जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर नगर-प्रथम टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना शास्त्री नगर में तैनात पुलिस कांस्टेबल दीपचंद मीणा और न्यायालय अपर सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 11 जयपुर महानगर द्वितीय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गुलाम साफवान को चार सौ रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर-प्रथम जयपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि पुलिस कांस्टेबल दीपचंद मीणा ने परिवादी को मोचन आदेश (रिलीज ऑर्डर) देने की की एवज में छह सौ रुपये की रिश्वत की मांग रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर नगर-प्रथम जयपुर के उप अधीक्षक पुलिस नीरज गुरनानी नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस कांस्टेबल दीपचंद मीणा एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गुलाम साफवान को चार सौ रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।