जयपुर। श्री राम मंदिर प्रन्यास, श्री सनातन धर्म सभा की ओर से विशाल दशहरा महोत्सव आदर्श नगर के दशहरा मैदान में गुरुवार को आयोजित किया गया। रावण का विशालकाय पुतला 105 फीट का और कुंभकरण का पुतला 90 फीट का बनाया गया था। संयोजक राजीव मनचंदा ने बताया कि रावण दहन से पूर्व आतिशबाजी का विशेष आयोजन किया गया था ।रंगीन आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया ,आतिशबाजी में नियाग्रा फाल जैसा नजारा दिखाई पड़ रहा था,आतिशबाजी के रंगीन झरने बह रहे थे , जैसे सावन भादो में आसमान से पानी की बूंदे बरसती हैं। वैसे आतिशबाजी की छोटी-छोटी बूंदें आसमान से बरस रहीं थीं ।
आकाश में स्टार वार जैसा नजारा लोगों को रोमांचित कर रहा था । जैसे ही आसमान से चमकीली अशरफिया बरसी लोग आनंदित हो उठे । जमीन से सुनहरी अनार छूटने पर युवा शोर मचाने लगे ।धूमकेतु जैसा नजारा दिखाई पड़ा तो हजारों मोबाइल उसे कैद करने के लिए लालायित हो उठे ।ऑक्टोपस की आकृति रंगीनियां बिखेर रहीं थीं । लंबे-लंबे कई बांसों पर घूमती रंगीन चकरियां आकर्षण का केंद्र थीं । शोरगरों ने जब जमीन से लाल, हरी ,नीली, पीली हवाइयां छोड़ी तो आसमान रंगीन हो उठा।
रंगीन सितारों का समूह दिखाई दे रहा था। भगवान राम के स्वरूप ने जब रावण की नाभि में अग्नि बाण छोड़ा तब अग्नि की चिंगारी उठी और रावण दहन आरंभ हो गया । दहन के समय रावण की आंखों से शोले और मुंह से आग के गोले निकल रहे थे ।रावण की नाभि और सर पर अग्नि चक्र घूमे रहा था । रावण की तलवार और ढाल से सुनहरी चिंगारियां फूट रहीं थीं लाखों लोग इस रावण दहन के साक्षी बने।
दोपहर 3:00 बजे राम मंदिर से शोभायात्रा आरंभ हुई। इसमें लवाजमे के साथ भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप विराजमान थे ।शोभायात्रा राम मंदिर से पंचवटी सर्किल, राजा पार्क चौराहा, ध्रुव मार्ग, लक्ष्मी नारायण मंदिर, कृष्ण प्रणामी मंदिर, कृष्ण मंदिर, 20 दुकान ,स्वामी नंदराम मंदिर, स्वामी गंगा दास मंदिर, बर्फ खाना , मामा की होटल ,पुलिया नंबर 1 से होती दशहरा मैदान पहुंची।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष हरचरण लेकर और सचिव अनिल खुराना ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद मंजू शर्मा थीं।अध्यक्षता महात्मा गांधी अस्पताल के डॉ सुधीर सचदेव ने की।
विशिष्ट अतिथि रफीक खान थे ।विशेष आमंत्रित में अशोक परनामी , सरदार अजय पाल सिंह, रवि नैय्यर रहे। क्षेत्रीय पार्षद स्वाति परनामी, रितु मोतियानी ,नीरज अग्रवाल भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
विनोद पारवानी, योगेश बंसल आमंत्रित अतिथि थे।बच्चों के लिए झूले और खाने पीने की स्टॉल्स थीं। तुलसी संगतानी ने बताया कि रावण दहन के उपरांत भगवान राम का राजतिलक श्री राम मंदिर में हुआ।समिति के रवि सचदेवा,संजय आहूजा लक्ष्मण मलिक ,संजीव धवन ,अश्वनी बेरी,जितेंद्र चड्ढा , हाकिम गेरा ने व्यवस्थाएं संभाली।




















