
जयपुर। जगद्गुरु रामभद्राचार्य के सानिध्य में 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ का भव्य आयोजन 8 से 16 जनवरी तक सीकर रोड स्थित नींदड आवासीय योजना की भूमि पर किया जाएगा। कार्यालय का शुभारंभ 3 दिसम्बर को किया जाएगा। 9 दिवसीय इस महायज्ञ में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल होंगे। 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु जयपुर पहुंचेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की ओर से मुरलीपुरा बिड़ स्कूल के सामने, एनवी बिल्डर्स, सीकर रोड पर कार्यालय बनाया गया है। कार्यालय का शुभारंभ बुधवार शाम 4 बजे संत-महंतों की उपस्थिति में होगा। इस दौरान आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ से पूर्व एक दिन विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी।
कलश यात्रा 7 जनवरी दोपहर 2 बजे अल्का सिनेमा से प्रारंभ होकर यज्ञ स्थल पहुंचेगी। वहीं जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। महायज्ञ में 10 विशेष प्रकार के यज्ञ कुंड स्थापित किए जाएंगे। इस कुंडों की संरचना वेदों और शास्त्रों में वर्णित विधियों के अनुसार की जाएगी। यज्ञशाला के केंद्र में प्रधान कुंड स्थित होगा। इसके चारों ओर 9 आकृतियों के विशेष कुंड बनाए जाएंगे।



















