पंचधातु से निर्मित 1100 किलो का भव्य राम धनुष और 1600 किलो की हनुमान गदा अयोध्या के लिए रवाना

0
350

जयपुर। श्रीजी सनातन सेवा संस्थान, शिवगंज (सिरोही, राजस्थान) के नेतृत्व में आचार्य दीदी डॉ. सरस्वती देवकृष्ण गौड़ द्वारा पंचधातु से निर्मित 1100 किलो का भव्य राम धनुष और 1600 किलो की हनुमान गदा श्रीराम मंदिर, अयोध्या में अर्पण करने के उद्देश्य से एक भव्य यात्रा का शुभारंभ हो गया है। यह यात्रा 16 जून को अयोध्या पहुंचेगी।

रामभक्तों की आस्था का प्रतीक

श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद शिवगंज के राम भक्तों ने अनूठी भेंट चढ़ाने का निर्णय लिया। इस क्रम में 1600 किलो वजन की हनुमान गदा और 1100 किलो वजनी राम धनुष भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित किए जाएंगे। इन दोनों वस्तुओं का निर्माण सुमेरपुर में दो दर्जन से अधिक श्रमिकों की मेहनत से हुआ है।

यात्रा के मार्गदर्शक और स्वागत समारोह

यात्रा का शुभारंभ श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय करेंगे और विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री राजाराम का पूर्ण सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।

पांच पड़ाव की यात्रा

शिवगंज से रवाना होकर यह यात्रा पाली, सोजत, कानोता, आगरा और लखनऊ होते हुए 16 जून को अयोध्या पहुंचेगी। हर पड़ाव पर स्वागत और पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। 17 जून को राम धनुष और हनुमान गदा का राममंदिर में अर्पण और पूजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here