हिंदू परंपरा से हुआ 108 बच्चों का जनेऊ संस्कार

0
224

जयपुर। राजापार्क स्थित श्री अमर लाल साहिब मंदिर में रविवार को सिंधी समुदाय के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव चेटीचंड के अंतर्गत चेटीचंड पखवाड़ा में आयोजित सामूहिक जनेऊ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत जीतू महाराज सानिध्य में हिन्दू पद्धति से पूर्ण विधि विधान से 108 बच्चों को जनेऊ धारण करवाई गई । इस अवसर पर पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान के पूज्य संत मोनू राम महाराज ने सभी 108 जनेऊ धारक बच्चों को पखर प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया।

संतो ने सभी 108 जनेऊ धारक बच्चों को एवं माता पिता को जनेऊ संस्कार के बारे में शिक्षा देते हुए कहा कि हिंदू धर्म में कुल16 संस्कारों होते है जनेऊ संस्कार 10 वे संस्कार में आता है। अमर लाल साहिब मंडल के अध्यक्ष शंकर लाल ने संतो को पखर पहनाकर आशीर्वाद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here