8 सीरीज़ को 9 जुलाई से 24 जुलाई, 2025 तक प्री-बुक करने वाले उपभोक्ता 12,000 रुपये तक का मल्टी-बैंक कैशबैक या अपग्रेड बोनस, या नए गैलेक्सी S और Z सीरीज़ ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार 15,000 रुपये तक के मल्टी-बाय ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, प्रमुख बैंकों और एनबीएफसी के साथ 18 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध है।

गैलेक्सी वॉच8 सीरीज़ को नए सिरे से डिज़ाइन किया गया है ताकि यह बहुत आरामदायक हो और बेहतरीन प्रदर्शन दे। यह रोजाना की वेलनेस के लिए एक बेहतरीन साथी है। गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा वाला खास कुशन डिज़ाइन अब सभी गैलेक्सी वॉच लाइनअप में है। इसे सबसे पतला बनाने के लिए, वॉच के अंदरूनी हिस्सों को पूरी तरह से बदला गया और हिस्सों को जोड़ने की क्षमता को 30% बेहतर किया गया, जिससे यह 11% अधिक पतला हो गया। डायनैमिक लग सिस्टम की मदद से यह डिजाइन कलाई के साथ आसानी से मूव होती है, जिससे आराम और स्थिरता बढ़ती है, और स्वास्थ्य की निगरानी और भी सटीक हो जाती है।

तेज धूप में भी, डिस्प्ले 50% अधिक चमकदार है और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आसानी से दिखाई देता है। बेहतर बैटरी सक्रिय जीवनशैली के साथ तालमेल रखती है। डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS अधिक विस्तृत और सटीक लोकेशन रिजल्‍ट प्रदान करता है, जबकि 3nm प्रोसेसर तेज़ प्रदर्शन और अधिक पावर दक्षता प्रदान करता है। महत्‍वपूर्ण बायोएक्टिव सेंसर गहरी और सटीक स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करता है। गैलेक्‍सी वॉच8 सीरीज आपकी सेहत को एक संपूर्ण व्‍यू प्रदान करने में मदद करती है।

गैलेक्सी वॉच8 सीरीज़ एक शानदार स्मार्टवॉच रेंज है, जो बेहतरीन स्वास्थ्य ट्रैकिंग और आकर्षक डिज़ाइन को जोड़ती है। यह सैमसंग की अब तक की सबसे ऐडवांस्‍ड हेल्‍थ एवं वेलनेस डिवाइस है। इसमें बायोएक्टिव सेंसर है, जो नींद की सटीक और विस्तृत जानकारी देता है। बेडटाइम गाइडेंस आपके शरीर की प्राकृतिक लय को मापकर बताता है कि आपको कब सोना चाहिए, ताकि सुबह आप तरोताज़ा महसूस करें। वैस्कुलर लोड नींद के दौरान आपकी रक्त वाहिकाओं पर तनाव की निगरानी करता है। साथ ही, यह स्लीप कोचिंग भी देता है, जो बेहतर नींद की आदतें बनाने में मदद करता है।

स्‍लीप ट्रैकिंग के अलावा, गैलेक्सी वॉच8 व्यक्तिगत स्वास्थ्य की उन्नत निगरानी करता है। नया एआई-पावर्ड एनर्जी स्कोर आपके शारीरिक और मानसिक ऊर्जा को मिलाकर आपके ऊर्जा स्तर का एक आसान चित्र देता है, ताकि आप हर दिन स्वस्थ रहें। रनिंग कोच7 आपकी फिटनेस को 1 से 10 के पैमाने पर जांचता है और लाइव सलाह व प्रेरक टिप्स के साथ आपकी व्यक्तिगत ट्रेनिंग योजना बनाता है। नया टुगेदर फीचर, जो अब रनिंग के साथ भी काम करता है, आपके फिटनेस सफर को दोस्तों और परिवार के साथ मजेदार चुनौती में बदल देता है।

गैलेक्सी वॉच8 सीरीज़ पहली स्मार्टवॉच है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट इंडेक्स पेश किया गया है। यह सिर्फ पांच सेकंड में कैरोटेनॉइड स्तर मापता है, जिससे आप हेल्‍दी एजिंग के लिए बेहतर जीवनशैली चुन सकते हैं।

गूगल के साथ मिलकर बनाई गई यह वॉच पहली बार गूगल के एआई असिस्टेंट जेमिनी के साथ आती है और नवीनतम वियर OS 6 पर चलती है। वन UI 8 वॉच के साथ इसका इंटरफेस वॉच के आकार के हिसाब से बेहतर बनाया गया है। नए मल्टी-इन्फो टाइल्स स्वास्थ्य, मौसम और आने वाले इवेंट्स की जानकारी आसानी से दिखाते हैं। अपडेटेड नाउ बार और स्‍ट्रीमलाइन्‍ड नोटिफिकेशन आपके जरूरी कामों को आसान और स्पष्ट रखते हैं।

इसके अलावा, गैलेक्सी वॉच8 सीरीज़ सैमसंग हेल्थ ऐप पर नए अनूठे स्वास्थ्य फीचर के साथ आती है, जो नींद, पोषण और वर्कआउट से लेकर तत्काल, प्रेरक जानकारी के माध्यम से स्वस्थ आदतें बनाने में मदद करती है। बेडटाइम गाइडेंस और वैस्कुलर लोड नींद, तनाव और गतिविधि जैसे विभिन्न जीवनशैली कारकों पर जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे आप अपने स्वास्थ्य को अच्‍छे से मैनेज करने के लिए एक व्‍यापक दृष्टिकोण अपना सकते हैं।

हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर सभी जोन उपायुक्त ने लगाई झाड़ू

0

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत निगम के विभिन्न वार्डो में विशेष सफाई जागरूकता अभियान चलाया गया। इस संबंध में हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर आदर्श नगर जोन, किशनपोल जोन, सिविल लाइन जोन और हवामहल जोन उपायुक्त ने आमजन के साथ झाड़ू सड़क पर झाड़ू लगाई और जागरूकता का संदेश दिया।

अभियान के तहत आदर्श नगर जोन, वार्ड 90 स्थित जनता कॉलोनी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा के नेतृत्व में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के आस-पास के क्षेत्र में व्यापक सफाई कार्य किया गया। इस विशेष अभियान में वार्ड पार्षद सुनील दत्ता, जन सेवक महेन्द्र जुनेजा, वार्ड के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नवल किशोर, स्वास्थ्य निरीक्षक संजय और अन्य सफाईकर्मियों ने झाड़ू लगाकर सड़क को साफ किया।

इस दौरान पार्षद सुनील दत्ता ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर क्षेत्र की सफाई एवं अन्य समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में कार्यरत कचरा संग्रहण वाहनों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए। वहीं, किशनपोल ज़ोन के वार्ड संख्या 55 में स्थित चांदपोल मोक्षधाम में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत निगम जितेंद्र लखवानी के नेतृत्व में मुक्तिधाम परिसर की विशेष सफाई की गई। स्वस्थ वातावरण बनाए रखने एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया गया। इस अवसर पर वार्ड के स्वास्थ्य निरीक्षक और समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

इसके साथ ही सिविल लाइन जोन के वार्ड 34 में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में गहन सफाई कार्य किया गया। साथ में वार्ड के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पप्पू गोयर मौजूद रहे।

अभियान के बारे में जानकारी देते हुए निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा चलाया जा रहा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं रोगमुक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। निगम प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे स्वच्छता कार्यों में सहयोग करें और स्वच्छ जयपुर के निर्माण में सहभागी बने ।

जेकेएलयू ओपन हाउस आज, मानसरोवर और चौमू सर्किल से मिलेगी परिवहन सुविधा

0
JKLU open house today
JKLU open house today

जयपुर। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, डिज़ाइन और मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश चाहने वाले स्टूडेंट्स के लिए 19 जुलाई को एक दिवसीय करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी के कार्यकारी रजिस्ट्रार केके माहेश्वरी ने बताया कि ओपन हाउस का उद्देश्य छात्रों को जेकेएलयू के फैकल्टी मेंबर से रूबरू करवाना एवं स्कॉलरशिप योजनाओं के साथ ही आईआईटी, ट्रिपल आईटी, यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा, सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी और दक्षिण कोरिया की हानयांग यूनिवर्सिटी जैसी यूनिवर्सिटीज से टाई अप एवं सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम के बारे में जानकारी देना है।

उन्होंने बताया कि जयपुर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन और चोमू पुलिया सर्कल के पास ट्राइटन मॉल से सुबह 10:30 बजे यूनिवर्सिटी के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे इच्छुक स्टूडेंट जेकेएलयू परिसर का आसानी से भ्रमण कर सकेंगे एवं यूनिवर्सिटी के कम्युनिकेशन और क्रिटिकल थिंकिंग सेंटर, अटल इनक्यूबेशन सेंटर और उन्नत उन एआई, डेटा साइंस, एआर/वीआर, साइबर सुरक्षा, सर्किट डिज़ाइन, एम्बेडेड सिस्टम्स और आईओटी, लैब्स और डिज़ाइन स्टूडियो आदि की विजिट कर सकेंगे।

शासन सचिवालय में अधिकारियों से मिला सरपंच संघ का प्रतिनिधिमंडल

0

जयपुर। सरपंच संघ राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में शुक्रवार को शासन सचिवालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर आ रही समस्याओं के समाधान की मांग रखी।

सरपंच संघ राजस्थान मुख्य प्रवक्ता रफ़ीक़ पठान ने बताया कि नरेगा सामग्री मद में 2 वर्ष से बकाया चल रही लगभग 5 हजार करोड रुपए, राज्य वित्त आयोग के 2 साल का 4 हजार पांच सौ करोड रुपए,केंद्रीय वित्त आयोग का टाइड अनटाइड में चालू वित्त वर्ष के लगभग 15 सो करोड रुपए बकाया चल रहे हैं।

इस पर नरेगा आयुक्त पुष्पा सत्यानी व उपायुक्त जुगल किशोर मीणा ने बताया कि केंद्र से आए हुए सामग्री मद में 12 सो करोड रुपए में से मेंट व कारीगर का 300 करोड रुपए पंचायत समितियां में डाल दिया गया है। वहां से इनका भुगतान शुरू हो चुका है।

इसके अलावा सामग्री मद की 900 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा से प्राप्त हो चुकी है और यह राशि सोमवार से पंचायत समितियां में स्थानांतरित कर दी जाएगी वहां से इनका भुगतान शुरू हो जाएगा। पंचायत राज सचिव जोगाराम व उप शासन सचिव वित्त पवन जेमन ने बताया कि राज्य वित्त आयोग के वित्तीय वर्ष 2024- 25 में बकाया राशि की पहली किस्त में से 500 करोड़ रुपए की राशि इसी महीने स्थानांतरित कर दी जाएगी।

वहीं केंद्र से अब तक जो राशि आई थी।उसकी यूसी भेज दी गई है और बकाया राशि के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिख दिया गया है।इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को निम्न समस्याओं से भी अवगत कराया,महात्मा गांधी नरेगा योजना में वर्तमान में कच्चे व पक्के निर्माण कार्य स्वीकृत नहीं हो रहे हैं।

इन्हें स्वीकृत करने की अनुमति प्रदान की जाए।राजनीतिक द्वेषता वश छोटे-मोटे आरोप प्रत्यारोप लगाकर सरपंच एवं प्रशंसकों के खिलाफ निलंबन एवं खाते सीज किए जाने जैसी अनावश्यक कार्यवाही बिना उनका पक्ष सुने की जा रही है ऐसे में मांग की गई है कि बिना सरपंचों का पक्ष जाने इन कार्रवाइयों पर तुरंत रोक लगाई जाए।

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गड़वाल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद मीना, रोशन अली छीपा मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान प्रवक्ता राम प्रसाद चौधरी संरक्षक भागीरथ यादव ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौधरी सरवन बिजानिया शौकत खान नागौर महेंद्र सिंह देव नगर प्रदेश सचिव रामनिवास मीना , रामस्वरूप मीणा राजोर महेंद्र मीणा पहाड़ी, बनवारी लाल चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष लुणी सरवन लाल गोदारा जोधपुर, चेतराम भामू ब्लॉक अध्यक्ष सद्दीक खा कालूराम भाटी राहुल कुमार बीकानेर सहित कई सरपंच व पदाधिकारी शामिल थे।

गरीबी और प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग सबसे बड़ा कारण “यह एक गंभीर, संगठित अपराध है”: डीजीपी मालिनी अग्रवाल

0

जयपुर। मानव तस्करी पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में शुरू हुआ। यह पहल राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सिविल राइट्स और एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग शाखा द्वारा गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के तहत की जा रही है। सम्मेलन में मुख्य रूप से बंधुआ मजदूरी, यौन तस्करी और सीमा पार तस्करी जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

इस दो दिवसीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी के सभी प्रमुख पहलुओं पर गहराई से विचार-विमर्श करना है। इसमें इसके बदलते स्वरूप को समझना, पीड़ितों की पहचान और बचाव के तरीकों में सुधार करना, बचे हुए लोगों के प्रभावी पुनर्वास और समाज में उनके एकीकरण को सुनिश्चित करना तथा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई लागू करना शामिल है।

सम्मेलन विभिन्न विभागों और राज्यों के बीच समन्वय को बढ़ावा देने पर भी ज़ोर देगा। राजस्थान पुलिस का लक्ष्य है कि इस मंच के माध्यम से सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ाया जाए, क्षमता निर्माण किया जाए और ज्ञान साझा किया जाए।

उद्घाटन सत्र में पुलिस महानिदेशक सिविल राइट्स मालिनी अग्रवाल ने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर, संगठित और संज्ञेय अपराध है, जिसकी जड़ में अक्सर गरीबी होती है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की 2024 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि मानव तस्करी से होने वाला वार्षिक लाभ 236 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जो 2014 के बाद से अवैध मुनाफे में 37% की चौंकाने वाली वृद्धि है। उन्होंने इस सम्मेलन को मानव तस्करी के प्रति राज्य की प्रतिक्रिया को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि तस्करी केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अक्सर छोटे कस्बों और गांवों से शुरू होती है। उन्होंने सड़कों पर भीख मांगते या सामान बेचते बच्चों को लेकर उनके जीवन स्थितियों और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि तस्कर अब तकनीक के विशेषज्ञ हैं, इसलिए हमें भी इन अपराधों का मुकाबला करने के लिए डिजिटल उपकरणों और नवाचार का उपयोग करना होगा।

एनडीआरएफ के पूर्व निदेशक सेवानिवृत्त आईपीएस डॉ. पी.एम. नायर ने अपने संबोधन में कहा कि जब हम तस्करी का अपराध देखते हैं तो हमें अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। मानव तस्करी संगठित अपराध और बास्केट ऑफ क्राइम है। उन्होंने इस अपराध को ‘अमीबा’ जैसा बताया, जिसका एक टुकड़ा भी बच जाए तो पुनः बढ़ता हैं।

संयुक्त सचिव, गृह विभाग मंजू विजय ने कहा कि मानव तस्करी राज्य और पूरे देश के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को मानव तस्करी की गहरी समझ विकसित करने और सभी संबंधितों को इस मुद्दे पर अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करने हेतु डिज़ाइन किया गया बताया।

व्यावहारिक परिणाम और ‘विमुक्त’ हैंडबुक

इस सम्मेलन से व्यावहारिक परिणाम सामने आने की उम्मीद है, जिसमें तस्करी को रोकने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मजबूत रणनीतियाँ और कार्य योग्य समाधान शामिल हैं। इसके अलावा, ‘विमुक्त’ नामक एक हैंडबुक शनिवार 19 जुलाई को लॉन्च की जाएगी, जो मानव तस्करी से निपटने वाले सभी अधिकारियों के लिए एक संदर्भ उपकरण के रूप में काम करेगी।

मानव तस्करी पर पोस्टर जारी

सम्मेलन के पहले दिन शुक्रवार 18 जुलाई को पुलिस स्टेशनों और सरकारी कार्यालयों में प्रदर्शित किए जाने वाले मानव तस्करी पर एक पोस्टर भी जारी किया गया। डीजी अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के 2022 के आंकड़ों से पता चलता है कि राजस्थान में 117 मानव तस्करी के मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें बचाए गए 461 पीड़ितों में से 432 जबरन बंधुआ मजदूरी के शिकार थे।

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे आर्थिक रूप से समृद्ध राज्यों के साथ इसकी सीमा, इसे तस्करी पीड़ितों के लिए एक महत्वपूर्ण पारगमन और स्रोत क्षेत्र बनाती है। कमजोर आबादी, विशेष रूप से हाशिए पर पड़े समुदायों से अक्सर झूठे रोजगार के वादों के तहत फुसलाया जाता है, और फिर शोषणकारी काम की परिस्थितियों और बंधुआ मजदूरी में धकेल दिया जाता है।

गरीबी, कम जागरूकता और कमजोर प्रवर्तन के कारण राजस्थान तस्करी वाले मजदूरों के लिए एक प्रमुख स्रोत, पारगमन और गंतव्य राज्य बना हुआ है। 1980 के दशक में ईंट-भट्टों जैसे उद्योग जो आगरा जैसे शहरों से पर्यावरण नीतियों के कारण बाहर हो गए थे, राज्य में तेजी से विस्तारित हुए हैं।

बंधुआ मजदूरी विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र में व्यापक है और यह अनुसूचित जाति और आदिवासी समुदायों जैसे कमजोर समूहों को असंगत रूप से प्रभावित करती है। योजना आयोग के अनुसार पुनर्वासित बंधुआ मजदूरों में से 83 प्रतिशत अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों से संबंधित हैं।

यह सम्मेलन मानव तस्करी के खिलाफ राजस्थान पुलिस की प्रतिबद्धता को मजबूत करने और समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एक राष्ट्र एक चुनाव भारत की जरूरत, राष्ट्रीय एकात्मकता को स्वीकार नहीं करने वाले कर रहे है विरोध:सुधांशु त्रिवेदी

0

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एक राष्ट्र—एक चुनाव परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में एक राष्ट्र और एक चुनाव की अवधारणा को समझने के लिए हमें एक राष्ट्र की अवधारणा को समझना होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे है, वो भारत की एक राष्ट्र की अवधारणा का स्वीकार ही नहीं करते।

वे अभी भी भारत में अलग-अलग राष्ट्रीयता के विदेशी विचार को हवा देने में लगे है। महात्मा गांधी ने अपनी हिंद स्वराज किताब में इस अलग-अलग राष्ट्रीयता के विचार को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि अगर हिंदुस्तान एक नहीं होता तो अंग्रेज एक साथ शासन कैसे कर सकते थे?

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अयोध्या के भगवान श्रीराम कुलदेवता तमिलनाडु में विरामान होते है, भगवान श्रीकृष्ण शरीर द्वारका में त्यागते है और उनका हृदय जगन्नाथपुरी में माना जाता है, आदिशंकर का जन्म केरल में हुआ तो उनकी समाधि केदारनाथ में है, यह स्पष्ट बताता है कि भारत की राष्ट्रीय एकात्मकता एक राष्ट्र के भाव में है।

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जननी कहते है तो इसके पीछे चोल गणराज्य की समितियों के चुनाव की व्यवस्था, वासन्ना के अनुभव मंडपम और वैशाली की गणराज्य परम्परा के मुंह बोलते प्रमाण सामने है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारे पिछले लोकसभा चुनाव में 12 हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च बताई गई, वहीं 10 लाख से अधिक जवानों को चुनावी ड्यूटी में लगाया जाता है, देश के 25 लाख सरकारी कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में लगते है, हर छह माह में होने वाले चुनाव ना केवल कार्य को रोकते है, बल्कि वैमनस्यता को भी बढ़ाते है। अगर एक साथ चुनाव होता है तो देश की जीडीपी में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

1989 से लेकर 2014 तक आई राजनीतिक अस्थिरता का दुखद परिणाम यह हुआ कि जो चीन हमारे से पीछे था, वो आर्थिक रूप से हमने मजबूत होकर उभर गया। 1980 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.5 थी, वहीं चीन की 2.5 प्रतिशत थी, आज हम जिस स्थिति में है उसके पीछे राजनीतिक अस्थिरता के कारण दीर्घकालीन रणनीति नहीं बनना है।

उन्होंने कहा कि अटल जी कहा करते थे कि लोकतंत्र में चुनाव धड़कन होता है, लेकिन यह धड़कन बार बार तेज गति से चलने लग जाए तो शरीर को नुकसान हो सकता है। इसलिए देश में एक साथ चुनाव होने से छह—छह माह में होने वाले चुनाव के कारण पड़ने वाले आर्थिक खर्चों में कमी आएगी, कार्यों को गति मिलेगी।

परिचर्चा में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के प्रदेश संयोजक सुनील भार्गव ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। इस दौरान मंच पर जिला संयोजक रवि नैय्यर, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, सोशल मीडिया संयोजक हिरेश जोशी, आईटी संयोजक अविनाश जोशी, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सौरभ सारस्वत उपस्थित रहे। इस दौरान समाज के प्रबुद्धजन, सीए, वकील, गृहणी,व्यापारी, पूर्व सैनिक सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन का सीधा संदेश: हर वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हमारी प्राथमिकता

0

जयपुर। राजस्थान में संगठित अपराधियों पर नकेल कसने और फरार अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने के लिए राजस्थान पुलिस ने कमर कस ली है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी)अपराध दिनेश एमएन ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए राज्य स्तर पर 25 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों की एक नई सूची जारी की है। इस सूची में 12 नए अपराधियों को शामिल किया गया है, जो विभिन्न जघन्य अपराधों में वांछित हैं और जिन पर लाखों रुपये के इनाम घोषित हैं।

एडीजी दिनेश एमएन ने जयपुर,जोधपुर के पुलिस आयुक्तों, समस्त रेंज महानिरीक्षक पुलिस, पुलिस उपायुक्तों, समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों, जीआरपी और एटीएस,एसओजी सहित सभी पुलिस अधिकारियों को इन चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गहन प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

एडीजी एमएन ने बताया कि हमने राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनता में विश्वास बहाल करने का संकल्प लिया है ये 25 अपराधी समाज के लिए बड़ा खतरा हैं, और इनकी गिरफ्तारी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस की सभी इकाइयां तालमेल के साथ काम करेंगी ताकि कोई भी अपराधी बच न पाए। जनता से भी हमारा आग्रह है कि वे किसी भी सूचना को बेझिझक पुलिस के साथ साझा करें।

सूची में प्रमुख अपराधी और उन पर इनाम राशि:

यह सूची हत्या, डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और चोरी जैसे संगीन अपराधों में वांछित अपराधियों को कवर करती है।

रोहित गोदारा उर्फ रावताराम

हत्या/डकैती, लूट के 20 प्रकरणों में वांछित, पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रुपये और एनआईए द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम।

महेंद्र उर्फ समीर मेघवाल

हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी के 25 प्रकरणों में वांछित। एनआईए द्वारा 5 लाख रुपये और पुलिस मुख्यालय द्वारा 2 लाख रुपये का इनाम।

वीरेंद्र सिंह चारण

हत्या/लूट, डकैती के 9 प्रकरणों में वांछित। एनआईए द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम।

सतविंद्र उर्फ गोल्डी बराड़

हत्या/लूट, डकैती के 7 प्रकरणों में वांछित। एनआईए द्वारा 5 लाख रुपये और रेंज स्तर पर 50 हजार रुपये का इनाम।

अनमोल उर्फ भानू

हत्या का प्रयास/लूट, डकैती के 13 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम।

श्यामसुंदर उर्फ सांवरिया

हत्या का प्रयास/एनडीपीएस के 12 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय स्तर पर 1 लाख रुपये का इनाम।

सुनील पुत्र कालू मीणा

एनडीपीएस एक्ट के 7 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम।

अनिल पांडिया

हत्या/लूट, डकैती के 39 प्रकरणों में वांछित। गुजरात पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये और पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम।

महेश पुत्र छोटूराम हरिजन

हत्या के 2 प्रकरणों में वांछित। रेंज स्तर पर 50 हजार रुपये का इनाम।

अमरजीत विश्नोई
हत्या/लूट, डकैती के 8 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय स्तर पर 50 हजार रुपये का इनाम।
सुभाष मूंड उर्फ सुभाष बराल निवासी सीकर
हत्या, लूट, डकैती के 29 प्रकरण, पुलिस मुख्यालय स्तर पर 50 हजार रुपये इनाम।
अजय सिंह उर्फ अज्जू बना निवासी कोटा शहर
हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के 4 प्रकरण, रेंज स्तर पर 50 हजार रुपये इनाम।
बजरंग मीणा निवासी भीलवाड़ा
हत्या का प्रयास, एनडीपीएस के 13 प्रकरण, रेंज स्तर पर 50 हजार रुपये इनाम।
कंवराराम जाट निवासी बाड़मेर ग्रामीण
हत्या,हत्या का प्रयास के 9 प्रकरण, रेंज स्तर पर 50 हजार रुपये इनाम।
जगदीश उर्फ जगला जाट निवासी श्रीगंगानगर
हत्या, हत्या का प्रयास के 20 प्रकरण, रेंज स्तर पर 40 हजार रुपये इनाम।
राहुल स्वामी निवासी सीकर
लोरेन्स गैंग का सक्रिय सदस्य, हत्या , लूट, डकैती के 16 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25 हजार रुपये इनाम।
महेन्द्र सारण निवासी चुरू (लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य), लूट,अपहरण के 2 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25 हजार रुपये इनाम।
विनोद कुमार निवासी श्रीगंगानगर
हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 3 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25 हजार रुपये इनाम।
अमित पंडित उर्फ जैक पुत्र निवासी अजमेर
हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 47 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25 हजार रुपये इनाम।
गुल्लू उर्फ गुलनवाज खां निवासी प्रतापगढ
लूट, डकैती, एनडीपीएस के 14 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25 हजार रुपये इनाम।
अजय सिंह निवासी उत्तर पश्चिम दिल्ली
हत्या, लूट, डकैती के 13 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25 हजार रुपये इनाम।
बजरंग सिंह राजपूत निवासी जोधपुर ग्रामीण
हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 4 प्रकरण जिला स्तर पर 25 हजार रुपये इनाम।
रईस खां निवासी जोधपुर ग्रामीण
हत्या का प्रयास व अन्य प्रॉपर्टी सम्बधी के 13 प्रकरण, जिला स्तर पर 10 हजार रुपये इनाम।
इब्बर मेव निवासी डीग
लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट के 16 प्रकरण, जिला स्तर पर 5 हजार रुपये इनाम।
मोखम सिंह निवासी ब्यावर सदर
हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 62 प्रकरण, जिला स्तर पर 2 हजार रुपये इनाम।
दिनेश एमएन ने सभी संबंधित अधिकारियों को रेंज स्तर पर भी 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों का चयन करने और की गई कार्रवाई की मासिक प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से भिजवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह कदम यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य के हर कोने में अपराधियों पर लगातार दबाव बना रहे। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की अपराधों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दर्शाती है और राज्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

सुनील भारती मित्तल यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ की उपाधि से सम्मानित

0
Sunil Bharti Mittal honoured with degree from University of Bath
Sunil Bharti Mittal honoured with degree from University of Bath

नई दिल्ली। भारती एंटरप्राइजेज को यह घोषणा करते हुए गर्व है कि इसके संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ, यूनाइटेड किंगडम द्वारा बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। यह सम्मान यूनिवर्सिटी की समर ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान ऐतिहासिक बाथ एबे में प्रदान किया गया। यह उपाधि मित्तल के वैश्विक व्यापार, उद्यमिता और समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दी गई है।

सुनील भारती मित्तल भारतीय दूरसंचार क्रांति के अग्रदूत माने जाते हैं और उन्होंने भारती एयरटेल—जो विश्व की अग्रणी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है—के माध्यम से वैश्विक संचार परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।टेलीकॉम और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर वित्तीय सेवाओं और स्पेस कम्युनिकेशन तक विभिन्न क्षेत्रों में उनके नेतृत्व ने उद्योग जगत को नई दिशा दी है। साथ ही, शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित करने के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता, उनके उद्देश्यपरक दृष्टिकोण, नवाचार के प्रति समर्पण और वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाती है।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ के वाइस-चांसलर और प्रेसिडेंट प्रोफेसर फिल टेलर ने कहा:“हमें सुनील भारती मित्तल की उद्यमिता, नेतृत्व और समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है। उन्होंने न केवल एक विश्वस्तरीय वैश्विक उद्यम की स्थापना की है, बल्कि उनके मानवीय प्रयासों ने शिक्षा और ग्रामीण विकास के माध्यम से 3.7 मिलियन से अधिक बच्चों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।

वह हमारे स्नातक छात्रों के लिए यह सशक्त संदेश छोड़ते हैं कि समाज को कुछ लौटाना कितना महत्वपूर्ण है—और हमें उम्मीद है कि यह भावना उन्हें उनके भावी करियर में प्रेरित करेगी। हम मित्तल का हमारे पूर्व छात्र समुदाय में हार्दिक स्वागत करते हैं, जहां अब वे अपने पुत्र और पुत्री के साथ शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पूर्व में हमारी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज़ से स्नातक किया।“