108 पार्थिव महामृत्युंजय रुद्राभिषेक पार्थिव शिवलिंग पूजा

0
333
108 Parthiv Mahamrityunjaya Rudrabhishek Parthiv Shivlinga Puja
108 Parthiv Mahamrityunjaya Rudrabhishek Parthiv Shivlinga Puja

जयपुर। मानसरोवर के अग्रसेन समुदायिक भवन सेक्टर 50 शिप्रा पथ पर 108 पार्थिव महामृत्युंजय रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया । मुख्य आचार्य गणेश दास महाराज शास्त्री अयोध्या धाम के सानिध्य मे आयोजित किया गया । पीठाधीश्वर संकट मोचन धाम के आचार्य दिनेश कुमार शास्त्री ने बताया कि मिट्टी से निर्मित 108 पार्थिव शिवलिंग का 108 यजमानो ने भगवान की पूजा अर्चना की ।

सर्वप्रथम गणेश जी महाराज का आह्वान कर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया घी दूध दही शहद और पंचामृत से अभिषेक किया नाना प्रकार के फलों के रसों से पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया इस अवसर पर 108 विद्वान पंडितों के द्वारा मंडल पूजन कर भगवान की महाआरती का आयोजन हुआ । यज्ञ मंडप में परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने देश में सुख समृद्धि की कामना की भगवान के महाभोग का प्रसाद का भोग लगाकर भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here