गीता जयंती पर श्रीमद् भागवत गीता के शाश्वत एवं समकालीन संदेश को लेकर विशेष व्याख्यान शनिवार को

0
533

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में गीता जयंती के अवसर पर श्रीमद् भागवत गीता के शाश्वत एवं समकालीन संदेश के विभिन्न आयामों को लेकर एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह व्याख्यान शनिवार की दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में आयोजित किया जाएगा। दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाअध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद विक्रम सिंह के अनुसार जगतगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रामसेवक दुबे, मानसिक स्वास्थ्य , सद्भाव एंव श्रीमद्भगवद्गीता विषय पर एंव ख्यातिप्राप्त विद्वान एंव विचारक आचार्य दयानंद भार्गव श्रीमद्भगवद्गीता के चार महावाक्य विषय पर अपना विशेष व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विचारक एवं पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे डॉ सी.बी. शर्मा होंगे। इस व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here