केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई: राजस्थान रोडवेज बस से 1.788 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0
276
1.788 kg illegal opium recovered from Rajasthan Roadways bus and one person arrested
1.788 kg illegal opium recovered from Rajasthan Roadways bus and one person arrested

जयपुर/उदयपुर। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान ने देबारी पुलिया पिंडवाड़ा बाईपास उदयपुर -चित्तौड़गढ़ रोड के पास से राजस्थान रोडवेज ब को रोका और 1.788 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया की (सीबीएन) को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर राजस्थान रोडवेज बस से अवैध अफीम ले जा रहा है। इस सूचना के आधार पर सीबीएन उदयपुर के सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और टीम द्वारा संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई तथा बस की पहचान करने के पश्चात सीबीएन टीम द्वारा बस को रोका गया और बस की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान 1.788 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद कर एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला चिकित्सक का आईपेड चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला चिकित्सक का आईपैड चुराने वाले एक वाले एक आरोपित को पकडा है और उसके पास से चुराया गए आईपेड भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एसएमएस अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर आयुषी अग्रवाल का आईपेड चुराने वाले आरोपी मयंक चाचरा निवासी देहरादून (उत्तराखंड) को रेलवे स्टेशन पास से गिरफ्तार किया है और उसके पास से आईपैड बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here