जयपुर। लघु उद्योग भारती जगतपुरा महिला इकाई की ओर से आयोजित “स्वयं सिद्धा राखी एवं तीज प्रदर्शनी” का दो दिवसीय भव्य आयोजन ” एक स्टॉल एक कुशल बच्चा” के विचार के साथ उत्साह एवं सामाजिक समर्पण के साथ सम्पन्न हुआ। यह मंच महिला उद्यमियों के हुनर,आत्मबल और आत्मनिर्भरता को समर्पित रहा। जिसमें लगभग 55 स्टॉल्स के माध्यम से महिलाओं ने अपने विविध एवं आकर्षक हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई की जगतपुरा की अध्यक्ष वैशाली वशिष्ठ ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस की मुख्य अतिथि जयपुर शहर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर रहीं। जिन्होंने महिलाओं की उद्यमशीलता को सराहते हुए उन्हें आत्मनिर्भर भारत की धुरी बताया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अक्षय पात्र मंदिर समिति के उपाध्यक्ष राधा प्रिया प्रभु और सिद्ध स्वरूप दास की उपस्थिति ने आयोजन को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम की प्रायोजक यूनियन बैंक की ब्रांच मैनेजर ज्योत्सना भी रहीं। वहीं त्रिनिटी की ओर से अलका जी और सुचिता ने बंपर राखी गिफ्ट स्पॉन्सर के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वहीं दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में डीआईसी की मुख्य प्रबंधक शिल्पी पुरोहित उपस्थित रहीं।
इस दौरान लघु उद्योग भारती से प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र खुराना, प्रांत सह-सचिव रितु अग्रवाल, सेंट्रल इकाई संरक्षक अलका , जगतपुरा इकाई संरक्षक नीता बुचरा, अध्यक्ष रमा अग्रवाल सांगानेर इकाई अध्यक्ष पिंकी माहेश्वरी, विद्याधर नगर इकाई अध्यक्ष खुशी अग्रवाल, संरक्षक प्रियंका अग्रवाल एवं सचिव प्रियंका , सेंट्रल इकाई अध्यक्ष भीमराज , पूर्व इकाई अध्यक्ष प्रतिमा सहित कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई की जगतपुरा की सचिव रवीना श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। जिसमें नारी शक्ति का उजास प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया गया। अतिथियों ने प्रदर्शनी का भ्रमण कर महिला उद्यमियों के उत्पादों की प्रशंसा की। जहां प्रदेश महासचिव सुधीर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद , प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह ,प्रान्त कोषाध्यक्ष उदय भुवलका ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
वहीं ताराचंद के ओजस्वी संबोधन ने महिला उद्यमियों के आत्मविश्वास और उत्साह को और अधिक बल प्रदान किया। इसके अलावा प्रदर्शनी में दोनों दिन आगंतुकों की भीड़ रही। सभी स्टॉल्स पर अत्यधिक उत्साहजनक बिक्री हुई। जिससे महिलाओं के परिश्रम को सार्थकता मिली।
इस कार्यक्रम के समापन पर इकाई अध्यक्ष वैशाली वशिष्ठ ने मंच पर उपस्थित अपनी पूरी कार्यकारिणी टीम को अपर्णा पहनाकर उनके योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी प्रायोजकों, एक्जीबिटर्स एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।