श्री रामचंद्र में ठाकुरजी ने खेली फूलों की होली, रचना झांकी में उछाले गए गुलाल घोटे

0
130
Thakurji played Holi with flowers in Shri Ramchandra
Thakurji played Holi with flowers in Shri Ramchandra

जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी में सोमवार को फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ठाकुर जी के साथ फूलों की होली खेलने के लिए मंदिर प्रांगण मे पहुंचे। इस फाग उत्सव में पांच सौ किलों अलग-अलग रंग-बिरंगे फूलों से ठाकुरजी को होली खिलाई गई।शाम 6 बजे से फाग उत्सव की शुरुआत हुई। इस फाग उत्सव में वृंदावन के कारीगरों ने श्रीराम लीला की झांकियों की रचना झांकी सजाई।

इसके अलावा लखनऊ से मेठी का कपड़ा मंडवा कर गुलाबी, पीला, नीला,केसरिया गुलाल से श्री राम सीता की विभिन्न लीलाओं के चित्र बनाए। जिसके पश्चात मंदिर प्रांगण में फूल वर्षा के साथ संध्या आरती का आयोजन किया गया।

फाग उत्सव के दौरान महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि फाग से लेकर होली तक ठाकुरजी को फागुनिया पोशाक धारण करवाई जाएगी। इसके पश्चात मंदिर भक्त समाज के माध्यम से बधाई उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य पद गायन के साथ भक्तों पर गुलाल घोटे उछाले गए । फाग उत्सव के समापन पर भक्तों को ठंडाई और गुजिया का प्रसाद वितरित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here