10 वीं अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मनोविज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ

0
42
10th International Health Psychology Conference opens
10th International Health Psychology Conference opens

जयपुर। भारतीय स्वास्थ्य मनोविज्ञान अकादमी के द्वारा दसवीं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हो रहा है। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर अल्पना कटेजा, गेस्ट ऑफ़ ऑनर्स सारी एच नायबेर्ग (स्वीडन),कॉन्फ्रेंस चेयरमैन प्रोफेसर आनंद कुमार,ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. क्रांति के. श्रीवास्तव, कांफ्रेंस डायरेक्टर, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय प्रोफेसर प्रेरणा पुरी, संयोजक डॉ. चंद्रानी सेन और सह-संयोजक डॉ. ज्योति के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

सारी नायबेर्ग हेल्थ एंबेसडर ने बताया की एक लाख बच्चों को बेहतरीन स्वास्थ्य हासिल करने में मदद करने के लिए मिशन की शुरुआत की हैं। प्रोफेसर कटेजा ने बताया कि आज के समय में अच्छा स्वास्थ्य और समग्र कल्याण न केवल शारीरिक क्षमता का प्रतीक हैं बल्कि सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य का आधार भी है। प्रोफेसर प्रेरणा पुरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज से 500 से अधिक पंजीकरण दर्ज किए गए हैं ।

इसके साथ ही 25 राज्य व 7 देश से आए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों,शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया है| तीन दिवसीय सम्मेलन में स्वास्थ्य मनोविज्ञान, मानसिक कल्याण,शोध पद्धतियों, मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेपों और वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों पर अनेक तकनीकी सत्र, पोस्ट प्रस्तुतियां, विशेषज्ञ व्याख्यान शामिल किए गए हैं।

प्रोफेसर आनंद ने अपने उद्बोधन मैं बताया कि भारतीय स्वास्थ्य मनोविज्ञान अकादमी ने वर्ष 2015 से 2025 तक अपनी दस वर्ष की उल्लेखनीय यात्रा को पूरा करते हुए स्वास्थ्य मनोविज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विशेषज्ञों ने कहा कि आधुनिक समय में स्वास्थ्य मनोविज्ञान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होती जा रही है और ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंच ज्ञान एवं नवाचार के साझा आदान प्रदान के लिए अत्यंत आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here