जयपुर। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति की ओर से श्री खोले के हनुमान जी मंदिर में पांच दिवसीय दीपोत्सव के अंतर्गत शाम को श्री धन्वन्तरी जी की पूजा-अर्चना की गई। धनतेरस पर तिल्ली के तेल से 101 दीप जलाए गए। सभी मंदिरों में पूजा की गई। हनुमान जी से सभी को स्वस्थ रखने की प्रार्थना की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि 19 अक्टूबर को रूप चतुर्दशी को श्री हनुमान जी का तेल से अभिषेक कर सिन्दूर का चोला चढ़ाया जाएगा। चांदी की पोशाक धारण कराई जाएगी। रात्रि 12 बजे महाआरती के साथ बाजरे के चूरमा सहित छप्पन व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। 20 अक्टूबर को मिट्टी के 5100 के दीयों से पूरे मंदिर की सजावट की जाएगी। 21 अक्टूबर को स्नेह मिलन कार्यक्रम होगा। 22 अक्टूबर को शाम 7 बजे गोवर्धन जी की पूजा की जाएगी।