जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे का सामान खरीदने के लिए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से चोरी के छह दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे का सामान खरीदने के लिए दुपहिया वाहन चुराने वाले रोहिताश निवासी अलवर हाल वाटिका रोड सांगानेर जयपुर और देवेन्द्र नायक निवासी चाकसू जयपुर हाल सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने जयपुर शहर के सांगानेर सदर, प्रताप नगर, मालवीय नगर और सांगानेर से चुराए गए छह दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है।
जिन्हे सीतापुरा रीकों पुलिस के नीचे चोरी की स्कूटी को बेचने के फिराक में घूमते हुए पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी चोरी किए गए दुपहिया वाहनों को दूसरे शहर में जाकर बेचने का प्लान बना कर चुराया है। जिन्हे चुरा कर वह सचिवालय नगर सीतापुरा में स्थित एक खाली प्लाट में छुपा कर रखते थे। आरोपित नशा करने के आदि है और नशा करने लिए वाहन चुराते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।