हिस्ट्रीशीटर सहित 12 गिरफ्तार : जेल के बाहर जमावड़ा कर फैला रहे थे दहशत

0
204
12 arrested including a history sheeter
12 arrested including a history sheeter

जयपुर। झुंझुनूं जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने जिला कारागृह के बाहर जमावड़ा कर आम जन में दहशत फैला रहे गुढ़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर विकास उर्फ फौजी सहित 12 जनों को गिरफ्तार किया है। जेल में बंद इनके दो साथियों की शुक्रवार को जमानत हुई थी, सभी आरोपी स्कॉर्पियो, कैंपर गाड़ी आदि गाड़ियां लेकर उन्हें लेने गये थे। पुलिस ने मौके से ग्रुप 5172 लिखे सात वाहन जब्त किये है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर विकास उर्फ फौजी इस गिरोह का लीडर है।

उपमहानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को एसएचओ कोतवाली हरजिंद्र सिंह को सूचना मिली कि गुढ़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर विकास फौजी और उसके साथियों ने जिला कारागृह के सामने जमा है। जमीनी प्रकरण में जेल में बंद इनके दो साथी विनोद चौधरी और धर्मेंद्र जाखड़ जमानत मिलने पर आज जेल से रिहा होंगे, जिन्हें लेने इन्होंने जेल के बाहर जमावड़ा कर रखा है।

सूचना पर एसएचओ सिंह तुरन्त टीम को लेकर जेल के बाहर पहुंचे। जेल के सामने रोड के दोनों तरफ ग्रुप 5172 के स्टीकर लगी स्कॉर्पियो, कैंपर आदि गाड़ियां खड़ी थी। कुछ लोग गाड़ियों के पास व सड़क पर ऊंची ऊंची आवाज में हो हल्ला कर रहे थे तथा आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर भय पैदा कर रहे थे। किसी संज्ञेय अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास उर्फ फौजी सहित 12 आरोपियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।

मौके से पुलिस ने गुढ़ागौड़जी निवासी विकास उर्फ फौजी पुत्र शीशराम जाट (30), मोहित जाट पुत्र सुभाष (22), सुनील जाट पुत्र रामप्रताप (20), राजेंद्र जाट पुत्र भारमल (30), प्रदीप सिंह पुत्र प्रकाश चंद जाट (25), विकास जाट पुत्र शिवकरण (26), अमित जाट पुत्र सुधीर (24), निर्मल जाट पुत्र मनोज कुमार (28), महेंद्र जाट पुत्र शिशुपाल सिंह (28), अजय कुमार जाट पुत्र रामप्रताप सिंह (24), सूरज जाट पुत्र प्रकाश (21) एवं पंकज जाट पुत्र बाबूलाल (25) को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here