आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में निशुल्क 11 हजार तुलसी के पौधे का होगा वितरण

0
183
Navratri was lifted on the tenth day
Navratri was lifted on the tenth day

जयपुर। प्रदेश और राजधानी को हरा भरा बनाने की सरकार की मुहिम में स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मंदिर भी शामिल हो गए हैं। इसी कड़ी में आराध्य देव गोविंद देव जी अपने भक्तों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी मंदिर में बुधवार को सभी गोविंद भक्तों को ” एक पेड़ देश के नाम ” पर्यावरण महोत्सव के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धर्म लाभ प्राप्त करने का संकल्प कराया जाएगा। तुलसा माता का पूजन कर परिक्रमा की जाएगी।

मंदिर आने वाले दर्शनार्थी भी तुलसा जी की परिक्रमा कर सकेंगे। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर जी पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत 11000 पौधों का पौधरोपण करेंगे। ये पौधे कोटा सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में लगाए जाएंगे। करीब एक दर्जन किस्म के यह पौधे 3 से 4 फीट ऊंचाई के हैं।। इसी श्रृंखला में 7 अगस्त को धूप झांकी में महंत अंजन कुमार गोस्वामी सावन माह में तुलसी जी के 1100 पौधों का निशुल्क वितरण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here